Bollywood

Sparsh Shrivastava Interview: स्पैम कॉल समझकर स्पर्श श्रीवास्तव ने काट दिया था Aamir Khan का कॉल, और फिर…

Sparsh Shrivastava Dismissed Aamir Khan Call: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) की एक्स वाइफ और निर्देशक किरण राव (Kiran Rao) की डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ (Laapataa Ladies) 1 मार्च 2024 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थीं. इस फिल्म में एक्ट्रेस स्पर्श श्रीवास्तव मेन लीड कैरेक्टर में नजर आए थें. हाल ही में अब एक्टर ने इस फिल्म से जुड़ी एक दिलचस्प स्टोरी शेयर किया है. चलिए जानते इस कहानी के बारे में…

Sparsh Shrivastava

निर्देशक किरण राव के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ (Laapata Ladies) को दर्शकों के साथ-साथ बॉलीवुड के तमाम बड़े स्टार्स ने काफी पसंद किया है. ये फिल्म इस साल की सुपरहिट मूवीज में से एक है. किरण राव के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को हर किसी से तारीफें मी मिली और ये फिल्म सिनेमाघरों में काफी अच्छा कलेक्शन भी किया है. वहीं अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म (Netflix) पर स्ट्रीम हो गई है. इस बीच अब इस फिल्म के मेन लीड कैरेक्टर स्पर्श श्रीवास्तव ने खुलासा किया कि जब उन्हें इस फिल्म के लिए अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) ने कॉल किया था तो उन्होंने कैसे रिएक्ट किया था.

Sparsh Shrivastava ने काट दिया Aamir Khan का कॉल

फिल्म ‘लापता लेडीज’ को बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने प्रोड्यूज किया है. ये फिल्म सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पर धमाल चा रही है. इस फिल्म में टीवी एक्टर स्पर्श श्रीवास्तव बतौर लीड रोल नजर आए हैं. ‘लापता लेडीज’ में एक्टर स्पर्श श्रीवास्तव ने दीपक के किरदार बखूबी निभाया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

जिसके लिए उन्हें लोगों ने काफी तारीफ भी किया और उनके कैरेक्टर को काफी पंसद भी किया है. इस फिल्म में दीपक की दुल्हन ट्रेन में खो जाती है. वहीं अब फिल्म लीड एक्ट्रेस स्पर्श श्रीवास्तव ने एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान खुलासा किये कि जब फिल्म ‘लापता लेडीज’ के लिए उन्हें आमिर खान ने कॉल किया तो, उन्होंने स्पैम समझकर उनकी कॉल को रिजेक्ट कर दिया था.

स्पर्श श्रीवास्तव ने कहा ये बात

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में स्पर्श श्रीवास्तव ने कहा-“मेरे पास आमिर सर का मैसेज आया था, व्हाट्सऐप (WatchApp) पर, जब मैंने मैसेज देखा तो मुझे लगा की मैं ‘जामताड़ा’ में स्पैम कर रहा हूं और कोई मेरे साथ स्पैम कर रहा है. इसके बाद मैंने उनका फोटो देखा और उनको भेजकर पुछा ये आमिर खान, तो हम ये आमिर खान, फिर मैंने यकीन नहीं किया,

यह भी पढ़ेे:-Laapataa Ladies OTT Release: थिएटर्स के बाद अब ओटीटी पर होगी ‘लापता लेडीज’? जानें कब और कहां देख पाएंगे फिल्म…

और मैंने उनका बोला आप अपना वॉयस नोट भेजो, इसके बाद उन्होंने कहा अगर आपके पास दो मिनट है तो, मैं आपके पास वीडियो कॉल करता हूं. जब उन्होंने वीडियो कॉल किया तो मैं कैमरे को कवर किया, फिर उस तरफ से देखा तो आमिर खान सच में थें, रोशनी के नीचे बैठे थें. उनकी स्किन चमक रही थी, चशमा लगाए हुए थें और उन्होंने क्रीम शर्ट पहनी हुई थी और मैं जब उन्हें देखा उस दिन सब बदल गया.”

स्पर्श को लेकर आमिर खान ने कही ये बात

बता दें, बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने फिल्म ‘लापता लेडीज’ के लीड एक्ट्रेस स्पर्श श्रीवास्तव की एक्टिंग को तारीफ किया था. नेटफ्लिक्स इंडिया (Netflix India) के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा-“सभी स्टारकास्ट ने कमाल का काम किया है, लेकिन जो कैरेक्टर ने मुझे सरप्राइज किया है वो है स्पर्श का किरदार, देखिए सभी का परफॉर्मेंस पेपर मुझे नजर आता है की आप ऐसा करेंगे और हमारी एक उम्मीद होती है की आप ऐसा करेंगे, लेकिन जो स्पर्श का किरदार था, वो इतना क्लियर कागज पर नहीं लिखा था और जब मैंने स्पर्श को देखा करते हुए तो मैं हैरान रह गया.”

स्पर्श श्रीवास्तव शोज में कर चुके हैं काम

बता दें, राजस्थान (Rajasthan) के राजाखेड़ा (Rajakhera) में जन्मे एक्टर स्पर्श श्रीवास्तव ने अपने करियर की शुरुआत डांसर के रूप में किया था. महज 11 साल के उम्र उन्होंने साल 2010 में रियलिटी शो ‘चक धूम धूम’ (Chak Dhoom Dhoom) का हिस्सा बने थें. इसके बाद वो टेलीविज़न के पॉपुलर सीरियल ‘बालिका वधू’ (Balika Vadhu) मे नेगेटिव किरदार में नजर आए थें. इस शो में उन्होंने ‘कुंदन’ के किरदार को प्ले किया था.

इसके बाद उन्होंने ‘महाराजा रणजीत सिंह’ (Maharaja Ranjit Singh) और ‘फियर फाइल्स’ (Fear Files) जैसे शो में काम किया, लेकिन 2020 में आइ क्राइम-बेस्ड सीरीज ‘जामताड़ा-सबका नंबर आएगा’ (Jamtara – Sabka Number Ayega) ने स्पर्श श्रीवास्तव के जीवन को हमेशा के लिए बदल दिया, इस शो में स्पर्श श्रीवास्तव ‘सनी’ के किरदार में नजर आए थें. इतने मेहनत और कड़ी मेहनत के बाद आज स्पर्श श्रीवास्तव हर घर में छाए दिपक के किरदार में छाए हुए हैं. फिल्म ‘लापता लेडीज’ में उनकी एक्टिंग हर कोई उनका दिवाना हो गया है.

यह भी पढ़ेे:-Shivangi Joshi और Kushal Tandon एक-दूसरे को कर रहे हैं डेट, सगाई कर अपने रिश्ते को करेंगे ऑफिशियल?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *