Jawan Movie Trailer Review: शाहरुख खान की ‘जवान’ का ट्रेलर प्रीव्यू देख क्या चकऱा गया सिर? तो ये खबर आपके लिए है…
Jawan Movie Trailer Review in Hindi: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की जवान का ट्रेलर समझ आया? नही! तो चलिए हम आपको बताते है कि क्या कुछ खास होने वाला है इस फिल्म में….. शाहरुख खान इस साल पठान के बाद अपनी दूसरी बड़ी फिल्म लेकर आ रहे है. इस फिल्म का इंतजार सभी लोग बहुत बेसब्री से कर रहे थे. जवान (Jawan) फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही वायरल हो गया. इस फिल्म का buzz देखने लायक है. (Bollywood News)

Jawan फिल्म को शाहरुख खान की पत्नी कर रहीं हैं प्रोड्यूस
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहीं हैं. कुछ टाइम पहले रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट (Red Chilli Entertainment) ने जवान फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया था. इस पोस्टर में एक वॉकी-टॉकी पर जवान लिखा हुआ दिखाई दे रहा था. जवान का पोस्टर आने के बाद से ही सभी लोग फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे है. आपको बता दे कि रेड चिलीज़ शाहरुख खान और गौरी खान की एंटरटेनमेंट कंपनी है.
Jawan फिल्म से साउथ की ये एक्ट्रेस कर रही है अपना बॉलीवुड डेब्यू
साउथ की एक्ट्रेस नयनतारा (Nayantara) ‘जवान’ (Jawan) फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही है. इस फिल्म में नयनतारा एक पुलिस के किरदार में एक्शन करती नज़र आ रहीं हैं. जिससे यह फिल्म और भी ज्यादा रोमांचित बन जाती है . नयनतारा ने तमिल, मलयालम, कन्नड़ और तेलुगू फ़िल्मों में काम किया है. इस फिल्म में नयनतारा के अलावा सान्या मल्होत्रा, (Sanya Malhotra) सुनील ग्रोवर, (Sunil Grover) दीपिका पादुकोण, (Deepika Padukone) प्रियामणि, (Priyamani) विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) आदि कलाकार है.
बेहद खास है Jawan फिल्म का ट्रेलर
ट्रेलर देखकर ही समझ आ रहा है कि जवान (Jawan) एक एक्शन से भरपूर फिल्म होगी. फिल्म में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का डबल रोल देखने को मिल सकता है. इस फिल्म में शाहरुख खान के कई अवतार होंगे. जवान की पहली झलक में शाहरुख खान एक डायलॉग बोलते नज़र आते है. “मैं कौन हूं, कौन नही, पता नही. माँ को किया वादा हूं या अधूरा एक इरादा हूं. अच्छा हूं या बुरा हूं, पुण्य हूं या पाप हूं, ये खुद से पूछना क्योंकि मैं भी आप हूं.” फिर पूरे मुंह पर पट्टी बांधे लड़ते हुए नजर आते है. जैसे की वह फिल्म के पोस्टर में भी दिखे थे.
Main kaun hoon, kaun nahin, jaanne ke liye, READY AH?
#JawanPrevue Out Now!
#Jawan releasing worldwide on 7th September 2023, in Hindi, Tamil & Telugu. https://t.co/6uL1EsSpBw— Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 10, 2023
सस्पेंस से भरी है किंग खान की फिल्म
कभी राहुल बन अपना आइकोनिक डायलॉग “नाम तो सुना ही होगा” बोलते है. कभी गाने पर नाचते हुए नजर आते है. कभी एक अच्छे पुलिसवाले की भूमिका में नजर आते है. कभी अपनी गैंग के साथ मेट्रो के अन्दर किसी मिशन को पूरा करते नजर आते है. इस गैंग में सभी महिलाएं नजर आ रही है. शाहरुख महिलाओं को कुछ निर्देश देते भी सुनाई पड़ते है.
यह फिल्म एक ऐसे व्यक्ति के इर्द गिर्द घूमती नजर आती है, जो भावनात्मक तौर पर समाज की गलतियों को सुधारने के लिए काम कर रहा है. फिल्म में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी है. वह साड़ी में कुछ हाई-डोज एक्शन करती नजर आ रहीं हैं.
फिल्म 3 भाषाओं में इस दिन होगी रिलीज
फिल्म के अंत में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अपने चेहरे से पट्टी हटा देते है. पट्टी हटाने पर शाहरुख इस सीन में गंजे नजर आते है. (शाहरुख पहली बार फिल्म में गंजे हुए हैं), और मेट्रो के अंदर जाकर एक पुराने गाने पर डांस करते दिखाई देते है. यह पूरी फिल्म ही सस्पेंस से भरी हुई है. जो अंत तक दर्शकों को जोड़े रखती है. इस फिल्म को Atlee द्वारा निर्देशित किया गया है.
Atlee साउथ के जाने माने निर्देशक है. फिल्म का बजट लगभग 250 करोड़ रुपए है. फिल्म (Jawan) 7 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म को 3 भाषाओं (हिंदी, तमिल, तेलुगू) में रिलीज किया जायेगा. नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म के ओटीटी राइट्स के लिए 120 करोड़ रुपये दिए है.
