Bollywood

Adil Khan Durrani: जेल से रिहा होते ही Rakhi Sawant के पति ने ड्रामा क्वीन पर लगाये गंभीर आरोप, कहा- मेरा धोखे से न्यूड विडियो बनाया, मुझे ड्रग्स देकर मेरा शोषण किया…

Adil Khan Durrani Rakhi Sawant Controversy: राखी सावंत (Rakhi Sawant) के एक्स हसबैंड आदिल खान दुर्रानी 6 महीने बाद जेल से बाहर आ चुके हैं. बाहर निकलते ही उन्होंने (Exposed Drama Queen) राखी सावंत के उपर कई गंभीर आरोप लगाये हैं. आदिल खान दुर्रानी ने बताया कि बीते 6 महीने का दौर मेरी लाइफ का बहुत मुश्किल भरा रहा है. मैंने और मेरी फैमिली ने इन 6 महीनों में काफी कुछ झेला है. उन्होंने राखी सावंत को लेकर बहुत सारे खुलासे किये हैं. आइये बताते है…

Adil Khan Durrani
Rakhi Sawant Adil Khan Durrani

पहले पति से था Rakhi Sawant का रिश्ता

आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) ने जेल से बाहर आते ही राखी सावंत के खिलाफ काफी कुछ बोला है. उन्होंने कहा कि मैं राखी के साथ शादी करके फंस गया था. मैं शादी से पहले राखी को जानता भी नहीं था. उन्होंने आगे बताया कि जब राखी ‘बिग बॉस’ मराठी में गई थी तो उस वक्त मुझे उसके शादीशुदा होने के कुछ सुबूत इकट्ठा करने का मौका मिला क्योंकि उसका फोन मेरे पास था. उसके बाद एक दिन मैंने जब राखी का फोन चेक किया तो देखा कि राखी अपने एक्स पति रितेश से बात करती है. इसके बाद मुझे यह भी पता चला कि राखी और रितेश का कभी तलाक ही नहीं हुआ था. वो दोनों अभी भी शादीशुदा है. मुझसे शादी करने के बाद राखी मुझसे झूट बोल कर राखी UK गई थी. तब वह 7-8  दिन तक रितेश के साथ ही रही थी. उसके फोन में मौजूद कुछ वोईस नोट्स के जरिये मुझे इस बात का पता चला.

Adil Khan Durrani को मारती थी राखी सावंत

मराठी बिग बॉस से बाहर आने के बाद जब आदिल ने राखी से पूछा कि क्या तुम मुझे धोखा दे रही थी. तो उसने कहा नही मैं ऐसा क्यों करूंगी. आदिल ने आगे बताया कि राखी मुझे मारती-पीटती थी. मुझे यह पता था कि अगर मैं यह बात राखी से पूछूँगा तो वह इस बात का बतंगड़ बनाएगी. जैसी ही मैंने उससे पूछा तो उसने मेरे साथ मार-पीट करना शुरू कर दिया. जिसकी विडियो आदिल ने मीडिया में बात करते हुए भी दिखाई थी.

Adil Khan Durrani का न्यूड विडियो पब्लिक करना चाहती थी राखी

आदिल ने बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि मैं जब मुंबई से बाहर मैसूर में था तब राखी मुंबई में थी. उसने मुझे video कॉल किया और मेरा न्यूड वीडियो बनाया था. वह आदिल के उस न्यूड विडियो को मीडिया चैनल बनाकर ब्रॉडकास्ट करना चाह रही थी. क्योंकि मुझे bisexual (Prove) साबित करना चाहती थी.

 

राखी सावंत Adil Khan Durrani को देती थी ड्रग्स

मीडिया में आये एक विडियो (जहां पर आदिल ने 1.5 करोड़ रुपए लेने की बात मानी थी) पर बात करते हुए आदिल ने बताया कि उसने मुझे एक ऐसी टेबलेट (Drugs) दी थी, जिसको खाने के बाद मैं बिलकुल होश में नही था. मेरी बेहोशी की हालत में जो भी वह मुझसे पूछ रही थी. मैं उसका जवाब दे रहा था. राखी मेरा शोषण कर रही थी. वह मुझे ड्रग्स देती थी.

राखी सावंत कभी नही बन सकती माँ

आदिल ने बताया कि राखी ने मीडिया में झूठ बोला था कि वह प्रेग्नेंट थी और मैंने उसके पेट पर लात मारी थी जिसकी वजह से उसका मिसकैरिज हो गया था. वह झूट बोल रही थी. जबकि सच यह था कि वह कोई प्रेग्नेंट नहीं थी. उसको पहले से ही कुछ प्रॉब्लम थी. जिसके कारण उसने ऑपरेशन करवा कर अपना यूट्रस निकलवा दिया था.

राखी सावंत ने जबरदस्ती इस्लाम किया कबूल

इंटरव्यू के दौरान आदिल ने कहा कि मैंने उसे कभी भी इस्लाम कबूल करने के लिए नहीं कहा. राखी ने खुद मुझसे कहा था कि मैं तुम्हारे साथ पूरी जिन्दगी बिताना चाहती हूँ तुमसे शादी करना चाहती हूँ. मैं इस ग्लैमर इंडस्ट्री को छोड़कर इस्लाम कबूल करना चाहती हूं. आदिल ने मना किया था कि पहले एक दुसरे को अच्छे से जान लेते हैं. लेकिन राखी के जबरदस्ती करने के बाद मैंने उसे इस्लाम धर्म में कन्वर्ट करवाया. साथ ही आदिल ने कहा की राखी मेरे से 19 साल बड़ी हैं.

माँ की मौत पर बिरयानी खा रही थी राखी

आदिल खान दुर्रानी ने कहा कि मुझे उनकी मां बहुत ज्यादा पसंद करती थी. मैं हफ्ते में 1 बार उनसे मिलने जाता था. राखी कि माँ को हर महीने 30 हजार रुपए भी देता था. राखी अपनी माँ की बीमारी के नाम पर बहुत झूठ बोलती है. हर महीने एक-दो लाख रुपये का डोनेशन लेती थीं. जब राखी की माँ की मौत हुई तो वह मीडिया के आने का इंतजार कर रही थी और बैठकर बिरयानी और कबाब खा रही थी. क्योंकि मीडिया जवान के रिव्यू में बिजी चल रही थी.

यह भी पढ़े:- TV Star: टीवी के ये 9 स्टार्स एक बार फिर से तहलका मचाने के लिए हैं तैयार, इस लिस्ट में Jennifer Winget से लेकर Mohit Malik समेत कई स्टार्स के नाम शामिल…

Chandani Chaurasia

Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *