TV

Bigg Boss 17: Abhishek की हालत देख Isha पर जमकर बरसी Kamya-Aishwarya, Riteish Deshmukh ने भी कह दी ये बात..

Bigg Boss 17 Riteish Deshmukh- Kamya Punjabi Support Abhishek Kumar: बॉलीवुड स्टार सलमान खान (Salman Khan) के कॉन्ट्रोवर्सियल रियल्टी शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. वहीं शो में आए दिन नए-नए धमाके देखने को मिल रहा है. दरअसल, ‘बिग बॉस 17’ बीते दिन कुछ एपिसोड में देखा गया की कैसे शो के कंटेस्टेंट्स अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) को ईशा मालवीय (Isha Malviya) और समर्थ जुरैल (Samarth Jurel) के पोक करने की वजह से टेलीविज़न से बॉलीवु0ड के स्टार भी जमकर क्लास लगाए हैं. इन सितारों ने ईशा मालवीय (Isha Malviya) जमकर गुस्सा निकल रहे हैं.

Bigg Boss 17
Bigg Boss 17

सलमान खान (Salman Khan) के कॉन्ट्रोवर्सियल रियल्टी शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) में बीते दिन अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) औल ईशा मालवीय (Isha Malviya) के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली है. एक्ट्रेस ईशा मालवीय और उनका करंट बॉयफ्रेंड समर्थ जुरैल लगातार एक्टर अभिषेक कुमार को पोक करते नजर आ रहे हैं. वहीं आज के प्रोमो वीडियो में देखा गया की, अभिषेक कुमार को ये दोनों इतना पोक करते नजर आए की अभिषेक परेशान होकर समर्थ को थप्पड़ तक रसीद करते हैं. बीते कई एपिसोड से देखा जा रहा है की ईशा मालवीय और उसका करंट बॉयफ्रेंड मिलकर कैसे अभिषेक कुमार बुरी तरह टारगेट कर रही हैं. दोनों अभिषेक कुमार के मेंटल हेल्थ को लेकर बुरी तरह पोक करती नजर आ रही है. इन चीजों को देखकर टेलीविज़न से लेकर बॉलीवुड सितारों का जमकर गुस्सा करते नजर आ रहे हैं.

Isha Malviya पर जमकर गुस्सा फूटे सेलेब्स

हिन्दुस्तान के सबसे बड़ा कॉन्ट्रोवर्सियल रियल्टी शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) में बीते दिनों से अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) और ईशा मालवीय (Isha Malviya) के बीच जमकर लड़ाई देखने को मिल रही है. ईशा मालवीय और उनका बॉयफ्रेंड लगातार अभिषेक कुमार को पोक करते नजर आ रहे हैं. जिसे देख अब टीवी की मशहूर एक्ट्रेस काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) ने ईशा मालवीय की जबरदस्त क्लास लगाते हुए लिखा-“मेंटल कुत्ता, दो कौड़ी का, चल निकल निकल, नकली कुमार, अपने बाप का मेंटल लौंडा, अगर मैंने सही सुना और क्या क्या नहीं सुना, इतनी गंदगी, दोनों गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड मिलकर एक्स बॉयफ्रेंड की कमजोरी का इस्तेमाल करते हैं. उसे पोक करते हैं, ये है इनकी गेम, निम्न स्तर का घटियापन.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

वहीं ‘बिग बॉस 17’ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुकी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) ने अपने गुस्से को जताते हुए लिखा- “ईशा मालवीय और समर्थ जुरैल घटिया गेम खेल रहे हैं, वो किसी इंसान को इतना कैसे पोक कर सकते हैं और कोई कुछ नहीं कह रहा, सिर्फ अभिषेक कुमार को ही हर हफ्ते डांट पड़ती है, ये कितना घटिया पैटर्न है, बिग बॉस कृप्या कोई एक्शन लें.” इनके अलावा बॉलीवुड स्टार रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने बीते दिन का एपिसोड देख अभिषेक कुमार को सपोर्ट करते हुए लिखा- “मेरा दिल अभिषेक कुमार के लिए टूट गया.” वहीं अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सटोरी डालकर लिखा- “अब उसकी असली शख्सियत सामने आ रही है @isha__malviya और वह कितनी झूठी है, वह अभिषेक की सिस्टेरोफोबिक स्थिति के बारे में जानती है. हिम्मत बनायें रखें @aebyborntoshine”

Abhishek Kumar ने समर्थ को चांटा?

ईशा मालवीय (Isha Malviya) के बीच जमकर लड़ाई देखने को मिल रही है. ईशा मालवीय और उनका बॉयफ्रेंड लगातार अभिषेक कुमार को पोक करते नजर आ रहे हैं. इन सबके बीच अभिषेक कुमार का अब सब्र का बांध टूटने चुका है. बीते दिनों से लेकर नए प्रोमो वीडियो में भी देखा जा रहा है की कैसे ईशा मालवीय और उसका करंट बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार को पोक कर रहे हैं. इस पोकिंग से परेशान होकर अभिषेक कुमार चांटा मारने वाले हैं. बता दें, अभिषेक कुमार को पहले ईशा मालवीय का करंट बॉयफ्रेंड समर्थ टच करता है, जिसके बाद वो पलटकर अभिषेक कुमार चांटा मरने वाले होते हैं. बता दें, क्लीयर नहीं है दिखाई गई है की, अभिषेक कुमार ने ईशा मालवीय का करंट बॉयफ्रेंड समर्थ को चांटा मरते हैं या नहीं, ये घटना शो के मेकर्स ने लेटेस्ट प्रोमो में दिखाए हैं. अब देखना ये होगा की क्या बिग बॉस के घर से एक और कंटेस्टेंट का पत्ता साफ होने वाला है?

यह भी पढ़े:-Suhana-Agastya: क्या सुहाना खान कर रही हैं Agastya Nanda को डेट? ‘The Archies’ एक्टर Mihir Ahuja बोलें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *