Shah Rukh Khan Priyanka Chopra: जब प्रियंका की वजह से मुसीबत में फंसे SRK को मांगनी पड़ी थी माफी, जाने क्या था पूरा मामला…
Shah Rukh Khan Extra Maritial Affair With Priyanka Chopra: बॉलीवुड की बेहद ही खूबसूरत एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के अफेयर की खबरें खूब सुर्खिया में बनी रहती थीं. प्रियंका चोपड़ा आज निक जोनस के साथ शादी कर बहुत ही खुशहाल जिंदगी बिता रही हैं. लेकिन एक वो वक्त था, जब प्रियंका चोपड़ा का नाम बॉलीवुड के किंग खान (Shah Rukh Khan) के साथ जुड़ा था. अभिनेता शाहरुख खान और गौरी खान (Gauri Khan) हिन्दी सिनेमा के फेवरेट कपल में से एक हैं. लेकिन शाहरुख खान और गैरी खान के लाइफ में प्रियंका चोपड़ा के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के बीच नजदीकियां बढ़ती जा रही थी. इस वजह से शाहरुख खान और गौरी खान की लाइफ में काफी उथल-पुथल मच गई थी. बताया जाता हैं कि, प्रियंका चोपड़ा और शाहरुख खान ने छिपकर शादी भी कर ली थी, लेकिन शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने कभी भी इन अफ़वाहों पर भरोसा नहीं किया, लेकिन इस अफेयर्स की वजह से उन्हें काफी प्रॉब्लम्स का सामान करना पड़ा था.
डॉन के वक्त Priyanka Chopra-SRK आये थे करीब
बता दे कि 2006 में आई फिल्म ‘डॉन’ (Don) की शूटिंग के दौरान शाहरुख प्रियंका के अफेयर्स की खबरें खूब सुर्खियाँ बटोर रही थी. शूटिंग के बाद दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया जाता था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन दोनों के विदेश में छुट्टियां मनाने की बात भी सामने आई थी. प्रियंका बहुत जल्द ही SRK के बेहद खास दोस्तों की लिस्ट में शामिल हो गई थी. इसके बाद प्रियंका, शाहरुख की हर पार्टी में नजर आने लगी थी.
डॉन की शूटिंग खत्म होने के बाद शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने खुद प्रियंका को करण जौहर की बर्थडे पार्टी पर बुलाया और इस पार्टी में प्रियंका चोपड़ा शामिल भी हुईं थीं. उस पार्टी के दौरान जो हुआ, वो शायद गौरी खान (Gauri Khan) को बिलकुल भी पसंद नही आया था क्योंकि शाहरुख खान के प्रियंका के प्रति रिस्पोंस को देखकर गौरी बहुत परेशान हो गई थी. लेकिन उन्होंने कभी इस बात को ज्यादा तवज्जो नहीं दी. इसके बाद प्रियंका चोपड़ा और शाहरुख खान की नजदीकियां और भी ज्यादा बढ़ने लगी थीं. शाहरुख और प्रियंका अवार्ड फंक्शन से लेकर पार्टीज और IPL टीम को चियर्स तक में दोनों एकसाथ नजर आते थे और शाहरुख अक्सर प्रियंका चोपड़ा के साथ ही दिखाई देते थे.
