TV

Snehil Dixit Mehra: 200 रुपए से अपने करियर की शुरुआत करने वाली BC Aunty आज हैं करोड़ो की मालकिन

Who Is This BC Aunty: सोशल मीडिया पर बीसी आंटी (Bc Aunty) के नाम से पहचान बनाने वाली सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर और यूट्यूबर ने हाल ही में बिग बॉस हाउस में गेस्ट के तौर पर नजर आई थीं. बीसी आंटी के नाम से पहचान बनाने वाली स्नेहिल दीक्षित मेहरा (Snehil Dixit Mehra) अपने फनी वीडियो के जरिए फैंस के दिलों पर राज करती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा हैं कि वह सलमान खान (Salman Khan) के पॉपुलर शो बिग बॉस (Bigg Boss) में बीसी आंटी की वाइल्ड कार्ड के तौर पर इनकी एंट्री की खूब चर्चा हुई थी.

Snehil Dixit Mehra
Snehil Dixit Mehra

कौन हैं Snehil Dixit Mehra Aka BC Aunty

सोशल मीडिया पर यूट्यूबर और इंस्टा इंफ्ल्यूएंसर के रूप में फेमस बीसी आंटी का पूरा नाम स्नेहिल दीक्षित मेहरा (Snehil Dixit Mehra) है. बीसी आंटी ने अपने यूट्यूब व्लॉग्स और इंस्टाग्राम के फनी वीडियोज के लिए लोगों के बीच काफी लोकप्रियता हासिल की हैं.

200 रूपये से की Snehil Dixit Mehra ने अपने करियर की शुरुआत

एक वक्त ऐसा तह, जब उनके पास कोई नौकरी नही थीं. ऐसे में उन्होंने काम सीखने के लिए एक न्यूज चैनल में जॉइन कर किया.  उन्होंने नयूज चैनल सीएनबीसी (CNBC) की आवाज से एक इंटर्न के तौर पर अपने सपनों की उड़ान भरी थी. उस समय स्नेहिल को महज 200 रुपए प्रति दिन ही मिलते थे. इसके बाद स्नेहिल दीक्षित मेहरा (Snehil Dixit Mehra) को ‘बिजनेस ऑफ सिनेमा’ (Business of Cinema) नाम की वेबसाइट में काम करने का मौका मिला था. अपनी मेहनत के दम पर आज स्नेहल दीक्षित मेहरा (Snehil Dixit Mehra) इस मुकाम पर यहां तक पहुंची हैं.

Snehil Dixit Mehra को जब मिली सफलता…

स्नेहिल दीक्षित मेहता (Snehil Dixit Mehra) ने चैनल में काम करने के बाद एक प्रोडक्शन हाउस में एक प्रोड्यूसर के तौर पर काम शुरू किया. इसके बाद उन्होंने अपने करियर की अगला स्टेप लिया. प्रोडक्शन हाउस में काम अच्छा करने के कारण स्नेहिल का प्रमोशन हो गया., और वह एक क्रिएटिव डायरेक्टर बन गई. इसके बाद स्नेहिल दीक्षित मेहरा ने ड्रामा के लिए स्क्रिप्ट लिखने की शुरुआत की.

 

 

बीसी आंटी को ऑफर हुआ बालाजी टेलीफिल्म्स...

इसके बाद स्नेहिल दीक्षित मेहता (Snehil Dixit Mehra) ने एक्टिंग के लिए अगला कदम उठाया, उन्होंने बतौर इंटर्न स्क्रिप्ट लिखकर अपने करियर की शुरुआत एक परफॉर्मर के तौर पर की थीं. इसके बाद ‘बालाजी टेलीफिल्म्स’ के साथ स्नेहिल को साल 2018 में टेलीविजन पर डेब्यू करने का मौका मिला था.

बीसी आंटी का स्क्रिप्ट राइटर से एक्टिंग तक के सफर

स्नेहिल दीक्षित मेहता ऑल्ट बालाजी का शो में पूरे ‘अपहरण’ सीरिज में केवल 17 सेकेंड के लिए ही दिखी थीं. जिसकी एक छोटी सी क्लिप सोशल मीडिया पर काफी तेजी वायरल हुई थी. जिसके बाद स्नेहिल दीक्षित मेहता को अपनी खुद की एक अलग पहचान मिली थी. 200 रूपए से अपने करियर कि शुरुआत करने वाली स्नेहिल दीक्षित मेहता ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज स्नेहिल सोशल मीडिया से लाखों रुपए कमाती हैं. स्नेहिल दीक्षित मेहता के इंस्टाग्राम पर 493k फैन फॉलोइंग है. वहीं यूट्यूब पर 390k सब्सक्राइबर्स हैं.

यह भी पढ़े:- Bollywood: जाने ‘मोहब्बतें एक्टर Jugal Hansraj कहा है आज कल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *