Maidaan Vs Bade Miyan Chote Miyan: क्या ‘बड़े मियां छोटे मियां’ पर भारी पड़ेंगी ‘मैदान’, जानिए फिल्म की एडवांस बुकिंग कलेक्शन…
Maidaan Vs Bade Miyan Chote Miyan Advance Booking: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म मोस्ट-अवेटेड फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ (Bade Miyan Chote Miyan) के साथ बॉक्स ऑफिस पर इस ईद अजय देवगन (Ajay Devgan) की ‘मैदान’ भी दस्तक देने वाली है. इन फिल्मों को सिनेमाघरों में रिलीज होने में बस कुछ ही दिन रह गए हैं. ऐसे में मेकर्स ने फिल्मों कि एडवांस बुकिंग भी शुरू कर दी है. दोनों फिल्मों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रहा है. आइए जाते हैं कौन फिल्म किस पर भारी पड़ रही है?
इस बार ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दो बड़े सुपरस्टार की फिल्म रिलीज होने वाली है. इन फिल्मों को लेकर फैंस के बीच नेक्स्ट लेबल की एक्साइटमेंट देखने को मिल रही हैं. बता दें, इस 10 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में अजय देवगन की ‘मैदान’ के साथ अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ धमाल मचने वाला है. इन दोनों फिल्मों के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही दर्शकों की एक्साइटमेंट लेवल पीक पर है. वहीं अब मेकर्स ने इन दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग भी शुरू कर दी है. आइए जानते हैं एडवांस बुकिंग में अजय देवगन की ‘मैदान’ और अक्षय कुमार की ‘बड़े मियां छोटे मिया’ में से कौन फिल्म किस फिल्म पर भारी पड़ रही है?
Maidaan एडवांस बुकिंग रिपोर्ट
बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म ‘मैदान’ खूब सुर्खियों में बनी हुई है. ये फिल्म 10 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. अजय देवगन की ये फिल्म सैयद अब्दुल रहीम (Syed Abdul Rahim) की बायोपिक पर अधारित है. बता दें, सैयद अब्दुल रहीम 1950 से लेकर 1963 तक भारतीय फुटबॉल टीम के कोच और मैनेजर थे.
View this post on Instagram
फिल्म ‘मैदान’ की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक अजय देवगन की ये फिल्म देश भर में पहले दिन की एडवांस बुकिंग में 3961 टिकटें प्री सेल की हैं. इसी के साथ ही अजय देवगन की सपोर्ट ड्रामा फिल्म ने अभी तक एडवांस बुकिंग में 7.37 लाख का बिज़नेस कर लिया है.
‘बड़े मियां छोटे मिया’ एडवांस बुकिंग कलेक्शन
बता दें, 10 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ के साथ अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की एक्स फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मिया’ भी दस्तक देने वाली है. इस फिल्म का ट्रेलर देख कर फैंस ‘बड़े मियां छोटे मिया’ की रिलीज के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं अब फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मिया’ की एडवांस बुकिंग की शुरूआत हो चुकी है.
View this post on Instagram
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की ‘बड़े मियां छोटे मिया’ पहले दिन की एडवांस बुकिंग में अभी तक केवल 173 टिकट प्री सेल हुए हैं. जिसके बाद इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में अभी तक 97 हजार रुपये की ही कलेक्शन कर पाई है.
कौन सी फिल्म चल रही है आगे
बता दें, बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और अजय देवगन की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘मैदान’ की एडवांस बुकिंग की कलेक्शन के अनुसार ‘मैदान’ अभी ‘बड़े मियां छोटे मिया’ से आगे चल रही है.
फिल्म ‘मैदान’ स्टार कास्ट
फिल्म ‘मैदान’ में बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के साथ गजराज राव, प्रियामणि, और रुद्रनील घोष अहम किरदार में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म भारतीय फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की बायोपिक पर बनाई गई है. बता दें, इस फिल्म सुपरस्टार अजय देवगन फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम के कहानी को बड़े पर्दे पर बयां करते नजर आएंगे. फिल्म ‘मैदान’ का म्यूजिक भारत के मशहूर सिंगर ए.आर. रहमान (A. R. Rahman) ने दिया है.
बड़े मियां छोटे मिया स्टारकास्ट
अली अब्बास जफरया (Ali Abbas Zafar) के डार्विन में बनी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ एक्शन से भरपूर होने वाली है. इस फिल्म में दो बड़े रियल एक्शन स्टार्स अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ साउथ सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन, बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और अलाया एफ समेत कई कलाकार नजर आने वाले हैं.
यह भी पढ़े:-Kalki 2898 AD New Update: क्या फिर टल जाएगी Prabhas की कल्कि 2898 एडी की रिलीज डेट? सामने आया लेटेस्ट अपडेट…