IPL 2023 RR vs LSG: लखनऊ के सामने राजस्थान रॉयल्स की बड़ी चुनौती, देखिए संभावित प्लेइंग – 11
IPL 2023 RR vs LSG: आज बुधवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के सामने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की बड़ी चुनौती है. आईपीएल (IPL 2023) के इतिहास में आज तक लखनऊ की टीम राजस्थान से जीत नहीं सकी। आईपीएल का आज 26वां मैच जयपुर (Jaipur) के सवाईं मानसिंह स्टेडियम में शाम साढ़े 7 बजे से शुरू होगा.

IPL 2023 RR vs LSG : राजस्थान पहले नंबर पर काबिज
जानकारी के लिए बता दे कि (IPL) के मौजूदा सीजन में दोनों टीमों ने अब तक 5-5 मैच खेले हैं। पॉइंट्स टेबल में 4 जीत और 1 हार के साथ राजस्थान टॉप पर है। जबकि, लखनऊ 3 जीत के साथ दूसरे नंबर पर है। यह मैच पहले नंबर पर आने की जंग होगी।
राजस्थान रॉयल्स ने अपने 3 मैचों में दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस को हराया है। राजस्थान के ही खिलाड़ी युजवेंद्र चहल के पास पर्पल कैप है। उन्होंने 5 मैच में 11 विकेट लिए हैं। टॉप स्कोरर की बात करें तो जोस बटलर ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 204 रन बनाए हैं।
View this post on Instagram
लखनऊ ने जीते 3 मैच
अगर लखनऊ की बात करें तो लखनऊ ने अपने 5 में से 3 मुकाबले जीते हैं। पिछले मुकाबले में पंजाब ने नजदीकी मुकाबले में टीम को 2 विकेट से हराया था। हालांकि, लखनऊ शानदार फॉर्म में है। मार्क वुड टीम के सबसे सफल बॉलर हैं। उन्होंने 4 मैच खेले और 11 विकेट लिए हैं। पर्पल कैप की रेस में वुड चहल की बराबरी पर है।
IPL 2023 RR vs LSG : पिच रिपोर्ट
अब तक दोनों टीमें आईपीएल में दो बार आमने-सामने हुई हैं। जिसमें लखनऊ की टीम को एक बार भी जीत नहीं मिल सकी। आज का मैच जयपुर के सवाईं माधोपुर स्टेडियम में खेला जाएगा। यह पिच गेंदबाजों को मदद करती है। पहली पारी में गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है। दूसरी पारी में बल्लेबाजों में मदद मिलती है.
यह भी पढ़ें:- IPL 2023 Orange Cap – Purple Cap: इस सीजन में ऑरेंज और पर्पल कैप के दावेदार कौन? पढ़िए पूरी जानकारी
Editor