Vijay Antony First Emotional Post: 16 साल की बेटी Meera की मौत के बाद ‘विजय एंटनी’ का छलका दर्द, कहा- “वो मुझसे अब भी बात करती है…”
Vijay Antony Statement After Meera Demise: साउथ एक्टर विजय एंटनी (Vijay Antony) इन दिनों बहुत ही बुरे दौर से गुजर रहे हैं. 19 सितंबर को एक्टर विजय की बेटी मीरा (Meera Vijay Antony) ने सुसाइड कर दुनिया को अलविदा कह दिया है. महज 16 साल की उम्र में मीरा का ये कदम लोगों का आज भी झकझोर रहा है. वहीं बेटी के चले जाने के बाद विजय एंटनी ने खुलकर बात की है. एक्टर ने गुरुवार को एक बेहद इमोशनल पोस्ट (Vijay Antony Emotional Post) शेयर कर अपना दर्द बयां किया है.
पहली बार बेटी को खोने के बाद Vijay Antony ने शेयर किया अपना दर्द
साउथ एक्टर विजय एंटनी की बेटी मीरा ने महज 16 साल की उम्र में 19 सितंबर को सुसाइड कर अपनी जान गवा दी. मीरा ने महल 17 साल की उम्र में आखिर इतना बड़ा कदम क्यों उठाया, इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है. वहीं मीरा के पिता विजय एंटनी अपनी बेटी की मौत के सदमें में हैं. उन्होंने बेटी के जाने के बाद पहली बार खुलकर बात की है. एक्टर विजय एंटनी ने 21 सितंबर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बेटी मीरा को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है. विजय एंटनी ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा और अपनी बेटी मीरा को खोने का गम जताया. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी के मौत पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- “तुम हमारा हिस्सा हो, तुम्हारे पास मजबूत दिल है और हम उसका दर्द समझ सकते हैं, लव यू ऑलवेज.”
Vijay Antony ने बेटी के लिए लिखा इमोशनल भरा पोस्ट
— vijayantony (@vijayantony) September 21, 2023
अभिनेता विजय एंटनी ने इस पोस्ट के जरिए आगे लिखा- “मेरे प्यारे लोगों, मेरी बेटी मीरा एक प्यारी और बहादुर लड़की है. वो अब एक बेहतर और शांत जगह पर है, जहां जाति, पंथ, पैसा, जलन, दर्द, गरीबी और दुश्मनी जैसी कोई चीज नहीं है. वो अभी भी मुझसे बात कर रही है. मैं उसके साथ मर गया हूं. मैंने अब उसके लिए वक्त बिताना शुरू कर दिया है. मैं अब उसकी तरफ से अच्छे काम करुंगा और वो उन्हें शुरू करेगी.”
डिप्रेशन में थीं Vijay Antony की बेटी मीरा..
बता दें, विजय की बेटी मीरा का सुसाइड करना पूरे साउथ इंडस्ट्री के लिए एक शॉकिंग खबर थी. विजय एंटनी की बेटी मीरा ने महज 16 साल की उम्र में अपने ही घर में फांसी लगाकर जान दे दी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मीरा लंबे वक्त से डिप्रेशन का शिकार थीं. मीरा का इलाज चल रहा था. वहीं विजय एंटनी की बेटी मीरा अपने स्कूल की बेस्ट परफॉर्मर थीं. वो चेन्नई के सेक्रेड हार्ट मैट्रिकुलेशन स्कूल में कल्चरल सेकेरेट्री की हेड थीं. वह अभिनेता विजय एंटनी की बड़ी बेटी थीं. और उनकी छोटी बेटी की नाम लारा विजय एंटनी है.
यह भी पढ़ें:- Jaane Jaan Movie Review: जयदीप अहलावत की जबरदस्त एक्टिंग पर टिकी करीना-विजय वर्मा की फिल्म, पढ़ें ‘जाने जान’ रिव्यू…