Bollywood

Prakash Raj Chandrayaan 3: चंद्रयान 3 का मजाक उड़ाना प्रकाश राज को पड़ गया महंगा, एक्टर के खिलाफ हिंदू संगठन ने दर्ज कराई FIR!…

Actor Prakash Raj Controversial Tweet on Chandrayaan 3: बॉलीवुड अभिनेता प्रकाश राज इन दिनों अपने एक ट्वीट को लेकर विवादों में घिर चुके हैं. सोशल मीडिया पर एक ट्वीट करना अभिनेता को महंगा पड़ गया. इस दुसरे ट्वीट को करने के बाद एक बार फिर से लोग जमकर खिचाई कर हैं. इसी बीच चंद्रयान-3 (Chandrayaan 3 Mission) मिशन को लेकर बॉलीवुड अभिनेता प्रकाश राज सोशल मीडिया एक ट्वीट के जरिए Joke बनाया, जो अब उन्हीं के उपर भारी पड़ता नजर आ रहा है. एक्टर क़ानूनी पचड़े में फसते भी नजर आ रहें हैं. क्या है पूरा मामला आइये जानते है…

Prakash Raj
Bollywood Actor Prakash Raj

अभिनेता Prakash Raj ने बनाया चंद्रयान-3 का मजाक

चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) मिशन को लेकर जहां एक तरफ पूरा देश बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ अभिनेता प्रकाश राज की लोग जमकर खिचाई कर रहे हैं क्योंकि प्रकाश राज ने अपने ट्वीट के जरिए चंद्रयान 3 का मजाक उड़ाया था. ये मजाक अब उनपर भारी पड़ता नजर आ रहा है. इस ट्वीट के लिए अभिनेता प्रकाश राज पर कर्नाटक के बागलकोट जिले के एक पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज हो गई है.

 

अभिनेता प्रकाश राज ने 20 अगस्त को “माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स” पर एक आदमी की तस्वीर को शेयर किया था. जिसमें वह आदमी शर्ट और लुंगी पहने चाय डालते नजर आ रहा है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए प्रकाश राज ने लिखा, “चंद्रयान से अभी पहला दृश्य आया” #विक्रमलैंडर #जस्टटास्किंग.” इस पोस्ट को शेयर करने के बाद अभिनेता को जमकर विरोध का सामना करना पड़ रहा है. चंद्रयान-3 मिशन को लेकर लोग कह रहे हैं कि ये हमारे देश के गौरव से जुड़ा है. हालांकि इस पोस्ट के बाद अभिनेता प्रकाश राज ने एक दूसरी ट्वीट कर क्लियर भी किया था.

प्रकाश राज ने दूसरा ट्वीट कर दी अपनी सफाई

एक्टर प्रकाश राज ने उस ट्वीट के बाद दूसरा ट्वीट किया. “नफरत केवल नफरत देखती है. मैंने हमारे केरल चाय वाले का जश्न मनाते हुए आर्मस्ट्रांग के समय के एक चुटकुले का जिक्र किया था. ट्रोल्स ने कौन सा चाय वाला देखा लिया. अगर आपको चुटकुला समझ नहीं आता तो चुटकुला आप पर है. बड़े हो जाओ #जस्टअस्किंग”.

Prakash Raj के खिलाफ दर्ज हुई FIR

चंद्रयान 3 को लेकर किये गये मजाक पर प्रकाश राज मुश्किलों में फंस (Prakash raj in Trouble) चुके हैं. कर्नाटक में हिन्दू संगठन के नेताओं ने बागलकोट जिले के बनहट्टी पुलिस स्टेशन में प्रकाश के खिलाफ केस (Police Case Registered in Karnataka) दर्ज कराया है. हिन्दू संगठन के नेताओं ने उचित करवाई की मांग की है. बता दें, आज चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) 6: 04 बजे तक IST पर चंद्रमा पर उतरने के लिए तैयार है. लाइव एक्शन आज 5:27 IST से इसरो वेबसाइट, इसके यूट्यूब चैनल, फेसबुक और डीडी नेशनल टीवी पर होगा.

यह भी पढ़े:- Adil Khan Durrani: जेल से रिहा होते ही Rakhi Sawant के पति ने ड्रामा क्वीन पर लगाये गंभीर आरोप, कहा- मेरा धोखे से न्यूड विडियो बनाया, मुझे ड्रग्स देकर मेरा शोषण किया…

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *