Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 1: बॉक्स ऑफिस पर ‘कल्कि 2898 एडी’ हुआ रिलीज, 100 करोड़ का आकड़ा पार ओपनिंग डे पर?
Kalki 2898 AD Box Office 1 Day Collection: प्रभास (Prabhas) कमल हासन (Kamal Haasan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जैसे मल्टीस्टारर फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’आज यानी 27 जून, 2024 को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है. वहीं रिलीज होते ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खुब धमाल मचा रही है. दर्शकों की ओर से फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. प्रभास की इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है. ‘कल्कि 2898 एडी’ को देखकर ऑडियंस सोशल मीडिया के जरिए जबरदस्त तारीफ कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘कल्कि 2898 एडी’ओपनिंग डे पर बंपर कलेक्शन करने वाली है. प्रभास की ये बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई करने वाली है. चलिए जानते हैं ‘कल्कि 2898 एडी’ की फस्ट डे कलेक्शन की रिकॉर्ड…
बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, प्रभास, दीपिका पादुकोण की मोस्ट-अवेटेड फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ आज बॉक्स ऑफिस पर हैट्रिक लगाने के लिए रीलिज हो चुकी है. हाल ही में, फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ की ट्रेलर वीडियो सामने आई थी. जिसे देखकर फैंस की एक्साइटमेंट लेवल सर चढ़कर बोल रही थीं. फैंस इस फिल्म के लिए काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थें. वहीं अब मेकर्स ने फिल्म को सिनेमाहॉल में रिलीज कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स मुताबिक, पहले दिन में फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ की बंपर ओपनिंग करने की उम्मीद बताई जा रही है. वहीं फिल्म की स्टोरी से लेकर स्टार-कास्ट की एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. नाग अश्विन (Nag Ashwin) के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचा रही है. चलिए जनते हैं, फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ के पहले दिन की कलेक्शन के बारे में…
Kalki 2898 AD ओपेनिंग डे कलेक्शन
अमिताभ बच्चन, प्रभास, कमल हासन और दीपिका पादुकोण की मोस्ट-अवेटेड फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ आज यानी 27 जून, 2024 को मेकर्स ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज कर दिया है. फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ को देखकर फैंस की एक्साइटमेंट डबल होती नजर आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ ने पहले दिन में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कलेक्शन करने वाली है. वहीं इस फिल्म को लेकर ऑडियंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने के लिए मिल रही है. बता दें, इस फिल्म के प्रति ऑडियंस का रिस्पॉन्स को देखकर ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि, बॉक्स ऑफिस पर प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’ ब्लॉकबस्टर साबित होने वाली है. ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘कल्कि 2898 एडी’ के हिंदी वर्जन ने एडवांस बुकिंग में काफी अच्छा कलेक्शन किया है.
View this post on Instagram
खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि फिल्म के लिए नेशनल चेंस में लगभग 1.25 लाख से भी ज्यादा टिकट एडवांस बुकिंग में बुक हुए हैं. sacnilk के अनुसार, ओपनिंग डे पर ‘कल्कि 2898 एडी’ वर्ल्डवाइड लगभग 200 करोड़ की कमाई कर सकती है. वहीं भारत में ‘कल्कि 2898 एडी’ को 120-140 करोड़ की ओपनिंग की आंकड़े बताई जा रही है. इसके अलावा आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) और तेलंगाना (Telangana) जैसे तेलुगू स्टेट्स में क्लिक की कमाई 90-100 करोड़ हो सकती है. sacnilk के मुताबिक, ये फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर मॉर्निंग शो से 53 करोड़ के आसपास कर चुकी है. लेकिन ये ओपनिंग डे के फाइनल आंकड़े नहीं हैं. अगर ये फिल्म इतनी कलेक्शन करने में कामयाब होती है तो ये इंडिया की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन जाएगी.
फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ की बजट
फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ को साउथ के मशहूर फिल्म डायरेक्टर नाग अश्विन (Nag Ashwin) डायरेक्ट किया है. प्रभास और अमिताभ बच्चन की ये फिल्म भी 600 करोड़ की बजट में बनकर तैयार हुई हैं. एक्शन से भरपूर प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ को देखकर ऑडियंस की एक्साइटमेंट लेवल सीर चढ़कर बोल रही है. इस फिल्म प्रभास, अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दीपिका पादुकोण के साथ दिशा पटानी (Disha Patani), दुलारे सलमान (Dulquer Salmaan), कीर्ती सुरेश (Keerthy Suresh), राणा दग्गुबती (Rana Daggubati) समेत कई स्टार-कास्ट नजर आ रहे हैं.