Karan Arjun Ajay Devgn Kissa: Salman Khan नहीं अजय थे ‘करण अर्जुन’ के मेकर्स की पहली पसंद, फिल्म छोड़ने की वजह जान रह जायेंगे हैरान…
Ajay Devgn Was First Choice For Karan Arjun Before Salman Khan: बॉलीवुड की आईकॉनिक फिल्म ‘करण अर्जुन’ जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी. सलमान खान (Salman Khan) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की इस फिल्म ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया था. आज के समय में भी फिल्म बहुत सारे लोगों की फेवरेट बनी हुई है. शायद ही कोई ऐसा हो जिसने यह फिल्म ना देखी हो. बता दें कि राकेश रोशन (Rakesh Roshan) ने एक रियलिटी शो के दौरान अपनी फिल्म ‘करण अर्जुन’ को लेकर एक बड़ा खुलासा किया था जिसे सुनकर शायद आप भी हैरान रह जाएंगे. क्या खुलासा किया था मेकर्स ने आइये बताते है…

सलमान नही अजय देवगन बनते करण-अर्जुन फिल्म में करण
क्या आप जानते हैं कि करण के रोल के लिए सलमान खान (Salman Khan) नहीं बल्कि अजय देवगन (Ajay Devgn) मेकर्स की पहली पसंद थे. ‘जी हाँ’ लेकिन इस एक वजह से ये ब्लॉकबस्टर फिल्म अजय देवगन के हाथ से निकल गई थी. फिल्म में पहले से ही शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का नाम तय हो चुका था. बता दें, करण के रोल के लिए मेकर्स की पहली पसंद सलमान खान नही अजय देवगन थे और उन्होंने फिल्म करने के लिए हां भी कह दिए था. लेकिन कुछ कारणों के चलते वो यह फिल्म नही कर सकें.
Karan Arjun नही ये होता सलमान-शाहरुख की फिल्म का नाम
वहीं जब अजय देवगन ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया तो फिल्म के लिए सलमान खान को चुना गया और मौके का फायदा उठाते हुए सलमान खान ने फिल्म के लिए हां कर दी थी. फिल्म के निर्देशक ने बताया कि पहले इस फिल्म का नाम ‘करण अर्जुन’ नहीं बल्कि ‘कायनात’ होने वाला था. कुछ कारणों के चलते फिल्म का नाम बदलकर ‘करण अर्जुन’ किया गया था. जिसके बाद जब यह फिल्म रिलीज हुई तो यह सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म ने हिंदी सिनेमा जगत को नई पहचान दी.
View this post on Instagram
इस वजह से Karan Arjun नहीं कर पाए थे अजय देवगन
बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘करण अर्जुन’ (Karan Arjun) के पहले मेकर्स ने अजय देवगन को अप्रोच किया था, और अजय देवगन ने इस फिल्म को साइन भी कर दिया था. लेकिन अजय देवगन इस फिल्म को नहीं कर पाए थे. दरअसल, फिल्म ‘करण अर्जुन’ में अजय देवगन शाहरुख खान का रोल निभाना चाहते थे. लेकिन मेकर्स का कहना था कि वो एक एक्शन हीरो हैं और शाहरुख खान एक रोमांटिक हीरो. इसलिए वह शाहरुख खान के रोल को नही निभा सकते. जिसके कारण अजय देवगन ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया. इसके बाद मेकर्स ने सलमान खान को अप्रोच किया था.
Karan Arjun के अलावा कई हिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके है राकेश रोशन
राकेश रोशन बॉलीवुड के एक जाने माने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर है. वो बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दे चुके है. उन्होंने क्रिश, खून भरी मांग, कोई मिल गया, करण अर्जुन जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्म का निर्देशन कर चुके है. उन्होंने साल 2013 में फिल्म क्रिश 3 को डायरेक्ट किया था. जोकि बेहद ही फेमस हुई थी. इसी के साथ अब फैंस क्रिश 4 का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. जोकि राकेश रोशन के द्वारा ही प्रोड्यूस की गई है.
