Upcoming OTT This Week: इस विकेंड ‘Duranga season 2’ से लेकर ‘Koffee With Karan’ तक ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर होंगी रिलीज, देखें लिस्ट…
New OTT Web Series-Movies Releases This Week In October 2023: अक्टूबर का ये विकेंड होगा दर्शकों के लिए मनोरंजन से भरपूर होने वाला है. क्योंकि इस विकेंड ‘जी 5’ (zee5) ‘अमेज़न प्राइम वीडियो’ (Amazon Prime Video) ‘डिज्नी + हॉटस्टार’ (Disney+Hotstar) ‘नेटफ्लिक्स’ (Netflix) जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई धमाकेदार वेब सीरिज और फिल्में रिलीज होने जा रही है. ये वेब सीरीज और फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सस्पेंस, एक्शन, रोमांस, इमोशन्स और कॉमेडी का भरपूर तड़का लगाने वाली है. बिते कई सालों से दर्शंकों के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म्स उनके लाइफ में बहुत ही अहम हो चुकी है. इन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर दर्शक अपने मनोरंजन का भरपूर आनंद उठाते हैं, और फिल्मों, वेब-सीरीज को देखकर अपनी छुट्टी बर्बाद नहीं होती हैं. वो घर बैठे इन ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिए अपने मनोरंजन का भरपूर लाभ उठाते हैं.

दर्शकों के दिलों में ये ओटीटी प्लेटफॉर्म अपनी अलग जगह बना चुकी है. अक्सर लोग अपने काम में बिजी मसरूफ होने की वजह से वो किसी भी फिल्म को रिलीज के वक्त या बाद में सिनेमाघरों में जाकर नहीं देख पाते हैं. उनके लाइफ में ये ओटीटी प्लेटफॉर्म्स अहम हिसा बन चुका है. दर्शक अब छुट्टी वाले दिन अपने घर में बैठकर इन ओटीटी प्लेटफॉर्म का लाभ उठाते हैं. दर्शकों ने अब ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की डिमांड इतना बढ़ा दिया है कि, अब बॉलीवुड की बड़े से बड़े फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज कर रहे हैं. वहीं बॉलीवुड के बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी डेब्यू कर चुके हैं. हर महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म कोई ना कोई वेब-सीरीज हो फिल्में रिलीज होती रहती हैं. चलिए जानते हैं की, अक्टूबर के इस विकेंड किस-किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कौन-कौन सो वेब-सीरीज और फिल्में रिलीज होने वाली है.
‘Duranga Season 2’ OTT ZEE 5)

दृष्टि धामी (Drashti Dhami) और गुलशन देवैया (Gulshan Devaiah) कि वेब-सीरीज ‘दुरंगा सीजन2’ (Duranga Season 2) 24 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘जी 5’ (zee5) पर रिलीज हो चुकी हैं. इस वेब-सीरीज का पहले सीजन 19 अगस्त 2022 को रिलीज हुआ था. बता दें, इस वेब-सीरीज की स्टोरी साइको किलर पर आधारित है. ये वेब-सीरीज सस्पेंस, थ्रिलर से भरपूर है.
‘Master peace’

अभिनेत्री नित्या मेनन (Nithya Menen) की वेब-सीरीज ‘मास्टरपीस’ (Master peace) 25 अक्टूबर यानी आज से ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘डिज्नी + हॉटस्टार’ (Disney+Hotstar) पर रिलीज हो चूकी है. नित्या मेनन के साथ इस वेब-सीरीज में शराफ यू धीन (Sharaf U Dheen) रेन्जी पणिक्कर (Renji Panicker) जैसे कई कलाकार नजर आने वाला हैं.
‘Chandramukhi 2’
Instagram पर यह पोस्ट देखें
अभिनेत्री कंगन रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ (Chandramukhi 2) सिनेमाघरों में रिलीज होने के अब ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ‘नेटफ्लिक्स’ (Netflix) पर 26 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है. बता दें, कंगन रनौत की ये फिल्म एक हॉरर-कॉमेडी ड्रामा और ब्लॉकबस्टर ‘चंद्रमुखी’ (Chandramukhi) का सीक्वल फिल्म है.
‘Aspirants season 2’ (OTT Amazon Prime Video)

इस लिस्ट में वेब-सीरीज ‘एस्पिरेंट्स सीजन 2’ (Aspirants season 2) का भी नाम शामिल है. ये वेब-सीरीज 25 अक्टूबर यानी आज ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘अमेज़न प्राइम वीडियो’ (Amazon Prime Video) पर रिलीज हो चुकी है. बता दें, इस वेब-सीरीज का पहला सीजन काफी हिट साबित हुई थी. इस वेब-सीरीज को अपूर्व सिंह कार्की द्वारा (Apoorv Singh Karki) निर्देशित किये गया है. इस सीरीज में नवीन कस्तूरिया (Naveen Kasturia) शिवांकित सिंह परिहार (Shivankit Singh Parihar) अभिलाष थपलियाल (Abhilash Thapliyal) सनी हिंदुजा (Sunny Hinduja) और नमिता दुबे (Namita Dubey) मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं.
‘Koffee With Karan’ (OTT Disney+Hotstar)

बॉलीवुड ईए मशहूर फिल्म डायरेक्टर करण जौहर (Karan Johar) की रियल्टी शो ‘कौफी विद करण’ का आठवा सीजन 26 अक्टूबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘डिज्नी + हॉटस्टार’ (Disney+Hotstar) स्ट्रीम होने वाली है. बता दें, इस सीजन के फस्ट एपिसोड का प्रोमो वीडियो भी सामने आ चूकी है. इस सीजन के फस्ट एपिसोड में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह गेस्ट होने वाले हैं.
‘Casteaway diva’ (OTT Netflix)

‘कास्टअवे दिवा’ (Casteaway diva) ये एक रोमांटिक कोरियन वेब-सीरीज है. जो 28 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘नेटफ्लिक्स’ (Netflix) पर रिलीज होने वाली है. पार्क यूं बिन (Park Eun-bin) चाए जोंग ह्योप (Chae Jong Hyeop) किम ह्यो-जीन (Kim Hyo-jin) जैसे कई कलाकार नजर आने वाले हैं.
