Bhairavi Vaidya Death: Taal एक्ट्रेस ‘भैरवी वैध’ का 67 की उम्र में हुआ निधन, कैंसर के जूझ रही थी अभिनेत्री…
Taal Actress Bhairavi Vaidya Passes Away: बॉलीवुड के दिग्गज एक्ट्रेस भैरवी वैध (Bhairavi Vaidya) ने पुरी दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं. एक्ट्रेस भैरवी वैध सलमान खान (Salman Khan) एश्वर्य राय (Aishwarya Rai) जैसे कई कलाकारों के साथ काम कर चुकी हैं. एक्ट्रेस भैरवी वैध के निधन से सिर्फ बॉलीवुड को नहीं बल्कि टेलीविज़न इंडस्ट्री को भी बहुत बड़ झटका लगा है.
हाल ही में एक्ट्रेस भैरवी वैध को ‘कलर्स’ (Color’s) के सीरियल ‘नीमा डेनजोंगपा’ में नजर आ रही थीं. एक्ट्रेस ने 67 साल के उम्र में सबको अलविदा कह चुकी हैं. भैरवी वैध निधन की खबर उनकी को-स्टार सुरभि दास (Surabhi Das) ने दि है. बता दें, एक्ट्रेस भैरवी वैध पिछले 45 सालों से इस इंडस्ट्री काम कर रही थीं. ऐसे उनकी निधन की खबर ने सबको हैरान कर दिया है.
कैंसर से पीड़ित थीं Bhairavi Vaidya
दिग्गज अभिनेत्री भैरवी वैद्य (Bhairavi Vaidya) का 8 अक्टूबर, 2023 को 67 वर्ष की आयु में निधन हो गया. भैरवी वैद्य अपने करियर में राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) से लेकर सलमान खान (Salman Khan) ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) जैसे कई बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं. वह पिछले 45 वर्षों से फिल्म और टेलीविजन जगत में सक्रिय थीं. भैरवी वैद्य काफी लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थीं. जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई है.
इस फिल्म से Bhairavi Vaidya ने की करियर की शुरुआत
अभिनेत्री भैरवी वैद्य का जन्म 1956 में मुंबई में हुआ था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1978 में फिल्म “आनंद” से की. उन्होंने हिंदी, मराठी, और गुजराती फिल्मों में अभिनय किया. भैरवी वैद्य को उनके अभिनय के लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया, जिनमें “फिल्मफेयर बेस्ट सहायक अभिनेत्री” पुरस्कार (1991) और “महाराष्ट्र राज्य फिल्म पुरस्कार” (1987) शामिल हैं.
View this post on Instagram
एक्ट्रेस की बेटी ने सोशल मीडिया पर दी निधन की जानकारी
भैरवी वैद्य का निधन गंभीर बीमारी के चलते हुआ. उनकी बेटी जानकी वैद्य ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट लिखकर इस बात की जानकारी दी. जानकी वैद्य ने लिखा, “मेरी प्यारी मां, तुम अब हमारे बीच नहीं हो. तुमने हमें छोड़ दिया है, लेकिन तुम्हारी यादें हमेशा हमारे साथ रहेंगी. तुम एक अद्भुत मां, एक महान अभिनेत्री, और एक प्रेरणादायक व्यक्ति थीं. हम तुमसे बहुत प्यार करते हैं.” भैरवी वैद्य के निधन से फिल्म और टेलीविजन उद्योग में शोक की लहर है. कई कलाकारों और निर्देशकों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.
इन फेमस फिल्में-टीवी शो में काम कर चुकी हैं Bhairavi Vaidya
अभिनेत्री भैरवी वैद्य फिल्में ‘आनंद’ (Anand) 1978 चोरी-चोरी छुपके-छुपके (Chori Chori Chupke Chupke) 2001 ‘ताल’ (Taal) 1991 जैसे कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. एक्ट्रेस भैरवी वैध सीरियल्स ‘कभी-कभी’ (Kabhi Kabhie) ‘अमृत’ (Amrit) ‘कहानी घर-घर की’ (Kahaani Ghar Ghar Kii) और ‘चंद्रगुप्त मौर्य’ (Chandragupta Maurya Indian ruler) जैसे कई सीरियल में काम कर चुकी थीं.