Bollywood

Smita Patil Death: Smita Patil को मौत से कुछ घंटे पहले हो गया था एहसास, ऐसे बीते थे एक्ट्रेस के अतिंम दिन…

Smita Patil: last Few Days Before Death: स्मिता पाटिल (Smita Patil ) बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री रही हैं. स्मिता ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दीं. स्मिता पाटिल (Smita Patil Death) महज 31 साल की उम्र में दुनिया छोड़कर चली गई थीं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि  स्मिता पाटेल के आखिरी दिन कैसे बीते थे. इतना ही नहीं स्मिता को मरने से कुछ घंटों पहले ही अपनी मौत का एहसास हो गया था.
Smita Patil last Few Days Before Death
Smita Patil
स्मिता पाटिल (Smita Patil) की मौत 13 दिसम्बर 1986 के दिन हो गई थी. उनकी मौत पोस्ट डिलीवरी कॉम्प्लिकेशन के चलते हो गई थी. उनकी अचानक मौत ने सबको हैरान कर दिया था. स्मिता पाटिल और राज बब्बर को एक बेटा हुआ था, जिसका नाम उन्होंने प्रतीक बब्बर रखा था.

Smita Patil का नवजात बेटा होने लगा था माँ से दूर

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार अपनी बीमारी की वजह से स्मिता पाटिल (Smita Patil) ने कई दिनों से अपने बेटे को गोद में नही लिया था लेकिन 12 दिसम्बर को वह अपने बेटे को गोद में उसे प्यार करने से खुद को रोक नही पाई लेकिन प्रतीक (Pratik Babbar) अपना सिर मां की बॉडी से दूर कर रहे थे क्योंकि उस वक्त स्मिता की बॉडी का टेम्परेचर बहुत ज्यादा था जो उनके नन्हे बेटे को परेशान कर रहा था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by prateik babbar (@_prat)

Smita Patil बीमारी में भी राज बब्बर का रखती थी पूरा ध्यान

 स्मिता पाटिल (Smita Patil) बेटे को सुलाने के बाद राज बब्बर के कमरे में गई और उन्हें जगाया क्योकि राज बब्बर को एक मीटिंग के लिए जाना था. उसी वक्त स्मिता ने राज बब्बर की बॉडी का टेम्प्रेचर चेक किया कि कही राज को भी तो फिवर नही है लेकिन वह ठीक थे. उस वक्त राज बब्बर बहुत काम कर रहे थे इसलिए स्मिता उनका पूरा ध्यान रखती थीं ताकि राज बब्बर का सारा काम ठीक से चलता रहे इसके 1 घंटे बाद राज बब्बर अपनी मीटिंग के लिए निकल गये.

Smita Patil माँ के गानों को अपनी डायरी में चाहती थीं लिखना

इसके बाद स्मिता पाटिल (Smita Patil) अपने डेली के कामो में लग गई और अपनी पुरानी बातों को याद करने लगी. चाहे वह राज बब्बर के साथ उनकी पहली मुलाकात हो या अपनी बड़ी बहन अनिता और छोटी बहन मान्या के साथ बिताए हुए पल हो, उनकी मां बचपन में उनके लिए मराठी लोकगीत गाया करती थी, तो स्मिता ने डिसाइड किया कि वे अपनी माँ के गाए हुए सभी गीतों को अपनी डायरी में कॉपी कर लेंगी. यह देखकर माँ हैरान थी और उन्होंने स्मिता से पूछा कि “तुम इन गानों का क्या करोगी स्मिता ने जवाब दिया, कि ” मैं उन सब गानों को एक बार फिर गाना चाहती हूं।”

Smita Patil को उनकी हेयर ड्रेसर से पड़ी थी डाट

कुछ ही देर में अचानक स्मिता (Smita Patil) की तबियत ख़राब हो गई. जिसके बाद करीब 10:30 बजे डॉ एक्ट्रेस को रूटीन चैकअप के लिए देखने आए. उस वक्त तो डॉ ने बताया कि स्मिता को मामूली सा बुखार है, हालांकि चिंता की कोई बात नहीं।”
कुछ देर बाद स्मिता ने अपनी  हेयर ड्रेसर माया से कहा “मुझे अच्छी वाली फीलिंग नहीं आ रही है। प्लीज मेरे लिए दुआ करना कि मैं जल्दी ठीक हो जाऊं।” इस पर माया ने कहा कि तुम्हे कुछ नही होगा माया ही स्मिता का ध्यान रखती थी और उन्होंने स्मिता को समझाते हुए थोड़े गुस्से में कहा, “पागल है क्या? ऐसा क्या होने वाला है तुझे, जो तू इतनी चिंता कर रही है।”

जब स्मिता की माँ ने कर दिया था पूनम ढिल्लन को मिलने से मना

जब दो घंटे बाद स्मिता पाटिल (Smita Patil) को लगी पहली ड्रिप पूरी हुई तो उन्होंने अपनी माँ से रूम बदलने की इच्छा जताई। इसके बाद जब स्मिता की बेचेनी बढ़ने लगी तो उन्होंने दोपहर लगभग 3 बजे पूनम ढिल्लन (Poonam Dhillon) को फोन किया और उन्हें बताया कि मुझे कुछ ठीक नही लग रहा है मुझे बहुत बेचैनी हो रही है.
अगर हम दोनों बैठ कर बाते करेंगे तो मुझे अच्छा लगेगा. उस वक्त पूनम किसी फिल्म के सेट से बात कर रही थीं. उन्होंने स्मिता को समझाया कि प्रेगनेंसी के बाद अक्सर ऐसा होता है, लेकिन तुम चिंता मत करो. सब ठीक हो जायेगा.

स्मिता नहीं जाना चाहती थीं हॉस्पिटल

राज बब्बर (Raj Babbar) शाम को अपनी मीटिंग खत्म करके घर लौटे तो उन्होंने देखा कि स्मिता (Smita Patil) का चेहरा पीला पड़ चुका था. बब्बर ने देखा कि स्मिता को बहुत दर्द हो रहा है और वो खून की उल्टियां कर रही थीं. जिसे देखने के बाद राज बब्बर जल्दी ही स्मिता को डॉक्टर के पास ले जाने लगे. लेकिन स्मिता ने मना कर दिया कि वह अपने बच्चे से दूर नहीं जाना चाहती. हालांकि किसी ने उनकी एक नही सुनी और उन्हें अस्पताल ले गये

अपनी अंतिम विदाई पर दुल्हन की तरह सजना चाहती थीं स्मिता

स्मिता पाटिल (Smita Patil) अस्पताल पहुचने से पहले ही कोमा में जा चुकी थीं. उनके दिमाग ने काम करना बंद कर दिया था. उनका ब्लड प्रेशर लो हो गया था और वह वेंटीलेटर पर थीं. उनका इलाज बीस डॉक्टरो की टीम कर रही थी डॉक्टर्स को भी उनके ठीक होने की उम्मीद थी. इसके बाद यह खबर आग की तरह पूरी फिल्म इंडस्ट्री में फ़ैल गई. सभी लोग स्मिता का हाल जानने अस्पताल पहुँच रहे थे. सब उनके ठीक होने की दुआ मांग रहे थे. फिर अगले दिन खबर आई कि स्मिता पाटिल अब हमारे बीच नही रहीं.

Chandani Chaurasia

Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *