Bollywood

Vinod Khanna-Amrita Singh: इस क्रिकेटर से सगाई तोड़ विनोद खन्ना से शादी करना चाहती थी अमृता सिंह, लेकिन एक्ट्रेस की माँ बनी विलेन…

Amrita Singh Vinod Khanna Incomplete Love Story: बॉलीवुड के दिग्गज दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना (Vinod Khanna) आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन वह अपनी फिल्मों के जरिए फैंस के दिलों में हमेशा जिंदा हैं. विनोद खन्ना का जन्म 6 अक्टूबर 1946 को पकिस्तान के पेशावर में हुआ था. उनका परिवार 1947 में भारत पकिस्तान के विभाजन के दौरान बंबई आकर बस गया था. 70 के दशक में विनोद खन्ना का स्टारडम ऐसा था कि उनके नाम से थिएटर्स हाउसफुल हो जाया करते थे. हालांकि वह एकमात्र ऐसे एक्टर थे, जो ‘नंबर 1’ बनने की दौड़ से हमेशा पीछे रहे. उनकी विनम्रता देख लोग फिदा जाते थे.

Vinod Khanna
Vinod Khanna Amrita Singh

सिल्वर स्क्रीन की चमक-दमक के अलावा, विनोद खन्ना लाइफ का एक पार्ट ऐसा है जिससे कई लोग अनजान है और उनकी लाइफ का यह किस्सा काफी दिलचस्प भी है. आज आपको उनकी लाइफ के उस इंट्रेस्टिंग किस्से के बारे में बताने जा रहे है. जो अमृता सिंह (Amrita Singh) से जुडा हुआ है. दरअसल वह किस्सा है विनोद खन्ना और अमृता सिंह की अधूरी लव स्टोरी (Incomplete Love Story) जिसका अंत बेहद दुखद हुआ था. दरअसल विनोद खन्ना का नाम अमृता सिंह (Amrita singh Vinod Khanna Love Story) के साथ भी जुड़ा था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमृता सिंह का नाम रवि शास्त्री, अनिल कपूर और सनी देओल के साथ भी जुड़ चूका है. हालांकि, विनोद खन्ना के साथ उनका रिलेशनशिप (Amrita vinod khanna relationship) बेहद दिलचस्प रहा.

जब शादीशुदा Vinod Khanna से प्यार कर बैठी थी अमृता सिंह

अमृता सिंह अपने ज़माने की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक रह चुकी हैं. उनकी मुलाकात विनोद खन्ना से पहली बार फिल्म ‘बंटवारा’ (Batwara Film) के सेट पर हुई थीं. उस फिल्म का डायरेक्शन जे.पी.दत्ता (J.P. Dutta) ने किया था. विनोद खन्ना से अपनी पहली मुलाकात के दौरान अमृता सिंह विनोद खन्ना की पर्सनैलिटी से बेहद इम्प्रेस हुई थीं. हालांकि, उस समय एक्ट्रेस की सगाई फेमस क्रिकेटर रवि शास्त्री (Ravi Sashtri) से हो चुकी थी.

Vinod Khanna को इम्प्रेस नहीं कर पाई अमृता सिंह

अमृता सिंह और विनोद खन्ना ने साथ फिल्म ‘बंटवारा’ साइन कर ली. उसके बाद अमृता ने मजाक में अपने क्रिकेटर-मंगेतर को सावधान रहने के लिए वार्न किया था. इस बात से रवि शास्त्री को कोई शक नहीं था कि विनोद खन्ना अमृता के प्यार में नहीं पड़ेंगे और उन्होंने अमृता से कहा था कि तुम पूरी कोशिश कर लो लेकिन विनोद खन्ना उनके प्यार में नहीं पड़ेंगे. उन्होंने आगे कहा कि “लाख कोशिश करने पर भी आप विनोद खन्ना को कभी नहीं पा सकतीं! वह तुम्हारी लीग से बिलकुल बाहर हैं” यह बात अमृता सिंह को बुरी तरह से चुभ गई. इस बात से अमृता काफी हर्ट हो गई थी क्योंकि वह विनोद खन्ना से प्यार करने लगी थी.

इस वजह से क्रिकेटर के साथ भी टूट गई थी अमृता सिंह की सगाई

आख़िरकार क्रिकेटर रवि की बात सही साबित हुई. फिल्म बटवारा की शूटिंग खत्म होने के बाद एक्टर विनोद खन्ना ने अमृता में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. लाख कोशिश करने के बाद अमृता सिंह विनोद खन्ना को इम्प्रेस नहीं कर पाई. इसके बाद अपने टूटे दिल के साथ अमृता सिंह रवि शास्त्री के साथ वापस लौट गईं. और उन्होंने रवि शास्त्री से शादी करने का फैसला किया. लेकिन क्रिकेटर की शर्त थी कि वह शादी के बाद फिल्मो में काम नहीं कर सकती. इसके बाद उन्हें एहसास हुआ कि वह और रवि एक-दूसरे के लिए नहीं बने हैं. इसके बाद दोनों ने अपनी सगाई तोड़ दी.

जब अमृता से प्यार करने लगे थे विनोद खन्ना

कुछ महीने बाद अमृता विनोद खन्ना से अपनी दूसरी फिल्म के दौरान फिर से मिली. इस बार विनोद खन्ना के व्यवहार में थोडा बदलाव आया. अब सुपरस्टार अमृता सिंह से बातचीत के दौरान काफी अधिक खुश रहते थे. एक्ट्रेस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था. यह कहा जा सकता है कि अमृता का फिल्म ‘बंटवारा’ के सेट पर किया गया प्रयास आखिरकार सफल हुआ. जल्द ही उन्हें अपने प्यार का एहसास हुआ और दोनों एक दुसरे को डेट करने लगे. हालांकि विनोद खन्ना अमृता सिंह से उम्र में 12 साल बड़े थे. इसके बावजूद विनोद खन्ना-अमृता सिंह एक-दूसरे के प्यार में इतने पागल थे कि दोनों शादी करने की योजना बना रहे थे. दोनों के अफेयर की खबरें बहुत ही जल्द अखबारों में छपने गई थी. हालांकि विनोद खन्ना की गीतांजलि से शादी कर चुके थे और लोगों ने पहली शादी के बारें में बात करनी शुरू कर दी. हालांकि, अमृता से मिलने के दौरान वह सिंगल थे, क्योंकि 1985 में ही वह अपनी पहली पत्नी गीतांजली से तलाक ले चुके थे.

एक्ट्रेस अमृता सिंह की माँ को पसंद नहीं थे Vinod Khanna

अमृता विनोद का रिश्ता बहुत अच्छा चल रहा था. दोनों के फैंस भी शादी के लिए बेहद एक्साइटेड थे लेकिन उनकी माँ रुखसाना सुल्तान को यह रिश्ता बिलकुल भी पसंद नहीं था. अमृता की मां रुखसाना अपनी बेटी की शादी 12 साल बड़े तलाकशुदा विनोद खन्ना के साथ नहीं होने देना चाहती थी और विनोद खन्ना का धर्म दोनों की शादी में सबसे बड़ी अड़चन बन गया.

Vinod Khanna का धर्म बना दोनों की शादी में अड़चन 

मीडिया रिपोर्ट की मानें, तो एक्ट्रेस की मां अपनी बेटी के लिए एक उनके धर्म के मुस्लिम लड़के के साथ अपनी बेटी की शादी करवाना चाहती थी. वह हिंदू लड़के के साथ अपनी बेटी की शादी करने के सख्त खिलाफ थीं. हालांकि अमृता ने अपनी माँ को मनाने की लगातार कोशिश की. बावजूद उनकी माँ रुखसाना सुल्तान अपने फैसले पर अडिग रहीं और अमृता सिंह को विनोद खन्ना (Amrita-Vinod Khanna Breakup) से अलग होना पड़ा. इसके बाद अमृता सिंह की मुलाकात सैफ अली खान (Saif Ali Khan) से हुई और अमृता ने सैफ से शादी कर ली. हालांकि अमृता सिंह का यह रिश्ता भी ज्यादा दिन तक नही चल पाया और कुछ सालों के बाद सैफ से भी तलाक लेकर अलग हो गईं. उधर विनोद खन्ना ने भी कविता दफ्तरी से शादी कर अपनी जिन्दगी में आगे बढ़ गये. बदकिस्मती से, विनोद खन्ना अब हमारे बीच नहीं हैं और 27 अप्रैल 2017 को कैंसर की बीमारी के उनका निधन हो गया.

यह भी पढ़ें:- Salman Khan Train Accident: इस फिल्म का सीन करने में इतने खो गये थे ‘सलमान’ कि ट्रेन हादसे में गंवा देते अपनी जान! को-स्टार ने बचाया……

Chandani Chaurasia

Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *