BollywoodPhoto Gallery

Sooryavansham एक्ट्रेस Soundarya के मौत की पहले ही हो गई थी भविष्यवाणी, फिर भी…

Sooryavansham Actress Soundarya Death: साल 1999 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म ‘सूर्यवंशम’ (Sooryavansham) को भला कौन भूल सकता है. ‘सूर्यवंशम’ टीवी पर इतनी बार आ चुकी है कि कुछ लोगों को तो फिल्म के एक-एक डायलॉग तक याद हो गए होंगे. ‘सूर्यवंशम’ में अमिताभ बच्चन के अपोजिट में एक्ट्रेस ‘सौंदर्या’ (Soundarya) नजर आई थीं. ‘सौंदर्या’ ने अपने अभिनय से लोगों के दिलों को जीत लिया था. कम उम्र में ही ‘सौंदर्या’ का निधन हो गया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सौंदर्या के मौत की भविष्यवाणी पहले ही हो चुकी थी.

Soundarya
Soundarya

Soundarya ने एक्टिंग के लिए छोड़ दी थी डॉक्टरी की पढ़ाई

यह बात सुनकर आप भी एकदम चौंक गए होंगे. लेकिन इस बारे में बात करने से पहले हम आपके सौंदर्या के करियर से रूबरू करा देते हैं.  सूर्यवंशम फिल्म (Sooryavansham) की एक्ट्रेस ‘सौंदर्या’ (Soundarya) फिल्मों में अपनी करियर बनाने से पहले डॉक्टरी (MBBS) की पढ़ाई कर रही थीं. उसी दौरान ‘सौंदर्या’ (Soundarya) को पहली फिल्म का ऑफर की गई थी. इसके बाद ‘सौंदर्या’ ने डॉक्टरी (MBBS) की पढ़ाई से रूख बदला और एक्टिंग में अपना किस्मत अजमाने का फैसला किया.

Soundarya
Soundarya

Soundarya का करियर

‘सौंदर्या’ (Soundarya) ने साल 1992 में कन्नड़ फिल्म ‘गंधर्व’ (Gandharva) से डेब्यू किया. साल 1999 में बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ फिल्म सूर्यवंशम से डेब्यू किया था. हालांकि ये फिल्म उस वक्त बड़ी फ्लॉप साबित हुई. इसके बाद फिर उन्होंने कभी बॉलीवुड फिल्मों के तरफ रुख नहीं किया. ‘सौंदर्या’ (Soundarya) ने अपने 12 साल के करियर में 114 फिल्मों में काम किए हैं.

Soundarya
Soundarya

‘सूर्यवंशम’ में Amitabh Bachchan संग रोमांस करती दिखी थीं Soundarya

‘सूर्यवंशम’ में सौंदर्या ने अमिताभ बच्चन’ के साथ उनके पत्नी का करिदार निभाया था. साउथ इंडियन एक्ट्रेस सौंदर्या के इस किरदार ने लोगों का दिल जीत लिया था. अभिनेत्री ‘सौंदर्या’ (Soundarya) की एक्टिंग, उनकी सुंदरता, उनकी सादगी पर लोग फिदा होते थे.

Soundarya
Soundarya

31 की उम्र में हो गया था Soundarya का निधन

31 साल के उम्र में एक्ट्रेस ‘सौंदर्या’ (Soundarya) ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. किसको पता था कि हमेशा चेहरे पर मुस्कान रखने वालीं सौंदर्या  की मौत इतनी कम उम्र में ही हो जाएगी.

प्लेन क्रैश में हुई थी सौंदर्या की मौत

सौंदर्य’ (Soundarya) ने फिल्मों में अपनी करियर बनाने के बाद राजनीति की दुनिया में भी कदम रखा था. सौंदर्य’ ने बीजेपी पार्टी (BJP) ज्वाइन की थी. एक्ट्रेस ‘सौंदर्य’ बीजेपी पार्टी की रैली के सिलसिले में प्राइवेट प्लेन से करीमनगर (Karimnagar) जा रही थीं. प्लेन उड़ान भरते ही प्लेन क्रैश हो गया.

मौत के वक्त 2 महीने की प्रेग्नेंट थीं सौंदर्या

Actress Soundarya
Actress Soundarya

एक्ट्रेस ‘सौंदर्य’ (Soundarya) के प्लेन क्रैश में ही उनके साथ उनके भाई की भी मौत हो गई थीं. बता दें की उस वक्त ‘सौंदर्य’ दो महीने की प्रेग्नेंट थीं, वो मां बनने वाली थीं. साल 2003 में सौंदर्य नें अपने बचपन के दोस्त रघु से शादी की थी.

Actress Soundarya
Actress Soundarya

 ‘सौंदर्या’ के मौत की पहले ही हो गई थी भविष्यवाणी!

ऐसा कहा जाता है कि एक्ट्रेस ‘सौंदर्या’ (Soundarya) के जन्म के समय किसी ज्योतिष ने भविष्यवाणी कर कहा था की इसकी मौत बहुत ही कम उम्र में हो जाएगी. कहा जाता है, कि उस वक्त ज्योतिष ने भविष्यवाणी को सुनकर सौंदर्या माता-पिता ने सौंदर्या की मौत को टालने के लिए काफी पूजा-पाठ करवाए थे. हालांकि उस पुजा-पाठ से कुछ नहीं हुआ, क्योंकि किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.

यह भी पढ़ें:- Sapna Choudhary: ‘झींगुर- सा लड़का…’ सीमा हैदर-सचिन को लेकर ये क्या बोल गईं सपना चौधरी, मिनटों में वायरल हुआ Video

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *