BollywoodWebseries

OTT Releases This Week: इस विकेंड ‘Indian Police Force’ से लेकर ‘Main Atal Hoon’ तक ओटीटी पर मचाएंगी धमाल, देखें लिस्ट…

New OTT Web Series Movies Releases This Week In January 2024: इस सप्ताह लोगइस सप्ताह ओटीटी (Ott) पर कई धमाकेदार वेब-सीरीज और फिल्में दस्तक देने वाली है. इस विकेंड दर्शकों की छुट्टियां नहीं होगी बर्बाद, अगर आप इस विकेंड अपनी छुट्टियों का आनंद उठाना चाहते हैं, तो देखिए ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘नेटफ्लिक्स’ (Netflix) ‘डिजाइन पल्स हॉटस्टार’ (Disney+Hotstar) ‘जी5’ (zee5) जैसे कई ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT platform) पर कई जबरदस्त फिल्में और वेब-सीरीज, देखिए इस लिस्ट….

OTT Releases This Week In January 2024
OTT Releases This Week In January 2024

अपने घर में बैठकर कई नए फिलमें और सीरीज देख सकते हैं. इस सप्ताह ओटीटी (Ott) पर कई सीरीज और फिल्में रिलीज होने वाली है. जनवरी का ये सप्ताह ऑडियंस के लिए धमाकेदार और मनोरंजन से भरपूर साबित होने वाला है. क्योंकि इस सप्ताह ओटीटी प्लेटफॉर्म्स (Ott Platform) पर कई फिल्में और सीरीज रिलीज हो वाली है. आइए जानते हैं कि, इस विकेंड कौन-कौन सी वेब-सीरीज और फिल्में किस-किस ओटीटी (Ott) पर रिलीज होने वाली हैं.

OTT ‘Indian Police Force’

Indian Police Force
Indian Police Force

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) की मोस्ट-अवेटेड वेब-सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ (Indian Police Force) सीरीज 19 जनवरी, 2024 को रिलीज ‘प्राइम वीडियो’ (Prime Video) पर रिलीज होने वाला है. इस वेब-सीरीज के जरिए सिद्धार्थ मल्होत्रा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रही है. ये सीरिज रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के डायरेक्शन में बनकर तैयार हुई है.

OTT ‘Main Atal Hoon’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pankaj Tripathi (@pankajtripathi)

पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) की फिल्म ‘मैं अटल हूं’ (Main Atal Hoon) 19 जनवरी, 2024 को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है. ये फिल्म दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) के लाइफ पर अधारित है. ये फिल्म रवि जाधव (Ravi Jadhav) के डायरेक्शन में बनकर तैयार हुई है.

It Was Always Me

It Was Always Me
It Was Always Me

‘इट वाज़ ऑलवेज़ मी’ (It Was Always Me) 17 जनवरी 2024 से ‘डिज़्नी हॉटस्टार’ (Disney +Hotstar ) पर ऑनलाइन स्ट्रीम होने वाली है. इस सीरीज में करोल सेविला (Karol Sevilla) पाइप ब्यूनो (Pipe Bueno) जैसे कई स्टार्स नजर आने वाले हैं.

Sixty Minutes

Sixty Minutes
Sixty Minutes

सिक्सटी मिनट्स (Sixty Minutes) 19 जनवरी 2024 से नेटफ्लिक्स (Netflix) पर ऑनलाइन स्ट्रीम होने वाली है. इस सीरीज में Lara Logan, Lesley Stahl, Bob Simon, Morley Safer जैसे कई कलाकार नजर आने वाले हैं.

Do Patti

Do Patti
Do Patti

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस काजोल (Kajol) और कृति सैनन (Kriti Sanon) की फिल्म ‘दो पत्ती’ (Do Patti) इस जनवरी नेटफ्लिक्स (Netflix) पर होने वाली है. ये फिल्म उत्तर भारत की पहाड़ियों पर आधारित है. बता दें, ये फिल्म कृति सेनन (Kriti Sanon) ‘ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स’ प्रोडक्शन हाउस से लॉन्च होने वाली है.

Avatar the Last Airbender

Avatar the Last Airbender
Avatar the Last Airbender

अवतार: द लास्ट एयरबेंडर (Avatar the Last Airbender) कॉमेडी और एक्शन से भरपूर वेब-सीरीज 22 फरवरी, 2024 को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होने वाली है, बता दें, इस सीरीज का निर्देशन माइकल डैटे डिमार्टिनो और ब्रायन कोनिट्ज़को ने किए हैं.

यह भी पढ़े:-Fighter Trailer Review In Hindi: Hrithik Roshan-Deepika Padukone की फिल्म ‘फाइटर’ का एक्शन से भरपूर ट्रेलर रिलीज, पढ़े हिन्दी रिव्यू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *