Bollywood Kissa: जब Sunil Dutt ने बेटे Sanjay Dutt को कॉलेज जाने के लिए कार नहीं, बल्कि सेकंड क्लास ट्रेन का पकड़ा दिया था पास, जानिए मजेदार किस्सा…
Sanjay Dutt Flashback Story: बॉलीवुड सुपरस्टार (Bollywood Superstar) संजय दत्त हिन्दी सिनेमा (Hindi Cinema) के दिवंगत सितारे सुनील दत्त (Sunil Dutt) और नरगिस (Nargis) के बेटे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं की एक एक सुपरस्टार्स के बेटे होने के बावजूद भी संजय दत्त एक मिडिल क्लास के बच्चों की तरह एक सीमित दायरे में उनका परवरिश हुआ है. दरअसल, संजय दत्त के लाइफ में एक समय था, जब उनके पिता ने ट्रेन से सफर करने कॉलेज जाने के लिए कही थी. बता दें, इस किस्से को खुद संजय दत्त ने ही एक शो में शेयर किया था.चलिए जानते हैं इस दिलचस्प किस्से के बारे में…
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं. इस वक्त संजय दत्त अपने जिंदगी की बेहतरीन दौर का लुत्फ उठा रहे हैं. लेकिन करियर के शुरूआत में उनकी पर्सनल और प्रफेशनल लाइफ काफी विवादों से घिरी रही है. उन्होंने अपने करियर में तमाम मुश्किल दौर से गुज़र कर आज अपने लाइफ के इस मुकाम पर पहुंचे हैं. संजय दत्त एक बार बतौर सेलिब्रिटी गेस्ट एक रिएलिटी शो नज़र आए थें. इस शो के दौरान संजय दत्त ने अपने लाइफ की एक किस्सा करते हुए बताया था की जब वो कॉलेज जाना शुरू किया था तो उन्हेंने सोचा था की, उनके डैडी बोलेंगे की मेरे बच्चे को गाड़ी से कॉलेज छोड़ कर आओ, हालंकि मेरे पापा ने ट्रेन से जाने के लिए कहा था.
Sanjay Dutt कहा था ये बात
दरहसल, बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त ने फिल्मी करियर में अपने माता-पिता के नक्शेकदम पर चले और फिल्मी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. में आ गए. संजय दत्त ने साल 1981 में फिल्म रॉकी (Rocky) से साथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनीए पापा यानी बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुनील दत्त ने रील लाइफ पिता के किरदार में नजर आए थें. संजय दत्त की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई और इसके बाद उन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक यादगार मूवीज दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने बहुत ही नॉर्मल लाइफ बिताई है. दरअसल, उनके माता-पिता संजय दत्त की उतनी ही डिमांड को पूरा करते थे जितनी की आम जिंदगी में बच्चों को ज़रूरत होती थी.
View this post on Instagram
इस बात का ज़िक उन्होंने खुद एक शो के दौरान किया था. उन्होंने रियलिटी शो ‘सुपर डांसर 4’ (Super Dancer 4) में अपने पेरेंट्स से मिले परवरिश के बारे में बताया था. की “कॉलेज के पहले दिन, कॉलेज जाने से पहले मैंने सोचा था कि, मेरे पापा मुझे कॉलेज छोड़ने के लिए एक कार भेजेंगे, लेकिन कॉलेज जाने से पहले उन्होंने मुझे बुलाया और बांद्रा स्टेशन से चलने वाला सेकेंड क्लास का ट्रेन का पास दिया, और जब मैंने अपने पापा से कॉलेज जाने के लिए कार मांगी, तो उन्होंने मुझसे कहा कि, जिस दिन तुम खूद कमाने लगोंगे उस दिन से कार में बैठना. उस वक्त उन्होंने मुझे पास दिया और कहा कि, “चलो अब ऑटो या कैब लेकर बांद्रा स्टेशन जाओ और ट्रेन से कॉलेज जाओ, उन्होंने ये भी बताया की वो चर्चगेट स्टेशन जाते थे और वहां से फिर पैदल चलकर एलफिंस्टन कॉलेज पहुंचते थे. अपनी इस बात को खत्म करते हुए संजय दत्त ने बताया की तो ये संस्कार हमें अपने माता-पिता से मिला है.
संजय दत्त मूवी लिस्ट
संजय दत्त ने अपने फिल्मी करियर में ‘ज़मीन आसमान’ (Zameen Aasmaan), ‘नाम ओ निशानी’ (Naam O Nishan), ‘परिनीता’ (Parineeta), ‘एक और एक ग्यारह’ (Ek Aur Ek Gyarah), ‘मैंने दिल तुझको दिया’ (Maine Dil Tujhko Diya), ‘जोड़ी नबंर 1’ (Jodi No.1), ‘हथियार’ (Hathyar), ‘हम किसी से कम नहीं’ (Hum Kisise Kum Nahin), ‘चल मेरे भाई’ (Chal Mere Bhai), ‘इन्साफ अपने लहू का’ (
Insaaf Apne Lahoo Se), समेत कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दें चूके हैं.
सुनील दत्त- नरगिस डेथ डेट
बता दें, संजय दत्त के पिता सुनील दत्त का 25 मई, 2005 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. उनका निधन हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया था. वहीं उनकी मां यानी बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री नरगिस भी पैन्क्रियाटिक कैंसर की शिकार हो गई थीं. काफी लंबे समय तक इलाज भी चलने के वाबजूद भी 3 मई, 1981 में एक्ट्रेस ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. बता दें, नरगिस ने सुनील दत्त के बाद 3 बच्चें हैं. बेटा संजय दत्त और बेटी प्रिया दत्त (Priya Dutt) और नम्रता दत्त (Namrata Dutt), आज भले ही वे सुपरस्टार्स हमारे बीच नहीं लेकिन वो अपने फैंस के दिलों में हमेशा रहेंगे.
यह भी पढ़ें:-Sunil Dutt Nargis Kissa: आखिर क्यों नरगिस नहीं पहनती थीं सुनील दत्त की दी हुई साड़ियां, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप…