Aamir Khan: जब नशे में धुत्त Salman Khan की इस हरकत की वजह से उनकी लकी ब्रेसलेट पहुंची आमिर खान के पास, और फिर आमिर….
When Aamir Khan And Salman Khan got drunk: बॉलीवुड के दो सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) और आमिर खान (Aamir Khan) हाल ही में ईद की मौके पर एक साथ नजर आए. पार्टी के दौरान सलमान खान का लकी ब्रेसलेट आमिर खान के हाथ में देखी गई. जिसके पीछे एक बहुत ही मजेदार स्टोरी है, तो चलिए जानते है.

Aamir Khan के हाथ में दिखा Salman Khan का लकी ब्रेसलेट
अक्सर सेलिब्रिटीज ईद का त्योहार बहुत ही धूम-धाम से मनाते है. इस बार सलमान खान की बहन अर्पिता खान (Arpita Khan) के घर ईद की पार्टी रखी गई थी. वहीं पर ईद का त्योहार सलमान खान (Salman Khan) और आमिर खान (Aamir Khan) ने एक साथ सेलिब्रेट किया. जिसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की गई. इस तस्वीर में आमिर खान (Aamir Khan) के हाथ में सलमान खान (Salman Khan) का लकी ब्रेसलेट दिखाई दिया. जिसे देखकर हर कोई हैरान कर दिया. सभी को लग रहा था कि सलमान ने यह ब्रेसलेट आमिर को गिफ्ट कर दिया है.
EID UL ADHA MUBARAK pic.twitter.com/9ytammlKJG
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) June 29, 2023
Aamir Khan ने बताई Salman Khan की ब्रेसलेट की सच्चाई
हाल ही में youtuber जेबी कोए ने आमिर खान (Aamir Khan) के साथ एक इंटरव्यू किया था. जिसके जवाब में आमिर ने बताया कि “कल रात मैं सलमान के घर गया था. हम उनकी फ़िल्म (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) की सक्सेस को सेलिब्रेट कर रहे थे. हम दोनों नशे में थे. इस बीच सलमान ने अपना लकी चार्म ब्रेसलेट इमोशनल होकर मुझे पहना दिया. आगे आमिर खान ने बताया कि सलमान ने कहा कि ‘तुम मेरे भाई हो’ हम दोनों बहुत लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं. मैं इस ब्रेसलेट को अपने हाथ से कभी नहीं निकालता, पर तुम इस ब्रेसलेट को ले सकते हो.

सलमान खान क्यों नही निकालते अपने हाथ से ब्रेसलेट..
अगले दिन आमिर खान (Aamir Khan) जब सुबह उठे तो उन्हें ये एहसास हुआ कि ये ब्रेसलेट सलमान के लिए कितना महत्वपूर्ण है. सलमान कभी भी इस ब्रेसलेट को अपने हाथ से नहीं हटाते है. इतना सोचने के बाद आमिर सलमान के घर गए और उनकी ब्रेसलेट उन्हें वापस लौटा दिया. आपको बता दें, सलमान खान (Salman Khan) का यह ब्रेसलेट उनके पिता (Saleem Khan) ने उनकी डेब्यू फिल्म (‘मैंने प्यार किया’) के दौरान पहनाया था. तब से सलमान खान इस ब्रेसलेट को अपना लकी चार्म मानते है. सलमान कभी भी इस ब्रेसलेट को अपने हाथ से नहीं निकालते हैं. उनकी इस ब्रेसलेट का नाम फ़िरोज़ा ब्रेसलेट है.
