Photo GalleryTV

YRKKH (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai): ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल में 20 साल के लीप के बाद बदल जाएगी पूरी स्टारकास्ट, पढ़े स्टोरी…

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai (YRKKH) Taking 20 years generation Leap: ‘स्टार प्लस’ के शो (StarPlus Show) ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में एक बार फिर 20 साल के लीप की चर्चा खूब सुर्खियों में बनी हुई है. बताया जा रहा है कि शो में जनरेशन लीप आने वाला है. ऐसे में शो के कई स्टारकास्ट में Harshad Chopra से लेकर Pranali Rathod तक नजर नहीं आएंगे. आइए देखें इन स्टारकास्ट की लिस्ट..

YRKKH
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

ये स्टारकास्ट कर सकती है YRKKH को अलविदा..

टेलीविजन जगत के सबसे टॉप सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) साल 2009 में टीवी पर दस्तक दिया था. इस शो ने दर्शंकों के दिलों पर ऐसे छाया है की, आज भी शो को देखने के लिए ऑडियंस में कोई कमी नहीं हुई है. देखते ही देखते ये शो पिछले 14 सालों से चलता ही आ रहा है, और इतना ही नहीं ये शो (TRP) के लिस्ट में अपना जगह बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ती है. आज से 14 साल पहले भले ही इस शो की शुरुआत हिना खान और करण मेहरा के साथ किया गया था. लेकिन इस शो ने कई कलाकार को स्टार बना दिया है. एक लीप के बाद एक्टर मोहसिन खान और एक्ट्रेस शिवांगी जोशी लीड रोल में इस सिरियल की स्टोरी को नया मोड दिया था. इसके बाद एक बार फिर प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा लीड रोल निभा रहे हैं. सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ अभी तक कई लीप ले चुकी है. लेकिन एक फिर से मेकर्स शो लीप की तैयारी में लगे हुए है. ऐसे में एक बार फिर से शो में हमेशा की तरह पुराने स्टारकास्ट को छुट्टी हो सकती है. आइए जानते है, कौन-कौन स्टारकास्ट शो से निकल सकते है?

अक्षरा-अभिमन्यु की जोड़ी कहेगी शो को अलविदा!

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में अभिमन्यु के किरदार में नजर आ रहे एक्टर हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) और अक्षरा के किरदार में नजर आ रही प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) ने दर्शकों के दिलों पर खूब रोल किया है. लेकिन अब दावा किया जा रहा है कि हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ बहुत जल्द ही शो को अलविदा कर सकते है. मीडिया रिपोर्ट्स ने ये कंफर्म किया है कि लीप के साथ अभिमन्यु (हर्षद चोपड़ा) और प्रणाली सीरियल को छोड़ सकते हैं. बताया जा रहा है कि शो के मेकर्स ने अब जनरेशन लीप के साथ ही एक्ट्रेस प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा के किरदार भी खत्म करने का मन बना लिया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Harshad Chopda (@harshad_chopda)

Swati Chitnis छोड़ेगी ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (YRKKH) शो

Swati Chitnis
Swati Chitnis

सुहासिनी गोयनका के किरदार में नजर आ रही, स्वाति चितनिस (Swati Chitnis) इस सीरियल को छोड़ सकती हैं. बताया जा रहा है कि अगर शो में 15 से 20 साल का जनरेशन लीप आएंगा तो शो के मेकर्स इस किरदार को भी खत्म कर सकते है.

Saee Barve

Saee Barve
Saee Barve

सीरियल ‘रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) सुरेखा के किरदार को निभा रही सई बारवे (Saee Barve) की किरदार को भी शो मेकर्स खत्म कर सकते है.

Hera Mishra

Hera mishra
Hera mishra

इस शो में ‘रुही’ के किरदार में नजर आ रही हीरा मिश्रा (Hera Mishra) के किरदार को जनरेशन लीप के बाद छुट्टी कर सकते है. बताया जा रहा है, एक्ट्रेस हीरा मिश्रा की बड़ी रूही के किरदार में किसी नई एक्ट्रेस एंट्री लेगी.

Shreyansh Kaurav

Shreyansh Kaurav
Shreyansh Kaurav

इस शो में अबीर का रोल प्ले कर रहे, श्रेयांश कायरव (Shreyansh Kaurav) के किरदार को जनरेशन लीप के बाद छुट्टी कर सकते है. अबीर के नए किरदार के लिए किसी नए एक्टर की एंट्री होगी.

Nirbhay Thakur: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (YRKKH)

Nirbhay Thakur
Nirbhay Thakur

वहीं इस शो में शैफाली के बेटे का रोल निभा के किरदार को निभा रहे निर्भय ठाकुर (Nirbhay Thakur) की एंट्री भी कुछ समय पहले ही हुई है. लेकिन अब जनरेशन लीप के बाद निर्भय ठाकुर की छुट्टी हो जाएगी. उनके जगह को नए एक्टर उनकी जगह लाएंगे.

Farida Devi: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (YRKKH)

Farida Devi
Farida Devi

इस शो में निलम्मा के किरदार में नजर आ रही फरीदा देवी (Farida Devi) जेनरेशन लीप के बाद उनके किरदार को पुरी तरह खत्म कर सकते है. बताया जा रहा है की, शो के मेकर्स ने फरीदा देवी के किरदार को खत्म करने का प्लान कर लिया है.

यह भी पढ़े:- Jawan Body Double: फिल्म ‘जवान’ में Shah Rukh Khan के ‘बॉडी डबल’ का काम किया है इस शख्स ने, फिल्म को लेकर किए कई बड़े खुलासे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *