Top Most Popular TV Actresses: टेलीविजन की ये हसीनाएं जो इंस्टाग्राम पर हैं बेहद पॉपुलर, देखें पूरी लिस्ट…
TV Actress Who Is Most Famous On Social Media: टेलीविजन जगत की ये टॉप मोस्ट पॉपुलर हसीनाएं जो सोशल मीडिया पर अपने ग्लैमर और एक्टिंग से फैंस के दिलों पर राज करती हैं. इस लिस्ट में उन हसीनाओं का नाम शामिल हैं, जो पॉपुलैरिटी के मामले में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस से कही ज्यादा फेमस हैं. देखिए लिस्ट…

टॉप 10 TV Actress जो सोशल मीडिया पर भी हैं बहुत फेमस
इस इंटरनेट के दौर में बॉलीवुड, टॅालीवुड के सेलिब्रिटीज सभी अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए जुडे रहते हैं. ये सेलिब्रिटीज अपने सोशल मीडिया के जरिए, अपने फैंस को अपनी लाइफ के करियर के बारे में अक्सर अपडेट देते रहते हैं.बता दें, हाल ही में, इंस्टाग्राम पर मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेसेस में कई हसीनाओं का नाम सामने आया है. इस लिस्ट में कई हसीनाओं का नाम शामिल है. पॉपुलैरिटी हासिल करने में ये टीवी स्टार्स बॉलीवुड की टॉप हसीनाओं को टक्कर दे रही हैं. देखिए लिस्ट…
Tejasswi Prakash (TV Actress)

टेलिविज़न जगत के बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) का नाम इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर हैं. ‘बिग बॉस 15’ से तेजस्वी प्रकाश ने जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल की है. इसके बाद तेजस्वी ‘नागिन 6’ नजर आई थीं. तेजस्वी प्रकाश ने अपनी एक्टिंग और ग्लैमर से इंस्टाग्राम पर खूब पॉपुलैरिपी हासिल किया है.
Sumbul Touqeer Khan

‘स्टार प्लस’ (StarPlus) सीरियल ‘इमली’ फेम सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) को लिस्ट में दूसरा नंबर हासिल किया है. सुंबुल तौकीर खान रियल्टी शो ‘बिग बॉस सीजन 16’ नजर आए थीं. बता दें इन दिनों एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान अपनी नए सीरियल ‘काव्या’ को लेकर खूब सुर्खियों में बनी हुई हैं.
Priyanka Chahar Choudhary (TV Actress)

टेलीविजन जगत की बेहद ही खूबसूरत एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) ‘कलर्स’ (Color’s) की सीरियल ‘उड़िया’ (Udaariyan) में ‘तेजो’ के किरदार से काफी फेमस हुई, इसके बाद ‘बिग बॉस 16’ वेकाव अंदाज, निडरता, ग्लैमर और अपनी खुबसूरत नेचर से घर-घर में फेमस हुईं थीं. बता दें, प्रियंका चाहर चौधरी का नाम इस लिस्ट में तीसरे स्थान शामिल हुए हैं. एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर हैं, वो अक्सर अपनी नए फोटोज और वीडियोज से फैंस के दिलों पर राज करती हैं.
Pranali Rathod

‘स्टार प्लस’ (StarPlus) के पॉपुलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) फेम एक्ट्रेस प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) का नाम इस लिस्ट में चौथा नंबर पर आया है. प्रणाली राठौड़ कई सीरियल में नजर आई हैं, लेकिन प्रणाली ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ जबरदस्त पॉपुलेरिटी हासिल किया है.
Shivangi Joshi (TV Actress)
View this post on Instagram
एक्ट्रेस शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) ने कईटीवी सीरियल्स में काम कि हैं, लेकिन शिवांगी जोशी को असल पहचान ‘स्टार प्लस’ (StarPlus) के पॉपुलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) से एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने जबरदस्त पॉपुलेरिटी हासिल कि हैं. इन दिनों शिवांगी जोशी ‘सोनी लाइव’ (Sony live) के सीरियल ‘बरसातें – मौसम प्यार का’ (Barsatein – Mausam Pyaar Ka) सीरियल से खूब सुर्खिया बटोर रही हैं. इस लिस्ट में शिवांगी जोशी का पांचवे नंबर पर उनका नाम शामिल है.
Ayesha Singh

‘स्टार प्लस’ (StarPlus) के पॉपुलर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) फेम एक्ट्रेस आयशा सिंह (Ayesha Singh) का नाम इस लिस्ट में छठे स्थान पर हैं. बता दें, बहुत जल्द एक्ट्रेस आयशा आयशा सिंह ‘कलर्स’ के सीरियल ‘झलक दिखला जा’ (Jhalak Dikhhla Jaa) के जरिए टेलीविजन पर कमबैक करने वाली हैं.
Shraddha Arya (TV Actress)

‘जी टीवी’ (zee tv) के टॉप सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) की फेम एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) ने इस शो से काफी पॉपुलैरिटी हासिल की हैं. एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या अपने ग्लैमर लुक्स, एक्टिंग और अपनी अदाओं से फैंस के होश उड़ा देती हैं. एक्ट्रेस श्रद्धा आर्य का नाम इस लिस्ट में सातवां नंबर पर आया है.
Bhavika Sharma (Tv Actress)

‘स्टार प्लस’ (StarPlus) के पॉपुलर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) फेम एक्ट्रेस भाविका शर्मा (Bhavika Sharma) शो के दुसरे पीढ़ी में मेन लीड रोल में सवि के किरदार को निभा रही हैं. इस शो से एक्ट्रेस भाविका शर्मा ने खुब सुर्खिया बटोर रही हैं. वहीं पॉपुलैरिटी के इस लिस्ट में भाविका शर्मा का नाम आठवें स्थान पर शामिल हैं.
Sriti Jha

‘जी टीवी’ (zee tv) के पॉपुलर सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ (Kumkum Bhagya) की फेम एक्ट्रेस श्रति झा (Sriti Jha) वैसे तो इस सीरियल को काफी समय पहले ही क्यूट कर दिया है. लेकिन इस शो से श्रति ने जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल की हैं. इस लिस्ट में श्रति झा का नाम 9वें स्थान आया है.
Disha Parmar

एक्ट्रेस दिशा परमार (Disha Parmar) हाल ही में, बेटी को जन्म दिया है. वो अभी मां बने की पल को खूब एन्जॉय कर रही हैं. बता दें, वहीं दिशा परमार ने इस को लिस्ट में 10वां नंबर पर अपना नाम हासिल कि हैं.
यह भी पढ़ें:- OTT Releases: यह विकेंड होगा सस्पेंस-थ्रिलर के साथ जबरदस्त कॉमेडी से भरपुर, घर बैठे उठाए मनोरंजन का मजा..
