Avneet Kaur Lifestyle: आलीशान घर एक्सपेंसिव कार से लेकर ब्रांडेड बैग्स तक की मालकिन हैं अवनीत कौर, लाइफ स्टाइल देख रह जाएंगे हैरान….
Expensive Cars, Home To Branded Shoes Avneet Kaur luxury lifestyle: अभिनेत्री अवनीत कौर (Actress Avneet Kaur) बहुत कम उम्र में अपनी एक अलग पहचान बनाकर, काफी दौलत शोहरत हासिल कर चुकी है. टेलीविज़न से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस अवनीत कौर आज बॉलीवुड तक का सफर तय कर चुकी हैं. बीते कुछ महीने पहले ही एक्ट्रेस की फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू रिलीज हुई थी.

अवनीत कौर अक्सर मीडिया में स्पॉट होती रहती हैं. वो अपने लुक्स को लेकर खूब सुर्खिया बटोरती रहती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि टेलीविज़न से लेकर बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस अवनीत कौर काफी लग्जरी लाइफ जीना पसंद करती है. आइए बताते है अवनीत कौर की महंगी चीजों के बारे में…
एक्ट्रेस Avneet Kaur करियर

एक्ट्रेस अनवीत कौर (Avneet Kaur) महज 8 साल की उम्र से काम कर रही हैं. साल 2011 में लॉन्च हुआ सीरियल ‘मेरी मां,(Meri Maa) इसके बाद साल 2013 में एक मुट्ठी आसमान, (Ek Mutthi Aasmaan) साल 2014 में “हमारी सिस्टर दीदी”, (Hamari Sister Didi) और साल 2018 “अलादीन–नाम तो सुना होगा” में नजर आ चुकी हैं. इसके बाद कई रियलिटी शो में काम करने के बाद अवनीत अब बॉलीवुड में भी डेब्यू कर चुकी है. अवनीत कौर फिल्म ‘मर्दानी’ (Mardaani) ‘मर्दानी 2’ (Mardaani 2) लव की अरेंज मैरिज (Luv Ki Arrange Marriage) एकता (Ekta) करीब करीब सिंगल (Qarib Qarib Singlle) जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. हाल ही में अवनीत, कंगना रनौत द्वारा निर्देशित फिल्म “टीकू वेड्स शेरू” (Tiku Weds Sheru) में बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) के साथ नजर आई थीं. आइये जानते हैं अवनीत कौर की महंगी चीजों के बारे में…
अवनीत कौर लग्जरी हाऊस
View this post on Instagram
छोटी उम्र से पर्दे पर काफी मेहनत और लगन से काम करने वाली अनवीत कौर काफी लग्जरी लाइफ जीती है. आपको बता दे, अवनीत कौर के पास दो घर हैं. एक मुंबई में और दूसरा पंजाब में, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अवनीत के मुंबई वाले घर की कीमत करीब 2 करोड़ रुपए बताई जाती है. एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर अपने घर के वीडियो शेयर की थी. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह कितनी लग्जरी लाइफ जीती है.
ब्रांडेड शूज कलेक्शन Avneet Kaur

अवनीत कौर (Avneet Kaur) के पास एक से बढ़कर एक ब्रांडेड जूते की कलेक्शन हैं. अवनीत का यह कलेक्शन देख कह सकते है कि वो ‘शूज’ से कितना प्यार करती है. अवनीत के एक शूज की कीमत लाखों रूपय में होती है.
Avneet Kaur का लग्जरी कार कलेक्शन
View this post on Instagram
अभिनेत्री अवनीत कौर (Avneet Kaur) के पास गाड़ीयो का भी काफी शानदार कलेक्शन है. साल 2022 में अवनीत ने ‘रेंज रोवर’ कार खरीदी थी . जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. इसकी कीमत 86 लाख रुपए है. इसके अलावा, अवनीत के पास करीब 40 लाख रुपए की ‘टोयोटा फॉर्च्यूनर’ (Toyota Fortuner) एसयूवी और 37 लाख रुपए की ‘स्कोडा कोडियक’ (Skoda Kodiaq) भी है.
अवनीत कौर लग्जरी बैग्स कलेक्शन
View this post on Instagram
टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर (Avneet Kaur) लगजरी ब्रांड बैग्स का भी काफी शौक रखती है. अवनीत के बैग्स कलेक्शन में ‘क्रिश्चियन डायर’, ‘गुच्ची’, ‘पराडा’ और ‘लुई वुइटन’ कई लक्जरी बैग्स शामिल हैं. अवनीत के पास एक से बढ़कर एक लगजरी ब्रांड बैग्स की कलेक्शन है. अवनीत कौर के ‘क्रिश्चियन डायर’ बैग की कीमत 1.45 लाख रुपए है. अवनीत कौर हाल ही में एक वीडियो में अपने शानदार वॉक-इन-अलमारी दिखाई है. जिसमें अवनीत ने अपने ब्रांडेड सारे कपड़े, बैग और शुज दिखाती हैं. अवनीत कहती कहती है मैं भाग्यशाली हुँ, कि उनके पास वॉक-इन-अलमारी है, वो भी मुंबई जैसे शहर में जहां रहने के लिए अच्छा घर इतने छोटे-छोटे होते है.
यह भी पढ़ें:- Big Breaking! Salman Khan ने लेडी लव के साथ शेयर की अपनी फोटो, बर्थडे पर करेंगे बड़ा खुलासा…
