TV

Bigg Boss: ‘बिग बॉस’ में आने के बाद इन स्टार्स का करियर हुआ बर्बाद! Salman भी नही लगा पाए नैया पार…

Celebs Regret After Doing Salman Khan Show Bigg Boss: हिन्दुस्तान का सबसे बड़ा कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) इन दिनों खूब सुर्खिया बटोर रहा हैं. दर्शक नजरें टिका कर बैठे हैं कि इस बार शो में कौन-कौन से कंटेस्टेंट्स नजर आने वाले हैं. शो के मेकर्स ने कंटेस्टेंट्स को अप्रोच करना शुरू कर दिया हैं. इस शो ने कई ऐसे लोग जो इस में आए तो उस वक्त उन्हें कोई जानता तक नहीं था. लेकिन इस शो से बाहर आने के बाद बहुत ही पॉपुलैरिटी हासिल की है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस शो ने कई कलाकारों का करियर को भी बर्बाद कर दिया है. चलिए जानते हैं उन कलाकारों के बारे में..

Bigg Boss
Biss Boss Celebrities

Bigg Boss में आने के बाद बर्बाद हुए इन कलाकारों के करियर

‘बिग बॉस’ टेलीविजन जगत का सबसे हिट शो में एक है. इस शो के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे होते हैं. शो में सेलिब्रिटीज हो या कोई आम इंसान हर कोई एक बार जरुर आना चाहता है. कई बार तो ऐसा भी होता है कि जब सेलिब्रिटीज के पास इस शो का ऑफर आता है और वो उस वक्त टेलीविजन का कोई हिट शो कर रहे हो, लेकिन वो ‘बिग बॉस’ जैसे रियल्टी शो के लिए अपने शो को छोड़ देते हैं. इस लिस्ट में टेलीविजन के मशहूर एक्ट्रेस हिना खान नाम शामिल हैं. हालांकि, इससे उनके करियर के उपर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ा. इन्होने ‘बिग बॉस’ से निकलने के बाद अच्छी-खासी पॉपुलेरिटी हासिल की है. हालांकि, सबकी किस्मत एक जैसी नहीं हो सकती है. आइए जानते हैं उन स्टार्स के बारे में जिनका करियर इस शो में आने की वजह से बर्बाद हो गया…

Bigg Boss 14 कंटेस्टेंट Naina Singh

Naina Singh
Naina Singh

एक्ट्रेस नैना सिंह (Naina Singh) ‘बिग बॉस 14’ में हिस्सा ले चुकी हैं. बता दें, नैना सिंह ‘बिग बॉस सीजन 14’ में आने से पहले जी टीवी के सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ में नजर आई थीं. वह ‘बिग बॉस ‘ के लिए ‘कुमकुम भाग्य’ छोड़ आई थीं. हालांकि, एक्ट्रेस नैना सिंह ‘बिग बॉस’ से दो हफ्तों में ही बाहर हो गई थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शो के बाद एक्ट्रेस के कोई अच्छा प्रोजेक्ट अभी तक हाथ नहीं आया हैं.

Koena Mitra: Bigg Boss 13

Koena Mitra
Koena Mitra

कोएना मित्रा (Koena Mitra) ‘बिग बॉस सीजन 13’ में नजर आई थीं. बता दें की, एक्ट्रेस ‘बिग बॉस रियल्टी शो में अपना खोया हुआ स्टारडम ठीक करने के लिए आई थीं. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस शो के उनका स्टारडम और ज्यादा खराब हो गया.

Kavita Kaushik

Kavita Kaushik
Kavita Kaushik

‘बिग बॉस सीजन 14’ में नजर आई एक्ट्रेस कविता कौशिक (Kavita Kaushik) की इमेज इस शो से बहुत खराब हुई है. इस शो में कविता कौशिक की लड़ाई सबसे ज्यादा हुई थीं. वह एक्ट्रेस रूबीना दिलैक को धमकी देती हुई भी नजर आई थीं.

Srishty Rode

Srishty Rode
Srishty Rode

‘बिग बॉस सीजन 12’ में हिस्सा ले चुकी एक्ट्रेस सृष्टि रोड़े खुद बोली कि ‘बिग बॉस’ शो उनके लिए सही साबित नहीं हुआ है. इस शो का असर सृष्टि रोड़े के करियर पर भी पड़ा है.

Shilpa Shinde: Bigg Boss 13

‘बिग बॉस सीजन 11 की विनर एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) भले ही शो की विनर बन गई, लेकिन अभी भी वो टेलीविजन से दूर हैं. शिल्पा शिंदे को अभी तक कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं मिला है. बता दें एक्ट्रेस ने ‘बिग बॉस’ के लिए, पॉपुलर शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ को अलविदा कर दिया थीं.

Arhaan Khan Bigg Boss 13

Arhaan Khan
Arhaan Khan

‘बिग बॉस 13’ में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाले अरहान खान का एक्ट्रेस रश्मि देसाई के साथ शो में लव एंगल कुछ वक्त तक दिखाई दिया था. हालांकि, बाद में अरहान खान की शादी और बच्चे की सच्चाई का खुलासा शो में ही हुआ, इसके बाद अरहान की इमेज बहुत ही खराब बन गई था.

Akashdeep Saigal

Akashdeep Saigal
Akashdeep Saigal

‘बिग बॉस सीजन 5’ का हिस्सा रह चुके आकाशदीप सहगल (Akashdeep Saigal) ने शो में सलमान खान (Salman Khan) के साथ खूब लड़ाई की थी, जिसके कारण आकाशदीप सहगल का करियर बर्बाद हो गया. आज तक आकाशदीप सहगल को कोई अच्छा प्रोजेक्ट हाथ नहीं लगा है.

Sidharth Bhardwaj

Sidharth Bhardwaj
Sidharth Bhardwaj

सिद्धार्थ भारद्वाज ‘बिग बॉस सीजन 5’ के हिस्सा रह चुके है. इस शो में होस्ट सलमान खान (Salman Khan) के साथ हुई लड़ाइयों की वजह से सिद्धार्थ भारद्वाज के करियर पर बुरा असर पड़ा है.

यह भी पढ़े:- OTT October 2023 Release: इस अक्टूबर Loki Season 2 से लेकर Oh My God 2 तक, ये फिल्में-वेब सीरीज होंगी रिलीज….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *