IPL 2023 CSK vs SRH: धोनी ब्रिगेड के सामने होगी ऑरेंज आर्मी, जानिए कैसी है पिच रिपोर्ट
IPL 2023 CSK vs SRH: शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच मैच खेला जाएगा. एक बार फिर सबकी नज़र महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) पर होंगी. यह मैच दोनों टीमों के लिए बेहद खास है। चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने पिछले मैच में आरसीबी (RCB) को हराया था। हैदराबाद की टीम को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के हाथों हार मिली थी.

IPL 2023
जानकारी के लिए बता दे कि बीते मैच में चेन्नई (Chennai Super Kings) के बल्लेबाजों ने जमकर धमाका किया था। इस सीजन का आईपीएल (IPL) में सबसे बड़ा स्कोर बनाया था। डेवोन कॉन्वे (Dewon Convey) और शिवम दुबे (Shivam Dubey) ने धमाकेदार पारियां खेली थी। अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने भी धमाकेदार बल्लेबाजी कर दिखाई थी।
दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ हैदराबाद का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। इस मैच में हैदराबाद के गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए थे। जिसके बाद हैदराबाद के गेंदबाजों की जमकर आलोचना हुई थी। अब चेन्नई के सामने हैदराबाद खेलने उतरेगी।
View this post on Instagram
IPL 2023 : चिंदमबरम पिच की रिपोर्ट
जानकारी के लिए बता दे कि दोनों टीमों के बीच मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर स्पिनर्स का बोलबाला रहता है। स्पिनर्स के सामने बल्लेबाजों को रन बनाने में काफी मुश्किल आती हैं। आईपीएल 2023 के सीजन में अब तक इस मैदान पर दो मैच खेले गए हैं, जिसमें 16 विकेट स्पिनर्स के नाम रहे हैं।
लेकिन, पहले मैच में इस मैदान पर जमकर रन बरसे थे। दोनों पारियों में कुल 422 रन बने थे। हर बार इस मैदान पर रन बनाना आसान नहीं रहता। एक बार फिर से इस मैदान पर स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलने की संभावना है। दूसरी पारी में पिच थोड़ा आसान हो जाती है।
चिंदमबरम का रिकॉर्ड
गौरतलब है कि आईपीएल (IPL 2023) के इतिहास के अब तक इस मैदान पर 68 मुकाबले खेले गए हैं। इन मुकाबलों में 26 मैचों में जीत दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को मिली है। 42 मैचों में जीत इस मैदान पर पहले बैटिंग करने वाली टीम को मिली है.
यह भी पढ़ें:- IPL 2023 KL Rahul, RR vs LSG: केएल राहुल के नाम बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज, सोशल मीडिया जमकर आलोचना
Editor