OTT August 2023 Release: इस अगस्त ‘गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी 3’ से लेकर आदिपुरुष तक, ये फिल्में-वेब सीरीज होंगी रिलीज
OTT August 2023 Web Series And Movies Release: नेटफ्लिक्स, (Netflix) प्राइम, (Amazon Prime Video) डिज़्नी हॉटस्टार,(Disney Plus Hotstar) इन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस अगस्त (OTT August Realese) कई धमाकेदार फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने जा रही है. ये फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भरपूर रोमांस और कॉमेडी का तड़का लगाने वाली है. तो आइये आपको बताते है कि इन OTT Platform पर कौन कौन सी मूवीज और वेब सीरिज रिलीज हो रही है…..

‘Guardians Of The Galaxy Vol 3’ (Disney Plus Hotstar)

‘गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी वॉल्यूम 3’ (Guardians Of The Galaxy Vol 3) के फैंस का इंतजार अब खत्म हो गया है. मार्वल की यह सुपरहिट फिल्म सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी प्लेटफार्म ‘डिज्नी प्लस’ पर रिलीज हो रही है. आपको बता दें, इस फिल्म को दर्शकों से बहुत प्यार मिला है. वहीं फैंस के लिए खुशखबरी है. फिल्म ‘गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी वॉल्यूम 3’ 2 अगस्त 2023 को डिज्नी+ (Disney+) पर रिलीज हो रही हैं.
OTT August हार्ट ऑफ स्टोन (Netflix)

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की पहली हॉलीवुड फिल्म हार्ट ऑफ़ स्टोन (Heart Of Stone) नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म से आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपना हॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. फिल्म हार्ट ऑफ़ स्टोन प्रोमो में आलिया भट्ट की पहली झलक को देखकर फैंस काफी खुश हैं. सोशल मीडिया पर फैंस आलिया भट्ट की काफी तारीफ कर रहे हैं. आपको बता दें, यह फिल्म 11 अगस्त 2023 को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हो रही है.
OTT August Release ‘चूना’ (Choona) Netflix

OTT August Release में ‘चूना’ (Choona), यह डकैती पर आधारित एक कॉमेडी-ड्रामा सीरीज होने वाली है. ये सीरीज एक भ्रष्टाचार राजनेता से जुड़ी हुई है. जिसने लोगों के साथ अन्याय किया है. भ्रष्टाचार नेता को हराने के लिए लोग एक साथ मिलकर जुगाड़ लगाते है, इस सीरीज में आशिम गुलाटी (Aashim Gulati), विक्रम कोचर (Vikram Kochhar), ज्ञानेंद्र त्रिपाठी (Gyanendra Tripathi), चंदन रॉय (Chandan Roy), अतुल श्रीवास्तव (Atul Srivastava) और निहारिका लायरा दत्त (Niharika Layra Dutt) नजर आएगें. ये सीरीज 3 August से (Netflix) पर रिलीज होने जा रही है.
View this post on Instagram
OTT August Release ‘आदिपुरुष’ (Amazon Prime Video)

प्रभास (Prabhas)और कृति सैनन (Kriti Sanon) की फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी (OTT August Release) प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है. ये फिल्म अगस्त 2023 में (Amazon Prime) पर रिलीज होने जा रही है.
फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ (Amazon Prime Video)

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ (Satyaprem Ki Katha) सिनेमाघरों में धमाल मचा चुकी है. वहीं जिन लोगों को सिनेमाघरों में जाकर यह फिल्म देखने का मौका नहीं मिला था. उनका इंतजार खत्म हो चुका है. वह अब इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म Amazon Prime Video पर अगस्त 2033 (OTT August Release) को देख सकते है.
यह भी पढ़े:– Bawaal Movie Review (बवाल मूवी रिव्यू) दिल को छूने वाला है Bawaal के सभी कलाकारों का अभिनय?
