Bollywood

Bollywood Kissa: जब ‘Ishq Vishk’ के सेट पर Shahid Kapoor को इस हसीना जड़ा था जोरदार थप्पड़, जानिए किस्सा…

Shahid Kapoor Amrita Rao Kissa: अभिनेता शाहिद कपूर आज बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेताओं में से एक है. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में लिए बॉलीवुड के एक से बढ़कर एक सुपरहिट मूवीज में काम कर चुके हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं की बॉलीवुड के हैंडसम हंक शाहिद कपूर को पहली फिल्म के सेट पर उनके साथ कुछ ऐसा हुआ था, जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे. अगर नहीं तो चलिए जानते हैं शाहिद कपूर के लाइफ से जुड़ा एक ऐसा किस्सा, जिसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे.

Shahid Kapoor

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर हिन्दी सिनेमा (Hindi Cinema) के उन अभिनेताओं में से एक हैं. जिन्होंने अपनी एक्टिंग, डांस मूव्स और गुड लुक्स की वजह से फैंस के दिलों पर राज करते हैं और बी-टाउन में जाने जाते हैं. शाहिद कपूर अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को सुर्खियों णें बने रहते हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं शाहिद कपूर को पहली भार फिल्म के सेट पर उनकी कोस्टार ने एक जोरदार थप्पड़ जर दिया था. आइए जानते हैं आखिर ऐसा क्या हुआ था…

Shahid Kapoor डेब्यू…

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहिद कपूर ने साल 2003 में आई फिल्म ‘इश्क विश्क’ (Ishq Vishk) के साथ बतौर लीड एक्टर फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखे थें. इस फिल्म में शाहिद कपूर के साथ बॉलीवुड कि मशहूर अभिनेत्री एक्ट्रेस अमृता राव (Amrita Rao) नजर आई थीं. एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी. शाहिद और अमृता की फिल्म ‘इश्क विश्क’ एक रोमांटिक फिल्म थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonu Nigam (@sonunigamofficial)

इस फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचाई थी. दर्शकों ने इनकी जोड़ी खो खूब पसंद किया था. लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि जब शाहिद कपूर और अमृता राव जब इस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, उस वक्त सेट कुछ ऐसा हुआ, जिसकी वजह से एक्ट्रेस अमृता राव ने शाहिद कपूर को फिल्म के सेट पर जोरदार तमाचा मार दिया था.

आखिर क्यों अमृता ने शाहिद को जड़ा था थप्पड़…

अगर अब आप ये सोच रहेंगे कि कई मूवीज में एक साथ काम करने वाले स्टार, पहले ही फिल्म की शूटिंग के दौरान थप्पड़ जर दिया था. दरअसल, शाहिद कपूर और अमृता राव के बीच फिल्म ‘इश्क विश्क’ की शुटिंग के दौरान एक सीन ऐसा था, जिसमें अमृता राव को शाहिद कपूर के एक तमाचा मारना था. लेकिन ये सीन शुट करने में अमृता राव को काफी नर्वस हो रही थी.

दरअसल, उस वक्त फिल्म के सेट पर शाहिद कपूर की मां नीलिमा अजीम भी मौजूद थी. जिसकी वजह से अमृता को शाहिद के मां सामने शाहिद को थप्पड़ मारने में काफी हिचकिचा रही थीं. लेकिन जब इस बात का पता जब शाहिद की मां चला, तो वो एक्ट्रेस के पास गई और उन्होंने उन्हें समझाया और बताया कि ये आपका काम है और तुम्हें अपने काम को अच्छे से करना है. शाहिद की मां नीलिमा अजीम ने इस सीन को परफेक्ट करवाने के लिए अमृता राव को काफी मोटिवेट किया था. जिसके बाद अमृता ने इस सीन को बेहद शानदार तरीक़े से कम्प्लीट करने के लिए सबके सामने शाहिद कपूर को जोरदार थप्पड़ मार दिया था.

‘इश्क विश्क’ बॉक्स ऑफिस पर हुई थी सुपरहिट साबित

बता दें, अमृता और शाहिद की फिल्म ‘इश्क विश्क’ जब रिलीज हुई तो, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. फिल्म की स्टोरी लाइन हो, या स्टार-कास्ट की एक्टिंग या फिर इस फिल्म के गानें, लोगों ने इस फिल्म के साथ अमृता और शाहिद की जोड़ी को भी बड़े पर्दे पर खूब प्यार दिया था. इसके बाद अमृता राव और शाहिद कपूर साल 2006 में फिल्म विवाह (Vivah) में नजर आती थें.

ये फिल्म उस वक्त हिन्दी सिनेमा की सुपरहिट मूवी साबित हुई थी. आज भी लोग इस फिल्म की स्क्रिप्ट, कास्टिंग और गानें को खूब प्यार देते हैं. बता दें, अमृता पिछले कुछ समय से एक्टिंग कि दुनिया से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वहीं शाहिद कपूर को आखिरी बार कृति सेनन (Kriti Sanon) के साथ फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya)
में देखा गया था. शाहिद कपूर की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस सुपरहिट साबित हुई थी.

यह भी पढ़ें:-Bollywood Kissa: एक गना और की स्पेशल सीन शूट करवाने के वाबजूद, मेकर्स Amitabh Bachchan को दिखाया था ठेंगा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *