Bollywood

Dia Mirza Fatima Sana Sheikh: Dhak Dhak के सेट पर फातिमा सना शेख की हालत देख रोने लगी थी दिया मिर्ज़ा, वजह जान हो जायेंगे हैरान…

Dia Mirza Reveal Shoking News About Fatima Sana Sheikh Film Dhak Dhak Set: दीया मिर्ज़ा इन दिनों अपनी फिल्म ‘धक धक’ (Dhak Dhak) को लेकर खुब सुर्खियां बटोर रही हैं. हाल मी में फिल्म ‘धक धक’ (Dhak Dhak) का ट्रेलर रिलीज हुआ है. इस बीच दिया मिर्ज़ा ने फिल्म के शुटिंग से जुड़ी कुछ यादों को शेयर करते हुए उन्होंने अभिनेत्री रतन पाठक शाह (Ratna Pathak Shah) फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) संजना संघी (Sanjana Sanghi) के लिए भावुक नोट लिखा है. उन्होंने फातिमा सना शेख को लेकर एक चौकाने वाला खुलासा भी किया है. उन्होंने बताया कि फिल्म के सेट पर फातिमा सना शेख की हालत देख वह रोने लग गई थी क्या थी वजह आइये बताते हैं…

Dia Mirza film Dhak Dhak
Dia Mirza film Dhak Dhak

दीया मिर्जा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘धक धक’ (Dhak Dhak) को लेकर खुब चर्चा में हैं. इस फिल्म में रत्ना पाठक शाह (Ratna Pathak Shah) फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) और संजना सांघी (Sanjana Sanghi) जैसी कलाकार भी मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म चार लड़कियों पर आधारित हैं, जो बाइक का शौक हैं, और चारों लड़कियां अपने बाइक राइड से लेह लद्दाख जाने का सपना देखती हैं. चारों लड़कियां अलग-अलग उम्र, वर्ग और धर्म के से हैं. लेकिन फिर भी एक-दूसरे से बहुत प्यार करती हैं.

फिल्म की रिलीज से पहले Dia Mirza ने लिखा भावुक नोट..

दीया मिर्ज़ा (Dia Mirza) की फिल्म ‘धक-धक’ (Dhak Dhak) कल यानी 13 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म के लिए अभिनेत्री संजना सांघी, दीया मिर्जा, फातिमा सना शेख और रत्ना पाठक शाह काफी चर्चाओं में है. बता दें इस फिल्म के ट्रेलर देखने के बाद से ही काफी अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं. एक तरफ, जहां फिल्म के पुरी टीम,फैंस इस फिल्म रिलीज होने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रही है. वहीं दूसरी तरफ अभिनेत्री दीया मिर्जा ने फिल्म ‘धक धक’ में को-स्टार्स के लिए बेहद भावुक नोट लिखा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dia Mirza Rekhi (@diamirzaofficial)

जब फातिमा सना शेख को देख रों पड़ी थी Dia Mirza…

दीया मिर्ज़ा ने बताया है की फिल्म ‘धक धक’ की शुटिंग के दौरान एक्ट्रेस फातिमा सना शेख को मिर्गी के दौरे पड़े थे. लेकिन वो इसके बावजूद भी फिल्म की कठिन सीन्स की भी शुटिंग की है. जिसे देखकर दीया मिर्ज़ा के आंसू आ गए थे. दीया मिर्ज़ा ने एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान एक्ट्रेस फातिमा सना शेख के मिर्गी के दौरे पड़ने के बारे कहा कि, ऑक्सीजन कम थी, रास्ते कठिन थे और उनके आगे कुछ ऐसी परस्थितियों थीं जहां फातिमा सना शेख को मिर्गी के दौरे पड़े थे. लेकिन वो कुछ सेकंड में उठीं और फिल्म के सबसे मुश्किल सीन की शुटिंग कि, मैं इसलिए नहीं रोई क्योंकि फातिमा सना शेख एक शानदार एक्ट्रेस हैं, बल्कि एक कलाकार के रूप में उसकी प्रतिबद्धता को देखकर रोई हूँ.

एक्ट्रेस ने शेयर की शूटिंग सेट की तस्वीरें..

धक धक की एक्ट्रेस दीया मिर्ज़ा (Dia Mirza) ने शूटिंग के सेट की कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं. इस तस्वीर के कैप्शन में दीया मिर्ज़ा लिखा-अगर ये अद्भुत महिलाएं न होतीं तो धक-धक की यात्रा कभी भी वैसी नहीं होती जैसी थी। प्रामाणिक, ईमानदार, मेहनती और बहुत मज़ेदार! अपनी उदारता से मेरे जीवन को समृद्ध बनाने के लिए धन्यवाद और #धक-धक को जीवन भर की याद बनाने के लिए धन्यवाद, जब भी मुझे आप सभी के साथ जगह साझा करने का मौका मिलता है तो मेरा दिल खुशी से धड़कता है और अगर आप नहीं होते तो यह यात्रा कभी भी वैसी नहीं होती जैसी यह है.

कब होगी Dia Mirza की फिल्म रिलीज

ये फिल्म 13 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म के रिलीज से पहले दीया मिर्ज़ा ने अपनी को-स्टार रत्ना पाठक शाह, फातिमा सना शेख, संजना के लिए एक प्यारी सी नोट शेयर कि हैं. देखिए आखिर इस नोट में क्या लिखा है दीया मिर्ज़ा ने..

यह भी पढ़ें:- Dhak Dhak Trailer Out: Ratna Pathak Shah-Dia Mirza की फिल्म ‘धक-धक’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, देखें VIDEO…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *