Akshay Kumar Untold Story: जब प्रोड्यूसर के घर का सामान उठा लाए थे अक्षय कुमार, जानें ये दिलचस्प किस्सा…
Akshay Kumar Unknown Facts: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार को आज कौन नहीं जानता, एक्टर आज किसी पहचान के मुहताज नहीं हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दिए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं की कई बार उन्हें फीस के लिए जूझना पड़ता था. जिसकी वजह से एक बार नहीं मिलने की वजह अक्षय कुमार ने प्रोड्यूसर के घर में घुसकर उनका सामान उठा लिया था,चलिए जानते हैं आखिर क्या है ये पूरा किस्सा…
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार को फिल्मों से नाम मिला ‘खिलाड़ी’, लेकिन रियल लाइफ में भी अक्षय कुमार ‘खिलाड़ी’ ही हैं. उन्होेंने अपनी फिटनेस और एक्शन की वजह से जमकर नेम और फेम कमाया है. लेकिन उन्होंने अपनी फिल्मी करियर की शुरूआती दौर में जमकर स्ट्रगल किया था और अपनी करियर में उन्होंने अपनी दम पर ये मुकाम हासिल किया है. करियर की शुरुआती दौर में कई छोटे मोटे किरदार करते थें, लेकिन पैसे के लिए कई बार जूझना पड़ता था. अक्षय कुमार ने एक बार फीस नहीं मिलने की वजह से प्रोड्यूसर के घर में घुसकर उनका सामान उठा लिया था.
Akshay Kumar उठाने पहुंचे प्रोड्यूसर के घर का सामान
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के परिवार में फिल्मी बैकग्राउड से कोई नहीं जानता था. फिल्म इंडस्ट्री में इस मुकाम को हासिल करने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत किया है. फिल्मों में अपनी करियर बनाने के लिए उन्होंने कैरियर के शुरूआती दिनों में काफी स्ट्रगल किया है. उस दौर में एक्ट्रेस छोटी बजट की फिल्में, कोभी छोटे मोटे रोल्स करते लेते थें, लेकिन उसमें भी प्रोड्यूसर्स उनसे काम करवा लेते थे. लेकिन पैसे नहीं थे.
View this post on Instagram
अपनी मेहनत की कमाई प्रोड्यूसर्स से निकलवाने के लिए वो कई बार तरह-तरह के पैंतरे अपनाए थें, ऐसा उनके साथ एक नहीं बल्कि कई बार हुआ है. इतना ही नहीं एक बार तो अक्षय कुमार अपनी मेहनत की कमाई न मिलने पर प्रोड्यूसर के घर में घुसकर सामना तक उठा लिया था. इस बात की जानकारी खुद अक्षय कुमार ने एक शो के दौरान शेयर किया है. अक्षय कुमार ने बताया कि एक बार जब प्रोड्यूसर को फिल्म के लिए अक्षय कुमार को 75,000 देने थे. लेकिन इसमें से प्रोड्यूसर ने 40-45 हजार तो दे दिए लेकिन बाकी नहीं दिया था.
घर में घुसकर उठाया सामान
अक्षय कुमार ने उस दौर की एक किस्से को याद करते हुए कपिल के शो में बताया था कि जब प्रोड्यूसर उनके बाकी के पैसे नहीं दिया, ऐसे में एक दिन में उन्होंने सुबह-सुबह उसके घर पहुंच गया. जैसे ही उसने दरवाजा खोला तो वो मुझे देखकर हैरान रह गया. फिर कुछ देर तक तो हम दरवाजे पर खड़े होकर ही एक-दूसरे को देखते रहे थे. इसके बाद जब मैं प्रोड्यूसर के हॉल में पहुंचा तो वहां मैंने देखा कि एक रिकॉर्डर रखा हुआ है. उस रिकॉर्डर को देखकर पता नहीं मेरे मन में क्या आया, और मैंने उस रिकॉर्डर को उठा लिया और जैसे ही मैं मूड़ा मेरी नजर एक जूसर पर पड़ी औऱ उसे भी मैंने उठा लिया,
अक्षय कुमार का ये स्टोरी को सुनकर कपिल शर्मा के शो में मौजूद तमाम दर्शकों ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं. वहीं अगर अक्षय कुमार की वर्कफ्रंट की बात करें तो, हाल ही में वो फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ (Bade Miyan Chote Miyan) में नजर आए थे. ये फिल्म एक एक्शन से भरपूर फिल्म थी. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ पहली बार बड़े पर्दे पर बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) भी स्क्रीन शेयर करते नजर आए थें. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचाई है.
यह भी पढ़ें:-Amrita Singh Throwback Story: जब शादीशुदा Sunny deol को दिल दे बैठी थीं अमृता सिंह, ऐसे टूटा था इनका रिश्ता, और फिर…