जब Priyank-SRK को अलग करने का Gauri की गर्ल गैंग ने उठाया बीड़ा
शुरुआत में प्रियंका और गौरी खान बहुत अच्छी दोस्त हुआ करती थी और गौरी की गर्ल गैंग Girl Gang) के साथ अक्सर स्पॉट की जाती थी. जैसे ही मीडिया में इनके अफेयर्स की खबरें आई. तो गौरी खान काफी परेशान हो गई थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, जब शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा के अफेयर्स की खबरों को लेकर गौरी खान को पता चला तो गौरी खान (Gauri Khan React) ने साफ-साफ शब्दों में शाहरुख खान से कह दिया था कि अब वह प्रियंका के साथ कोई फिल्म नहीं करेंगे. इधर गौरी खान की गर्ल गैंग (सुजैन खान, भावना पांडे, मेहर जेसिया और महीप कपूर) ने भी प्रियंका से दूरी बनानी शुरू कर दिया था और करण जौहर ने भी गौरी खान का साथ देने का फैसला कर लिया था. इसके बाद से ही प्रियंका को बॉलीवुड में काम मिलना, और यह तक की ब्रांड इंडोर्समेंट तक भी मिलना बंद हो गया था. शाहरुख खान ने भी इस मैटर को साइड कर अपनी पत्नी के साथ रहना बेहतर समझा. उन्होंने फिर कभी प्रियंका के साथ काम नही करने का फैसला किया. इन सब से परेशान होकर प्रियंका ने हॉलीवुड का रूख कर लिया. हालांकि दोनों ने कभी इस खबर पर कुछ नहीं बोला और बाद में ये खबरें महज एक रूमर्स मानी गई.
Shah Rukh Khan x Priyanka Chopra
My Don and Roma for life https://t.co/VsavnnnjWy pic.twitter.com/qSpKG6Oyye— Ayomide (@LawSzn) June 2, 2023
Priyanka Chopra के पास थी SRK की ये कीमती चीज
प्रियंका ‘डर्टी लॉन्ड्री’ नामक एक चैट शो में नजर आई थी. इस शो प्रोटोकोल के हिसाब से अपना कुछ सामान शो में छोड़ना होता है. प्रियंका शो में उस ब्राउन जैकेट को भी लेकर गई थी. जब प्रियंका से चैट शो की होस्ट ने उस जैकेट को लेकर सवाल पूछा तो “प्रियंका ने जवाब दिया कि वह जैकेट को लेकर थोडा इन्स्योर थी.लेकिन शो का नाम डर्टी लॉन्ड्री है तो मैं इस यहां ले आई. यह मेरी एयरपोर्ट जैकेट है और मेरे एक्स बॉयफ्रेंड की है. एक बार जैकेट मेरे पास आई और फिर मेरे पास ही रह गई. बाकि चीजे वापस कर दी गई लेकिन यह जैकेट नही”. प्रियंका से पूछा गया कि क्या आपके एक्स ने यह वापस नहीं मांगी, तो उन्होंने कहा कि “मांगी थी लेकिन मेने इसे वापस करने से इनकार कर दिया मुझे इससे खास लगाव है.” प्रियंका ने कुछ देर के लिए इस जैकेट को पहन कर भी रखा. अब इसे इतेफाक कहे या हकीकत, क्योंकि शाहरुख खान को भी सेम कलर की जैकेट को पहने देखा चुका है. प्रियंका के इंटरव्यू के बाद से इस खबर ने सबका ध्यान अपनी और खींच लिया था.
एक इंटरव्यू में Shah Rukh Khan ने मांगी माफी
वहीं एक इंटरव्यू के दौरान जब शाहरुख से इस बारे में सवाल पूछा गया तो, उन्होंने अपने और प्रियंका चोपड़ा के रिश्ते पर खुलकर बात की. शाहरुख खान (SRK Apologized) ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि, “प्रियंका मेरी अच्छी दोस्त हैं, वो मेरे दिल के बहुत करीब हैं और हमेशा रहेगी.” शाहरुख खान ने आगें कहा कि जब मैं ये ऐसी बातें सुनता हूं तो मुझे बहुत बुरा लगता है. मुझे ऐसा लगता है कि मेरे साथ काम करने वाली एक लड़की को वो सम्मान नहीं दिया जा रहा है, जैसा मैं सभी औरतों को देता हूं.” शाहरुख खान ने आगे कहा कि, “मैं माफी मांगता हूं, “इसलिए नहीं कि मैंने कुछ किया है, बल्कि इसलिए कि वो मेरी दोस्त हैं,और इसलिए मुझे ये बहुत अपमान जनक लगता है.”
