BollywoodPhoto Gallery

Chiranjeevi Net Worth 2024: करोड़ो की संपत्त‍ि, फीस, अलीशान घर, कार कलेक्शन, इनकम, नेटवर्थ जानीए चिरंजीवी के बारे में सबकुछ..

Chiranjeevi Net Worth: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं. दरअसल, एक्टर को ‘पद्म विभूषण’ से गुरूवार 25 जनवरी 2024 को सम्मानित किया गया है. इनके साथ फिल्म इंडस्ट्री के कई और भी नाम शामिल हैं. बता दें, सुपरस्टार चिरंजीवी ने देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान ‘पद्म विभूषण’ से सम्मानित होने की घोषणा के बाद एक वीडियो शेयर किए हैं. इस वीडियो में उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को धन्यवाद किए हैं. इस खास मौके पर आइए जानते एक्टर चिरंजीवी के लाइफस्‍टाइल, नेटवर्थ के बारे में…

Chiranjeevi Film
Chiranjeevi Film

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार चिरंजीवी ने अपने करियर में तेलगु (Telugu), तमिल (Tamil), कन्नड़ (Kannada) और कई हिंदी (Hindi) फिल्मों में काम कर चुके हैं. उन्होंने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिलमें दिए हैं. बता दें, उन्हें मेगा स्टार कहा कहते हैं. चिरंजीवी अपनी बेहतरीन एक्टिंग और लुक्स के बदौलत ऑडियंस के दिलों पर राज करते हैं. अपने करियर में कई शानदार फिल्में देने वाले सुपरस्टार चिरंजीवी साउथ सिनेमा ही नहीं बल्कि हिन्दी सिनेमा में भी बहुत बड़ा नाम हैं. सुपरस्टार चिरंजीवी ने अपने करियर में कई भाषाओं की सुपरहिट फिल्में दिए हैं. अपने फैंस के दिलों पर राज करने वाले स्टार्स चिरंजीवी करोड़ो की संपत्त‍ि के मालिक हैं.

Chiranjeevi की करियर की शुरुआत

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार चिरंजीवी ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किए हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1978 में रिलीज हुई फिल्म ‘प्रणाम खरीदू’ (Pranam Khareedu) से डेब्‍यू किए थें. लेकिन सुपरस्टार चिरंजीवी सही मायने में पहचान फिल्म ‘मना पूरी पंडावुलू’ (Mana Voori Pandavulu) से मिली थी. लेकिन ये बात बहुत ही कम ही लोग जानते हैं एक्टर सिनेमा में कदम फिल्म ‘पुनाधिरल्लू’ (Punadhirallu) रखने वाले थें. लेकिन किसी वजह से ऐसा नहीं हुआ था. लेकिन उन्होंने बहुत ही कम समय में साउथ इंडस्ट्री में एक दमदार स्टार के तौर पर छा गए थें.

Chiranjeevi इनकम सोर्सेज, फीस

Chiranjeevi income sources, Fees
Chiranjeevi income sources, Fees

सुपरस्टार चिरंजीवी की कमाई उनकी फिल्में और एड्स से होती हैं. एक्टर फिल्म में काम करने के लिये करीब 20 से 25 करोड़ रूपए चार्ज करते हैं. इसके अलावा फिल्म को जो भी प्रॉफिट होता है, उसमें भी हिस्सा लेते हैं. वहीं सुपरस्टार चिरंजीवी कई ब्रांड्स का एड्स भी करते हैं, उन एड्स से भी काफी मोटी फीस चार्ज करते हैं.

चिरंजीवी प्रॉपर्टीज और घर

Chiranjeevi
Chiranjeevi

बता दें, साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार चिरंजीवी का पूरा नाम कोनिडेला शिवशंकर वरप्रसाद है. एक्टर का हैदराबाद (Hyderabad) के ‘जुबली हिल्स’ (Jubilee Hills) में एक आलीशान घर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चिरंजीवी के इस आलीशान घर की कीमत लगभग 38 करोड़ रुपये बताई जाती है. इसके अलावा एक्टर के पास एक बैंगलुरु (Bengaluru) में भी बेहद ही शानदार घर है. रिपोर्ट के मुताबिक, चिरंजीवी का टोटल नेटवर्थ 1650 करोड़ रुपये बताई जाती है.

चिरंजीवी कार कलेक्शन

Chiranjeevi Careeer
Chiranjeevi Careeer

‘बिग बॉस’ (Big Boss), ‘स्टालिन’ (Stalin), ‘इन्द्रा’ (Indra), ‘टैगोर’ (Tagore) जैसी शानदार फिल्में करने वाले सुपरस्टार चिरंजीवी के पास सिर्फ करोड़ रूपए की संपत्ति ही नहीं, बल्कि लग्जरी कारों की भी कलेक्शन हैं. उन्हें महंगे कारें की भी बहुत शौक है. उनके पास Rolls-Royce Phantom, Toyota Land Cruiser, Toyota Land Cruiser, Range Rover Vouge जैसे कई शानदार कारें मौजूद हैं.

यह भी पढ़े:-Animal On Netflix: Ranbir-Rashmika की फिल्म ‘एनिमल’ ने किया ओटीटी पर कब्जा, जानिए किस ओटीटी पर ‘फिल्म’ हुई रिलीज..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *