Sunil Dutt Nargis Kissa: आखिर क्यों नरगिस नहीं पहनती थीं सुनील दत्त की दी हुई साड़ियां, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप…
Sunil Dutt And Nargis Untold Story: बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood Industry) की लव स्टोरीज अक्सर चर्चाओं में बनी रहती है और इन्हीं में लव स्टोरी में से एक काफी पूरानी लव स्टोरी है बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुनील दत्त (Sunil Dutt) और अभिनेत्री नरगिस (Nargis) की जी हां, इन दोनों की प्रेम कहनी आज भी मिसाल है. आज भी लोग इनकी जोड़ी की मिसाल देते हैं. आज भी लोगों को उनके प्यार के किस्से काफी प्यारे लगते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं की एक्ट्रेस नरगिस ने कभी भी सुनील दत्त की दी हुई साड़ी पहनी नहीं थीं. चलिए जानते इस लव स्टोरी से जुड़े दिलचस्प किस्से…
हिन्दी सिनेमा (Hindi Cinema) के मशहूर अभिनेता सुनील दत्त ने साल 1955 में आई रोमांटिक फिल्म ‘रेलवे प्लेटफॉर्म’ (Railway Platform) से अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की थी और इसखे ठीक 2 साल बाद यानी साल 1957 में आई फिल्म ‘मदर इंडिया’ (Mother India) में उन्होंने बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस नरगिस के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आए थे. उस वक्त एक्ट्रेस नरगिस अपने फिल्मी करियर के पीक पर थीं, वहीं बॉलीवुड के सुपरस्टार संजय दत्त (Sanjay Dutt) के पिता यानी हिन्दी सिनेमा के दिवंगत अभिनेता सुनील दत्त अपने करियर की शुरूआत ही किया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दोनों की पहली मुलाकात साल 1957 में आई फिल्म ‘मदर इंडिया’ के सेट पर हुई थी और फिल्म के सेट से ही दोनों को प्यार परवान चढ़ने लगा था. खबरों की माने तो दोनों ने एक दूसरे को करीब एक साल तक डेट किया और इसके बाद समय व्यर्थ किए बिना सुनील दत्त ने नरगिस को सीधे-सीधे शादी के लिए प्रपोज कर दिया और साल 1958 में कपल ने शादी के पवित्र बंधन में बंध गए थें. लेकिन उनकी शादी से जुड़ा एक किस्सा ऐसा किस्सा जो बहुत कम लोगों को पता होगा. जी हां, दरअसल, एक्ट्रेस नरगिस अपने पति यानी सुनील दत्त की दी हुई एक भी साड़ी नहीं पहनती थीं. आखिर क्या थी इसके पिछे की वजह..
Nargis बॉलीवुड डेब्यू
View this post on Instagram
बॉलीवुड सिनेमा की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री नरगिस आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. नरगिस ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत महज 6 साल के उम्र में की थी. साल 1935 में आई फिल्म ‘तलाश-ए-हक’ (Talashe Haq) फिल्मी दुनिया में कदम रख दिया था. इसके बाद उन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक यादगार फिल्में और गानों में नजर आईं. आज भी लोगों के दिलों में उनका नाम और उनकी एक्टिंग छाई है.
नरगिस साड़ी चूमकर अलमारी में क्यों रखती थीं.
बॉलीवुड अभिनेत्री नरगिस अब भले ही वो हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यादगार फिल्में हमेशा हमारे बीच रहेंगे. अभिनेत्री नरगिस अपनी खुबसुरती के साथ-साथ उनकी एक्टिंग और कई किस्से आज भी लोगों के बीच मौजूद हैं और उन्हीं में से एक है जो आज हम आपको बताने वाले हैं. दरअसल, सुनिल दत्त जब भी अपनी पत्नी नरगिस को साड़ी दिया करते थे तब वो उन साड़ी को पहनती नहीं थी, बल्कि उन्हें चूमकर रख देती थीं. सुनिल दत्त को अपनी वाइफ नरगिस का ये अंदाज काफी पंसद आता था.
वो अपनी वाइफ को यू सजता सवारता देखकर काफी खुश होते थें. सुनील दत्त अपनी वाइफ के लिए कई साड़ियां खरीद कर लाते थे, लेकिन नरगिस कभी भी सुनील दत्त की साड़ियों को पहनती नहीं थी. ऐसे में एक बार जब सुनील दत्त इस बारे में अपनी वाइफ नरगित से पूछा तो उन्होंने ऐसी बात कहीं जिसे सुनकर दत्त जोर से हंसने लगे. दरअसल, नरगिस ने जवाब देते हुए कहा की आप जो भी साड़ियां खरीद कर लाते हैं वो मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं आती है. इसलिए उन्हें में चूमकर अलमारी में रख देती हूं, क्योंकि वो अपने मुझे प्यार से तोहफे में देते हैं.
नरगिस डेथ डेट
बता दें, बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस ने सुनील दत्त से शादी के बाद 3 बच्चे को जन्म दीं, बेटा संजय दत्त (Sanjay Dutt) और बेटी प्रिया दत्त (Priya Dutt) और नम्रता दत्त (Namrata Dutt), शादी के बाद सुनील दत्त और नरगिस अपने बच्चों के साथ काफी खुशहाल जिंदगी जी रहे थे, लेकिन उनके जिंदगी में एक ऐसा वक्त आया, जिसने पुरे परिवार को हैरान कर दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी के करीब 23 साल बाद अभिनेत्री को पैन्क्रियाटिक कैंसर की शिकार हो गई थीं. उनका काफी लंबे समय तक इलाज भी चला, लेकिन लंबे समय तक इलाज के बाद भी 3 मई साल 1981 को एक्ट्रेस ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.