BollywoodPhoto Gallery

Raj Kapoor और Nargis की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर किया जबरदस्त कलेक्शन, लेकिन हमेशा के लिए टूट गई थी ये सुपरहिट जोड़ी, जानिए वजह…

Raj Kapoor-Nargis Movie List: हिन्दी सिनेमा के दिग्‍गज अभिनेता राज कपूर और दिग्गज अभिनेत्री नरगिस (Nargis) की जोड़ी बॉलीवुड फिल्मों की बेहद ही पॉपुलर थीं. 50’s के दशक में इनकी जोड़ी खूब फेमस रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं की साल 1956 के बाद ये जोड़ी टूट गई थी. चलिए जानते हैं इस दिलचस्प स्टोरी के बारे में…

Raj Kapoor

फिल्मों में नजर आने वाली जोड़ियों को अक्सर दर्शक रियल लाइफ में भी देखना काफी पंसद करते हैं और कई रिल जोड़ी ऐसी भी होती हैं जो रियल लाइफ में भी कपल बन जाती है. फिल्मों में नजर आने वाली कुछ ही कपल कामयाब होते हैं लेकिन कुछ लोग की अफेयर या प्यार अक्सर अधूरा ही रस जात है. ऐसा ही कुछ रिश्ता रहा है हिन्दी सिनेमा के पॉपुलर जुड़ी राज कपूर और नरगिस के बीच, इनकी जोड़ी 50’s के दशक में आई लेकिन साल 1956 में आई इस फिल्म के बाद हमेशा के लिए टूट गई थी ये जोड़ी.

Raj Kapoor और Nargis इस फिल्म में आखिरी बार आए थें नजर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Surilesargam✨ (@surilesargam)

बॉलीवुड के दिग्‍गज कलाकार राज कपूर और अभिनेत्री नरगिस को आखिरी बार बड़े पर्दे बतौर कपल के रूप में आए उस वक्त भी दर्शकों ने इनकी जोड़ी को काफी पसंद किए था. नरगिस और राज कपूर की साल 1956 में आई फिल्म ‘चोरी चोरी’ (Chori Chori) फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचाई थीं. लेकिन इस फिल्म के बाद राज कपूर और नरगिस बतौर लीड कपल किसी भी फिल्म में नजर नहीं आए थें. इस फिल्म के बाद ये जोड़ी हमेशा के लिए टूट गई थी.

राज कपूर और नरगिस की जोड़ी इस फिल्म के बाद नहीं दिखी

साल 1956 में आईं फिल्म ‘चोरी-चोरी’ सिनेमाघरों एण्ड रिलीज की गई थीं. राज कपूर और नरगिस ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन भी किया था और दर्शकों की ओर से इस फिल्म को और फिल्म में बतौर लीड रोल में नजर आने वाले जोड़ी को खूब पंसद किया गया था. अनंत ठाकुर के निर्देशन में बनी राज कपूर और नरगिस के इस फिल्म का निर्माण एल बी लछमन ने किया था.

Raj Kapoor -Nargis
Raj Kapoor -Nargis

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म का बजट 40 लाख था. लेकिन 40 लाख रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 6 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन किया था. निर्देशन अनंत ठाकुर के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म तीसरी हाईएस्ट ग्रोसर फिल्म थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त बिज़नेस किया था. बता दें, साल 1956 में तीन बड़ी सुपरहिट फिल्में आई थीं.

यह भी पढ़े:-OTT Release This Week 15 to 21 April: इस वीकेंड ओटीटी पर ‘Chief Detective 1958’ से ‘Article 370 ’ तक देंगी दस्तक, देखिए लिस्ट…

जिसमें से एक थीं ‘एक ही रास्ता’ (Ek Hi Raasta) और दुसरी ‘सीआईडी’ (C.I.D.) और तीरसी और बड़ी सुपरहिट फिल्म थीं ‘चोरी चोरी’ (Chori Chori), इन सुपरहिट फिल्मों के बाद राज कपूर और नरगिस की साल 1956 में एक और फिल्म आई थीं, उस फिल्म का नाम था ‘जागते रहो’ (Jagte Raho) इस फिल्म में अभिनेत्री नरगिस आखिरी के कुछ सेकेंड में एक सीन के लिए नजर आई थीं. लेकिन इस फिल्म के लिड किरदार में अभिनेता राज कपूर की ही थें.

आखिर क्यों टूट गया था हिन्दी सिनेमा की ये जोड़ी

भारतीय सिनेमा के दिवंगत कलाकार राज कपूर और नरगिस ने अपने करियर ‘आवारा’, ‘बेवफा’, ‘आग’, ‘अंबर’, ‘अंदाज’, ‘श्री 420’, ‘आह’, ‘प्यार’, ‘आह’, ‘जान पहचान’, ‘आशियाना’, ‘धूम’, ‘बरसात’, समेत कई बेहतरीन फिल्में में काम किए हैं. इन फिल्मों के दौरान ही राज कपूर और नरगिस के बीच रिलेशनशिप बन गया था और बेहद ही करीब आ गए थें.

राज कपूर-नरगिस
राज कपूर-नरगिस

कपल की लवर स्टोरी काफी चर्चाओं में रही लेकिन साल 1956 में आई फिल्म चोरी-चोरी के बाद से ही राज और नरगिस के बीच दूरियां बढ़ने लगी इस फिल्म के गाने भी काफी काफी हिट हुई थीं. बताया जाता है की इस फिल्म की शूटिंग के दौरान राज कपूर और नरगिस के रिलेशनशिप के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा था. फिल्म चोरी-चोरी में इस कपल ने आखिरी बार कुब शुमार हुए लेकिन इसके बाद वे लोग कभी भी बतौर लीड कपल एक साथ कभी नजर नहीं आए और हमेशा के लिए राज कपूर और नरगिस के रास्ते अलग अलग हो गए थें.

यह भी पढ़े:-Mirai Teaser Review: Hanu-Man के बाद ‘मिराय’ में धांसु एक्शन करते दिखें Teja Sajja, टीजर देख रूह कांप जाएगा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *