Photo GalleryWebseries

Upcoming OTT This Week: इस विकेंड ‘Cigarette Girl’ से लेकर ‘Aarya: Season 3’ तक ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर होंगी रिलीज, देखें लिस्ट…

New OTT Web Series Releases This Week In October 2023: इस नवंबर का ये विकेंड होगा दर्शकों के लिए बहुत खास, क्योंकि नवंबर के इस विकेंड एंटरटेनमेंट के दुनिया में कई वेब-सीरीज और फिल्में रिलीज होने जा रही है. ये विकेंड दर्शंकों के लिए मनोरंजन से भरपूर होने वाला है. क्योंकि इस विकेंड ‘सोनी लिव’ (Sony Liv) ‘अमेज़न प्राइम वीडियो’ (Amazon Prime Video) और ‘नेटफ्लिक्स’ (Netflix) जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई धमाकेदार फिल्में और वेब-सीरीज रिलीज होने जा रही है. ये फिल्में और वेब-सीरीज सस्पेंस, एक्शन, रोमांस और कॉमेडी से भरपूर होने वाली है. एंटरटेनमेंट के दुनिया में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर दर्शंकों के लाइफ अहम बन चुकी है. अपने मनोरंजन का भरपूर आनंद उठाने के आप इस विकेंड ये फिल्मों और वेब-सीरीज को देख सकते है. इस विकेंड अपनी छुट्टी बर्बाद होने वाली नहीं हैं. आप घर बैठे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इन वेब-सीरीज और फिल्मों का आनंद उठा सकते हैं.

New OTT Web Series Releases This Week In October 2023
New OTT Web Series Releases This Week In October 2023

एंटरटेनमेंट के दुनिया में इन वेब-सीरीज रिलीज होने जा रही है. ये वेब-सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जमकर धमाल मचाने वाली है. इस विकेंड कई नई वेब-सीरीज की रिलीज डेट्स का एलान हो चूका है. इन नई वेब-सीरीज का दर्शक काफी वक्त से इंतजार कर रहे थे. वहीं, कुछ वेब-सीरी के ने सीजन भी आने वाले हैं. इन वेब-सीरीज में सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) का ‘आर्या’ (Aarya) भी है. अक्सर लोग अपने काम में मसरूफ होने की वजह से वो किसी भी मनोरंजन का फायदा नहीं उठा पाते है. आइए जानते हैं की नवंबर के इस विकेंड में कौन-कौन सो वेब-सीरीज किस-किस ओटीटी रिलीज होने वाली है.

All the Light We Cannot See

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shawn Levy (@slevydirect)

‘ऑल द लाइट वी कैन नॉट सी’ (All the Light We Cannot See) ये वेब-सीरीज की स्टोरी दूसरे विश्व युद्ध के दौरान एक फ्रांसीसी महिला मैरी-लॉर लेब्लांक के बारे में दास्ता है. जो अपने पिता डैनियल लेब्लांक के साथ जर्मन कब्जे के वक्त पेरिस से भाग जाती है. इस वेब-सीरीज का निर्देशन शॉन लेवी (Shawn Levy) ने किया हैं. ये वेब-सीरीज 2 नवंबर 2023 को ‘नेटफ्लिक्स’(Netflix) पर रिलीज होने वाली है.

Cigarette Girl

Cigarette Girl
Cigarette Girl

‘सिगरेट गर्ल’ (Cigarette Girl) बता दें, ये वेब-सीरीज रतिह कुमला के उपन्यास पर आधारित है. ये वेब-सीरीज 1960 के दशक में इंडोनेशिया में हुए तंबाकू उद्योग के खिलाफ की स्टोरी को दिखाई गई है. ये वेब-सीरीज 2 नवंबर 2023 को ‘नेटफ्लिक्स’ (Netflix) पर रिलीज होने वाली है.

Takeshi’s Castle

Takeshi’s Castle
Takeshi’s Castle

‘ताकेशी कैसल’ (Takeshi’s Castle) यः वेब-सीरीज जपानी गेम शो हिंदी वर्जन का नया सीजन है. जो रिलीज होने के लिए पुरी तरह तैयार है. बता दें, इस वेब-सीरीज में फेमस यट्यूबर भुवन बाम कमेंट्री करते हुए नजर आने वाले है. ये वेब-सीरीज 2 नवंबर 2023 को ‘अमेज़न प्राइम वीडियो’ (Amazon Prime Video) पर रिलीज होने वाली है.

PI: Meena

PI: Meena
PI: Meena

‘पीआइ मीना’ (PI: Meena) ये वेब-सीरीज एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है. इस वेब-सीरीज में तान्या मानिकतला (Tanya Maniktala) परमब्रत चट्टोपाध्याय (Parambrata Chatterjee) और जिशु सेनगुप्ता (Jisshu Sengupta) जैसे कई कलाकार नजर आने वाले हैं. ये सीरीज 3 नवंबर 2023 को अमेज़न प्राइम वीडियो’ (Amazon Prime Video) पर रिलीज होने वाली है.

Aarya: Season 3

Aarya: Season 3
Aarya: Season 3

अभिनेत्री सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) का वेब-सीरीज ‘आर्या सीजन 3’ (Aarya Season 3) 3 नवंबर 2023 को ‘डिज्नी+हॉटस्टार’ (Disney +Hotstar) पर रिलीज होने जा रही है. ये वेब-सीरीज राम माधवानी (Ram Madhvani) द्वारा निर्देशित क्राइम ड्रामा ‘ आर्या’ के तीसरे सीजन है. इस सीरीज में सुष्मिता सेन लीड रोल में नजर आने वाली है.

Scam 2003: The Telgi Story – Volume 2

Scam 2003: The Telgi Story - Volume 2
Scam 2003: The Telgi Story – Volume 2

‘स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी- पार्ट 2’ (Scam 2003: The Telgi Story – Volume 2) ये वेब-सीरीज 3 नवंबर 2023 को ‘सोनी लिव’ (Sony Liv) पर रिलीज होने जा रही है. बता दें, इस सीरीज की स्टोरी देश के सबसे बड़े स्‍टाम्‍प पेपर घोटाले पर आधारित है.

यह भी पढ़े:Renjusha Menon: साउथ कि इस पॉपुलर एक्ट्रेस ने किया सुसाइड, पूरी इंडस्ट्री में छाया मातम का माहौल…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *