Bollywood

Roopa Ganguly Struggle: जब ‘महाभारत’ की ‘द्रौपदी’ को फेमस होने की चुकानी पड़ी थी कीमत, 3 बार की थी आत्महत्या कोशिश!…

Roopa Ganguly Suicide Attempts: महाभारत (Mahabharat) की ‘द्रौपदी’ यानि रूपा गांगुली को भला कौन भूल सकता है. रूपा गांगुली (Roopa Ganguli) को महाभारत से घर घर में द्रौपदी के नाम से पहचानी जाने लगी थी. इसकी वजह से उन्हें अपनी पर्सनल लाइफ को दाव पर भी लगाना पडा था. रूपा को द्रौपदी बनकर जितना संघर्ष करते महाभारत में दिखाया था, उससे कहीं ज्यादा उन्होंने अपने निजी जीवन में भी किया था. वह अपनी जिंदगी में आने वाले तूफान से रूपा इतनी परेशान हो गई थी कि उन्होंने 3 बार अपनी जान तक लेने की भी कोशिश की थी. क्या हुआ था उनके साथ आइये बताते है… (Bollywood Kisse)

 

Roopa Ganguli
Roopa Ganguli

Roopa Ganguli को महाभारत ने दिलाई अपार सफलता

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1985 में अनिल कपूर के साथ की थी. 1986 में उन्होंने एक बंगाली फिल्म में काम किया. इसके बाद रूपा गांगुली ने 1988 में बीआर चोपड़ा (B.R. Chopra) के शो ‘महाभारत’ (Mahabharat) में द्रौपदी (Draupdi) की भूमिका निभाई थी. इस शो के बाद से रूपा गांगुली हिंदुस्तान के घर घर में द्रौपदी के नाम से पहचानी जाने लगी थी.

महाभारत के बाद रूपा हिंदुस्तान का एक जानी मानी सेलिब्रिटी बन गई थी. इसके बाद उन्होंने कई फ़िल्मों में काम किया. हालांकि द्रौपदी का किरदार निभाकर  घर घर में फेमस होना रूपा गांगुली (Rupa Ganguli) के लिए बहुत मुश्किलों भरा साबित हुआ.

जब Roopa Ganguli के निजी जीवन में मचा बवाल

जब अभिनेत्री अपने करियर के पीक पर थी तब उन्होंने 1992 में इंजीनियर ध्रुबो (Dhrubo Mukharji) से शादी कर ली थी. रूपा (Rupa Ganguli) का फ़िल्मों में काम करना उनके पति को पसंद नही था. उनके पति उनकी लोकप्रियता से इनसिक्योर होने लगे. जिसकी वजह से दोनों के बीच आये दिन झगड़े होने लगे थे.

उन्होंने अपनी शादी बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया. उन्होंने बताया कि ”मैंने कभी भी ऐसा कोई निमंत्रण स्वीकार नहीं किया, जो केवल मेरे नाम से आया हो. मैंने सुबह 9 बजे से पहले और रात 10 बजे के बाद कभी कोई कॉल नहीं उठाई. जैसे ही मेरी शूटिंग ख़त्म होती थी, मैं अपना मेकअप हटाए बिना ही घर चली जाती थी.”

Roopa Ganguli  ने इसलिए छोड़ दिया अपना करियर

रूपा (Roopa Ganguli) की प्रोफेशनल लाइफ की वजह से पर्सनल लाइफ काफी डिस्टर्ब होने लगी. उन्होंने अपनी शादी बचाने के लिए अपने करियर को भी दाव पर लगा दिया था. वह फ़िल्मों की दुनिया से दूर कोलकाता चली गई. एक इंटरव्यू में रूपा ने बताया कि “कोलकाता जाकर मैं एक घरेलू गृहिणी बन गई. मैं घर में झाड़ू पोछा, बर्तन साफ किया करती थी.कोलकाता आकर रूपा गांगुली (Roopa Ganguli) पूरी तरह से अपने पति पर आर्थिक रूप से निर्भर हो गई थी.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Roopa Ganguly fan (@rupa_gangulyfan)

 

रूपा गांगुली ने 3 बार की आत्महत्या की कोशिश

अब उनके पति (Dhrubo Mukharji) ने रूपा को दैनिक खर्चों के लिए भी पैसे देने से इनकार कर दिया. निराश और तंग होकर रूपा ने अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला किया. वह बताती हैं, ”मैंने एक बार नहीं बल्कि तीन बार आत्महत्या का प्रयास किया. एक बार बेटे के जन्म से पहले और दो बार बेटे के जन्म के बाद.” पहली बार, मैंने नींद की गोलियां अधिक मात्रा में खा लीं थी. मैंने खुद को मारने की पूरी कोशिश की थी, लेकिन मुझे लगता है कि भगवान चाहते थे कि मैं अभी और परेशानी सहूं.”

जब पूरी तरह से टूट गई थीं अभिनेत्री

अभिनेत्री ने कहा कि ”मैंने घर पर कभी भी सेलिब्रिटी की तरह व्यवहार नहीं किया. मैंने कितनी भी कोशिश की मैं असफल रही. मैं एक ऐसे पेशे में हूं जो ग्लैमरस दिखता है, लेकिन क्या यह मेरी गलती है? मैं ऐसा क्या कर सकती थी कि मैं रूपा गांगुली नहीं रहूं. मैं पूरी तरह से टूट गई थी. मैंने अपना आत्मविश्वास पूरी तरह खो दिया था. पैसों की तंगी के कारण, मैं एक बार नहीं, बल्कि चार बार अपने काम पर वापस लौटीं.”

 जब Roopa Ganguli ने लिया तलाक का फैसला

रूपा गांगुली ने बताया कि हर बार वह काम करके पैसे इक्कठे करती. जब उन्हें लगता कि वह अपने द्वारा कमाए गए पैसों से कुछ समय तक अपना गुजारा कर सकती है, तो फिर से पति के पास लौटकर खुद को एक गृहिणी बनने तक ही सीमित कर लेती. हालाँकि, फिर भी उनके पति नहीं बदले. उन्होंने बताया कि 2002 के आसपास, “मैं तनाव को संभाल नहीं पा रही थी.

एक दिन मैंने तलाक लेने का फैसला कर लिया था. मैं तलाक के कागज़ात लाती, फाड़ देती, फिर लाती, फिर फाड़ देती. मैं तलाक मांगती थी और वो माफ़ी मांगता था. हम पैच-अप कर लेते थे, क्योंकि मुझे लगता था कि हर अंधेरी सुरंग के अंत में रोशनी होती है.”

11 साल छोटे सिंगर से प्यार करने लगी थी रूपा गांगुली

अपनी परेशानी से जूझ रही रूपा को उस वक्त किसी सहारे की जरुरत थी. दिब्येंदु ग्रुप में संगीत सीखने के लिए ध्रुबो के घर जाते थे. उस ग्रुप में रूपा और उनके चचेरे भाई भी संगीत सीखते थे. आपको बता दे कि रूपा एक प्लेबैक सिंगर भी है. अपनी जिन्दगी से थक चुकी रूपा को सिंगर दिब्येंदु (Dibyendu Mukharjee) से प्यार हो गया था.

हालांकि, दिब्येंदु रूपा से 11 साल छोटे थे. आखिरकार 2009 में रूपा अपने पति से तलाक लेकर अलग हो गई. वह अपने से 11 साल छोटे दिब्येंदु के साथ मुंबई में शिफ्ट हो गई, और लिव इन में रहने लगी. करीब 5 साल लिव इन में रहने के बाद वह दिब्येंदु से भी अलग हो गई.

रूपा ने अपने बेटे और संपत्ति के लिए नही की पति से लड़ाई

रूपा (Rupa Ganguli) ने बताया कि मैने कभी स्वार्थी बनकर अपने बेटे (Aakash) को उसके पिता से अलग नहीं किया. इसीलिए मैंने ‘आकाश’ (Son of Rupa Ganguli) की कस्टडी को लेकर कभी भी ध्रुबो (Dhrubo Mukharjee) से लड़ाई नहीं की.

मैंने आकाश को यह बात समझा दी थी. उन्होंने देखा है कि मैं किस दौर से गुज़र रही थी.” ”मैंने कभी ध्रुबो से गुजारा भत्ता की मांग नहीं की. वह कहती हैं, ”मेरे लिए प्रार्थना करो, मुझे जीवन में खुशियां चाहिए.” अपने पति और बेटे को छोड़कर मुंबई आना और फिर से सब कुछ शुरू करना बहुत कठिन निर्णय था.” रूपा गांगुली ने एक बार फिर से अपने जीवन की शुरुआत की.

यह भी पढ़े:- Mithun Chakraborty Story: जब काले रंग के वजह से मिथुन के साथ काम नहीं करना चाहती थीं एक्ट्रेस, फिर ज़ीनत अमान आई और उनकी किस्मत….

Chandani Chaurasia

Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *