Prakash Raj Chandrayaan 3: चंद्रयान 3 का मजाक उड़ाना प्रकाश राज को पड़ गया महंगा, एक्टर के खिलाफ हिंदू संगठन ने दर्ज कराई FIR!…
Actor Prakash Raj Controversial Tweet on Chandrayaan 3: बॉलीवुड अभिनेता प्रकाश राज इन दिनों अपने एक ट्वीट को लेकर विवादों में घिर चुके हैं. सोशल मीडिया पर एक ट्वीट करना अभिनेता को महंगा पड़ गया. इस दुसरे ट्वीट को करने के बाद एक बार फिर से लोग जमकर खिचाई कर हैं. इसी बीच चंद्रयान-3 (Chandrayaan 3 Mission) मिशन को लेकर बॉलीवुड अभिनेता प्रकाश राज सोशल मीडिया एक ट्वीट के जरिए Joke बनाया, जो अब उन्हीं के उपर भारी पड़ता नजर आ रहा है. एक्टर क़ानूनी पचड़े में फसते भी नजर आ रहें हैं. क्या है पूरा मामला आइये जानते है…

अभिनेता Prakash Raj ने बनाया चंद्रयान-3 का मजाक
चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) मिशन को लेकर जहां एक तरफ पूरा देश बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ अभिनेता प्रकाश राज की लोग जमकर खिचाई कर रहे हैं क्योंकि प्रकाश राज ने अपने ट्वीट के जरिए चंद्रयान 3 का मजाक उड़ाया था. ये मजाक अब उनपर भारी पड़ता नजर आ रहा है. इस ट्वीट के लिए अभिनेता प्रकाश राज पर कर्नाटक के बागलकोट जिले के एक पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज हो गई है.
Hate sees only Hate.. i was referring to a joke of #Armstrong times .. celebrating our kerala Chaiwala .. which Chaiwala did the TROLLS see ?? .. if you dont get a joke then the joke is on you .. GROW UP #justasking https://t.co/NFHkqJy532
— Prakash Raj (@prakashraaj) August 21, 2023
अभिनेता प्रकाश राज ने 20 अगस्त को “माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स” पर एक आदमी की तस्वीर को शेयर किया था. जिसमें वह आदमी शर्ट और लुंगी पहने चाय डालते नजर आ रहा है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए प्रकाश राज ने लिखा, “चंद्रयान से अभी पहला दृश्य आया” #विक्रमलैंडर #जस्टटास्किंग.” इस पोस्ट को शेयर करने के बाद अभिनेता को जमकर विरोध का सामना करना पड़ रहा है. चंद्रयान-3 मिशन को लेकर लोग कह रहे हैं कि ये हमारे देश के गौरव से जुड़ा है. हालांकि इस पोस्ट के बाद अभिनेता प्रकाश राज ने एक दूसरी ट्वीट कर क्लियर भी किया था.
प्रकाश राज ने दूसरा ट्वीट कर दी अपनी सफाई
एक्टर प्रकाश राज ने उस ट्वीट के बाद दूसरा ट्वीट किया. “नफरत केवल नफरत देखती है. मैंने हमारे केरल चाय वाले का जश्न मनाते हुए आर्मस्ट्रांग के समय के एक चुटकुले का जिक्र किया था. ट्रोल्स ने कौन सा चाय वाला देखा लिया. अगर आपको चुटकुला समझ नहीं आता तो चुटकुला आप पर है. बड़े हो जाओ #जस्टअस्किंग”.
ATTENTION:-dear #Unacedemy trolls and #godimedia who know only one #Chaiwala .. proudly presenting .. the ever inspiring our own malayali chaiwala since 1960 s ..if you want to be educated please read #justasking https://t.co/KGOnSIBmjq
— Prakash Raj (@prakashraaj) August 22, 2023
Prakash Raj के खिलाफ दर्ज हुई FIR
चंद्रयान 3 को लेकर किये गये मजाक पर प्रकाश राज मुश्किलों में फंस (Prakash raj in Trouble) चुके हैं. कर्नाटक में हिन्दू संगठन के नेताओं ने बागलकोट जिले के बनहट्टी पुलिस स्टेशन में प्रकाश के खिलाफ केस (Police Case Registered in Karnataka) दर्ज कराया है. हिन्दू संगठन के नेताओं ने उचित करवाई की मांग की है. बता दें, आज चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) 6: 04 बजे तक IST पर चंद्रमा पर उतरने के लिए तैयार है. लाइव एक्शन आज 5:27 IST से इसरो वेबसाइट, इसके यूट्यूब चैनल, फेसबुक और डीडी नेशनल टीवी पर होगा.
