Photo GalleryWebseries

OTT Upcoming This Week June 2024: इस हफ्ता ओटीटी पर ‘Drawing Closer’ से ‘Rautu Ka Raaz’ तक देगी दस्तक, देखिए इस लिस्ट में…

OTT Release This Week: हर वीकेंड के तरह इस वीकेंड भी ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर यूजर्स को नई नई वेब-सीरीज और मूवीज रिलीज होने वाली है. जिसका इंतजार दर्शक बेसब्री कर रहे थे. वहीं अब यूजर्स का इंतजार खत्म हो चुका है. क्योंकि इस वीकेंड ओटीटी पर कई नई वेब-सीरीज और मूवीज (New OTT Release this week) दस्तक दे चुकी हैं. इस वीकेंड नेटफ्लिक्स (Netflix) से लेकर अमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video), जी5 (Zee5) समेत कई ओटीटी प्लेटफार्म पर कई नई वेब-सीरीज और मूवीज स्ट्रीम हो गई है. यहां देखिए इस वीकेंड का लिस्ट…

OTT

इस वीकेंड ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर ‘लैंड ऑफ वुमेन’ (Land of Women) से लेकर ‘ड्राइंग क्लोज’ (Drawing Closer), ‘माई लेडी जेन’ (My Lady Jane), ‘सुपासेल’ (Supacell), ‘रौतू का राज’ (Rautu Ka Raaz), ‘सिविल वॉर’ (Civil War), ‘ए फैमिली अफेयर’ (A Family Affair), ‘शर्माजी की बेटी’  (Sharmajee Ki Beti) समेत कई नई वेब सीरीज और फिल्में दस्त देने वाली है.

OTT Upcoming (Rautu Ka Raaz)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ZEE5 (@zee5)

बॉलीवुड सुपरस्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘रौतू का राज’ (Rautu Ka Raaz) 28 जून, 2024 को ओटीटी प्लेटफार्म जी5 (Zee5) पर स्ट्रीम हो चुकी है. यह एक क्राइम कॉमेडी मूवी है. जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी इंस्पेक्टर दीपक नेगी के किरदार में नजर आ रहे हैं, मर्डर मिस्ट्री पर आधारित नवाजुद्दीन सिद्दीकी की इस फिल्म की लेंथ 1 घंटे 55 मिनट की है. जिसकी कहानी उत्तराखंड के बैकड्रॉप पर आधारित है.

Land of Women

Land of Women
Land of Women

‘लैंड ऑफ वुमेन’ (Land Of Women) 26 जून, 2024 को ओटीटी प्लेटफार्म ऐपल टीवी प्लस (Apple TV Plus) पर दस्तक दे चुकी है. ये वेब-सीरीज सैंड्रा बार्नेडा के बेस्टसेलिंग उपन्यास ला टिएरा डे लास मुजेरेस पर बेस्ड है. इस वेब-सीरीज में टोटल छह-एपिसोड हैं. ‘लैंड ऑफ वुमेन’ की स्टोरी गाला (ईवा लोंगोरिया) के उतार-चढ़ाव से भरे जिंदगी को दिखाई गई है. इस वेब-सीरीज में विक्टोरिया बाज़ुआ, ईवा लोंगोरिया, सैंटियागो कैबरेरा समेत कई दिग्गज कलाकार नजर आने वाले हैं.

Drawing Closer

Drawing Closer
Drawing Closer

‘ड्राइंग क्लोज’ (Drawing Closer) एक जैपनीज मूवी है. जिसकी स्टोरी फिल्म की कहानी प्रतिभाशाली युवा कलाकार अकितो हयासाका पर केंद्रित है. उसका सपना उस वक्त टूट जाता हैं, जब उसे ये पता चलता है कि उसे हार्ट ट्यूमर है और उसके पास जिंदगी जीने के लिए सिर्फ कुछ साल बचा हुआ है. ये फिल्म 27 जून, 2024 को ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम हो गई है. इस फिल्म में रेन नागा, सेनात्सुकी देगुची, मायु योकोटा समेत कई कलाकार नजर आ रहे हैं.

My Lady Jane

My Lady Jane
My Lady Jane

वेब-सीरीज ‘माई लेडी जेन’ (My Lady Jane) की स्टोरी इंग्लैंड की लेडी जेन ग्रे की है. यह एक ब्रिटिश टेलीविजन वेब-सीरीज है. जो 27 जून, 2024 को ओटीटी प्लेटफार्म अमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रिलीज हो चुकी है. इस वेब-सीरीज एमिली बेडर , एडवर्ड ब्लूमेल और जॉर्डन पीटर्स अहम किरदार में नजर आ रहे हैं.

Supacell

Supacell
Supacell

‘सुपासेल’ (Supacell) एक साइंस-फिक्शन वेब-सीरीज है, जिसमें दक्षिण लंदन के पांच लोगों की स्टोरी को दिखाता है, जिसके पास अचानक से सुपरपावर आ जाती है. ये साइंस-फिक्शन वेब-सीरीज 27 जून, 2024 ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम ही चुकी है. इस वेब-सीरीज की स्टोरी की एक डिलीवरी ड्राइवर माइकल लासाकी की है. जो अपनी गर्लफ्रेंड डायोन से शादी करने की सपने के साथ जीवन का आनंद ले रहा है. लेकिन उसके लाइफ में एक ऐसा मोड़ आता है, जब वो अचानक से टाइम ट्रैवल करने की क्षमता हासिल करता है और एक ऐसे भविष्य की खोज करता है जहां उसे ये पता लगता है की उसकी गर्लफ्रेंड डायोन का जीवन खतरे में है. इस वेब-सीरीज में माइकल सलामी,एडी मार्सन, एडेलायो एडेडेयो मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें:-Bollywood Kissa: जब Ajay Devgn की फिल्म के लिए Nusrat Fateh Ali Khan ने गाना गाने से किया था मना, फिर ऐसे बनी थी बात…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *