Dev Anand Marriage Kissa: जब फिल्म के सेट पर शूटिंग के बीच लंच ब्रेक में अपनी हीरोइन संग रचा ली थी शादी…
Dev Anand-Kalpana Kartik Marriage Kissa: बॉलीवुड के दिग्गज सुपरस्टार देव आनंद (Dev Anand) को कौन नहीं जानता, आज भले ही वो हमारे बीच नहीं लेकिन हैं लेकिन उनसे जुड़े कई किस्से लोगों के बीच बेशुमार है. हिन्दी सिनेमा (Hindi Cinema) में देव आनंद को रोमांटिक हीरो के रूप में याद किया है. वो रील लाइफ के साथ रियल लाइफ में भी काफी रोमांटिक थें. चलिए जानते हैं, देव आनंद के शादी से जुड़े काफी मजेदार किस्सा…
बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता देव आनंद को लोग आज भी सबसे रोमांटिक हीरो के तौर पर याद करते हैं. देव आनंद ने न सिर्फ बड़े पर्दे पर रोमांस किया है, बल्कि असल जिंदगी में भी वो काफी रोमांटिक इंसान थे. आज भी उनके लाइफ से जुड़े कई किस्से हैं, जिनके बारे में उनके फैंस जानने के लिए उतावले रहते हैं और उन्हें में से एक है उनकी शादी से जुड़ा एक दिलचस्प, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया था. दरसल, देव आनंद ने अपनी फिल्म की शूटिंग के दौरान अपनी फिल्म के हीरोइन के साथ शादी कर ली थी.
Dev Anand को फिल्म के सेट पर हुआ था प्यार
भारतीय सिनेमा के दिवंगत अभिनेता देव आनंद ने 70 के दशक तक फिल्मों के जरिए अपने फैंस के दिलों पर राज किया और आज भी कर रहे हैं. देव आनंद ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक यादगार फिल्में। दिया है. आज भी फैंस उनके अभिनय के दिवाने हैं. आज भी फैंस उनकी एक्टिंग को याद करते हैं और आज भी उनकी फिल्मों को देखना पसंद करते हैं. इतना ही नहीं आज भी फैंस उनके द्वारा निभाए गए कई यादगार रोमांटिक किरदार को देखकर फैंस उनके पीछे पागल हो जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं की, असल जिंदगी में भी वो बेहद रोमांटिक इंसान थे.
View this post on Instagram
जी हां, जैसे अभिनेता देव आनंद के लिए उनके फीमेल फैंस का दिल धक-धक करने लगता था. ठिक वैसे ही देव आनंद का भी दिल कई लड़कियों के लिए धड़का था और इस बात का जिक्र देव आनंद ने खुद अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘रोमांसिंग विद लाइफ’ (Romancing with life) में किया था. दरअसल, साल 1948 में आई रोमांटिक फिल्म ‘विद्या’ (Vidya) की शूटिंग के दौरान उनकी मुलाकात एक्ट्रेस और सिंगर सुरैया (Suraiya) से हुई और उसी वक्त से वे दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे. लेकिन इस बात का पता अभिनेत्री सुरैया की नानी को लगा, तो उन्होंने इनके रिश्ते को साफ-सफा अस्वीकार कर दिया था.
देव आनंद ने फिल्म के सेट पर किया था शादी
दरअसल, सुरैया की नानी ये नहीं चाहती थीं कि वो किसी और धर्म के लड़के से शादी करें और उनकी नानी की वजह से देव आनंद और सुरैया का प्यार परवान नहीं चढ़ सका, वे दोनों एक दूसरे से अलग हो गए और उनका रिश्ता टूट गया था. शायद यही एक वजह है कि सुरैया ने अपनी पूरी जिंदगी बिना शादी के बिताई और 31 जनवरी साल 2004 में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया, वहीं सुरैया से अलग होने के वाद अभिनेता देव आनंद के लाइफ में बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री कल्पना कार्तिक (Kalpana Kartik) की एंट्री हुई.
इन दोनों की मुलाकात साल 1951 में फिल्म ‘बाजी’ (Baazi) की शूटिंग के दौरान हुई थी. इस फिल्म के बाद कल्पना कार्तिक और देव आनंद ने साल 1954 में आई रोमांटिक फिल्म ‘टैक्सी ड्राइवर’ (Taxi Driver) में एक साथ काम किया था और इस फिल्म के शुटिंग के दौरान कपल ने एक दुसरे से शादी कर हमेशा के लिए एक दुजे का हाथ थाम लिया था. लेकिन इस बात का किसी को भी कानों-कान भनक भी नहीं लगी थी.
फिल्म की एक्ट्रेस से किया था शादी
दरअसल, देव आनंदने जब अभिनेत्री कल्पना कार्तिक से शादी का फैसला किया था. उस वक्त वे दोनों फिल्म ‘टैक्सी ड्राइवर’ की शूटिंग कर रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘टैक्सी ड्राइवर’ की शूटिंग के दौरान कल्पना कार्तिक को कई फिल्मों के ऑफर आए था. लेकिन उन्होंने उस वक्त कई फिल्मों को ये कह कर मना कर दिया था कि वे सिर्फ अभिनेता देव आनंद के साथ ही काम करना चाहती हैं और कल्पना कार्तिक की इसी बात ने देव आनंद का दिल जीत लिया था और उनकी इसी बात को सुनकर देव आनंद कल्पना कार्तिक के सा शादी करने के लिए बेताब हो गए थे.
खबरों की मानें तो, जब ये बात देव आनंद ने एक्ट्रेस कल्पना कार्तिक के पास जाकर रखी तो, वो भी तुरंत उनसे शादी करने के लिए राजी हो गईं और वे दोनों ने फिल्म के सेट पर ही, शूटिंग के बीच लंच ब्रेक के दौरान दोनों ने एक दुसरे के संग शादी के पवित्र बंधन में बंध गए थे.