Bollywood

Salman Khan Kissa : जब सलमान खान को सेट पर नहीं मिलती थी बैठने तक के लिए कुर्सी, मोहनीश के कानों में कही थी ये बात…

Salman Khan Struggle Days Story: ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) सलमान खान (Salman Khan) आज भले ही लाखों दिलों की जान है. आज सलमान बॉलीवुड के भाई जान कहे जाते हैं. मगर एक वक़्त ऐसा भी था जब सलमान (Salman Khan Flashback) को काम के दौरान सेट पर बैठने के लिए कुर्सी तक नसीब नही होती थी. उस वक्त उन्होंने एक्टर मोहनीश बहल (Mohnish Behl) के कानों में ऐसी बात कही थी जो आज हकीकत बन चुकी है.

Salman Khan Struggle Days
Salman Khan Struggle Days

Salman Khan Struggle Days किस्सा

सलमान खान (Salman Khan) का सिक्का आज पुरे बॉलीवुड (Bollywood) इंडस्ट्री पर चलता है. सलमान खान के पूरी दुनिया में चाहने वालो की कमी नही है .सलमान खान आज जहां भी जाते है वहां पर पहले से ही सारे इंतजाम कर लिए जाते हैं. एक समय ऐसा भी था जब सलमान खान को मांगने से भी बैठने के लिए कुर्सी तक नही मिलती थी. आप भी सोच रहे होंगे कि इतने बड़े सुपरस्टार के साथ ऐसा कुछ भी होता होगा. मगर ये बात बिलकुल सच है चलिए आपको बताते है इस किस्से के बारे में …

Salman Khan की स्ट्रगल दिनों में इस हीरो संग थी दोस्ती

ये किस्सा उस वक्त का  है जब सलमान खान (Salman Khan) इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए स्ट्रगल कर रहे थे. उस समय एक और हीरो बॉलीवुड (Bollywood) में अपने पैर जमाने के लिए संघर्ष कर रहा था. वो हीरो हैं मोहनीश बहल (Mohnish Behl). मोहनीश बहल जानी-मानी अभिनेत्री नूतन (Nutan) के बेटे हैं. सलमान खान और मोहनीश बहल दोनों ने साथ में स्ट्रगल किया है. दोनों की दोस्ती एक GYM में हुई आज भी ये दोनों बहुत अच्छे दोस्त है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

Salman Khan प्यार से मोहनीश बहल को इस नाम से बुलाते थे

मोहनीश बहल एक इंटरव्यू के दौरान सलमान खान संग अपनी दोस्ती के बारे में बात करते हुए एक पुराना किस्सा शेयर किया था. मोहनीश बहल ने अपनी दोस्ती के बारे में बात करते हुए बताया कि सलमान खान उन्हें प्यार से मोहनिया बुलाया करते थे. दोनों ने साथ में कई फिल्मे भी की है जिसमें उन्होंने मैंने प्यार किया,हम आपके है कौन, हम साथ साथ है और जय हो जैसी सुपरहिट फिल्मो में काम किया है

Salman Khan को नही मिलती थी बैठने के लिए कुर्सी

मोहनीश बहल (Mohnish Behl) से एक इंटरव्यू में उनके स्टारडम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि एक वक़्त ऐसा था जब उन्हें और सलमान खान (Salman Khan) को बॉलीवुड (Bollywood) में ज्यादा इज्जत नहीं मिलती थी. सेट पर अपना शूट पूरा करने के बाद उन्हें कुर्सी तक नहीं मिलती थी बल्कि खुद मांगनी पडती थी. मोहनीश बहल ने बताया कि शूट के बीच में कट होते ही उस वक्त बड़े स्टार्स तुरंत कुर्सी और छतरी के नीचे बैठ जाते थे, लेकिन वो और सलमान नए थे इंडस्ट्री में. इसलिए उन्हें कुर्सी खुद मांगनी पड़ती थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

सलमान खान ने मोहनीश बहल के कान में कही थी ये बात

मोहनीश बहल (Mohnish Behl) ने बताया कि जब हम दोनों उस समय पर स्ट्रगल कर रहे थे, कई बार दोनों को मांगने पर भी बैठने के लिए कुर्सी नही मिलती थी. उस वक्त सलमान खान (Salman Khan) ने मेरे (मोहनीश बहल) के कानो में कहा था कि देखना मोहनिया एक दिन ऐसा आएगा जब हमें कुर्सी मांगनी नही पड़ेगी बल्कि कुर्सी खुद हमारे पास चलकर आएगी. आज दोनों ही स्टार्स के चाहने वालो की कमी नहीं है

यह भी पढे:- Rajesh Khanna : जब राजेश खन्ना ने मार दी थी Amol Palekar को लात, ऐसे टूट गई थी सालों की दोस्ती…

Chandani Chaurasia

Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *