Priyanka Chopra Revelation: प्रियंका चोपड़ा का खुलासा- ‘बॉलीवुड का वो डायरेक्टर मुझे अंडरवियर में देखना चाहता था, फिर मैने…’
Priyanka Chopra Big Revelation : प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) हाल ही में एक मैगज़ीन इंटरव्यू (Priyanka Chopra Interview) में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. प्रियंका ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान बॉलीवुड का एक डायरेक्टर उन्हें अंडरवियर में देखना चाहते थे.

Priyanka Chopra का बड़ा खुलासा
बॉलीवुड से यूनिवर्स तक का सफर तय कर चुकी प्रियंका चोपड़ा करोड़ों दिलों पर राज करती हैं. प्रियंका चोपड़ा हाल ही में कई बड़े खुलासे कर चुकी है. कुछ समय पहले प्रियंका ने बॉलीवुड के नेपोटिज्म के बारे में बताया था.
एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे इंडस्ट्री के लोगों ने उन्हें किनारे कर दिया था. जिस वजह से प्रियंका ने बॉलीवुड छोड़ हॉलीवुड का रुख किया था. इसी बीच प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने हाल ही में दिए एक मैगज़ीन इंटरव्यू में एक और चौंकाने वाला खुलासा किया है.
प्रियंका ने किया बॉलीवुड में अपने पुराने दिनों को याद
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए कहा कि फिल्म में शूटिंग के दौरान डायरेक्टर उनका अंडरवेयर देखना चाहते थे। प्रियंका चोपड़ा ने बताया घटना साल 2002 या 2003 की है. उन्होंने बताया कि उस वक्त वो इंडस्ट्री में नई थीं. और अपने करियर के लिए स्ट्रगल कर रही थीं. प्रियंका ने बताया कि वो एक फिल्म में अंडरकवर एजेंट का रोल प्ले कर रही थीं.
View this post on Instagram
‘डायरेक्टर मुझे अंडरवियर में देखना चाहते थे’
प्रियंका चोपड़ा ने आगे बताया कि फिल्म के एक सीन में मुझे एक शख्स को सिड्यूस करना था. इस सीन के लिए मुझे एक-एक करके कपड़े उतारने थे. प्रियंका ने बताया कि इस सीन को करने के लिए वो ज्यादा कपड़े पहनना चाहती थी. प्रियंका ने बताया कि ये बात डायरेक्टर को पसंद नहीं आई.
इतना ही नहीं फिल्म के डायरेक्टर ने यह भी कहा कि ‘मैं तुम्हें (Priyanka Chopra) अंडरवियर में देखना चाहता हूं. इतना ही नहीं डायरेक्टर ये भी बोला कि अगर तुम ऐसा नहीं करती तो कोई क्यों इस फिल्म को देखने आएगा?’
Priyanka Chopra ने छोड़ दी थी फिल्म
प्रियंका ने आगे बताया कि ‘ये बात उसने सीधे मुझसे नहीं, बल्कि मेरे ही सामने मेरी स्टाइलिस्ट से कही. यह इतना अमानवीय पल था. मुझे उस वक्त फील हुआ कि मेरा हुनर किसी काम का है. प्रियंका ने बताया कि उस फिल्म में दो दिन काम करने के बाद उन्होंने फिल्म छोड़ दी. इतना ही नहीं प्रियंका ने उनके सारे पैसे भी लौटा दिए.
यह भी पढ़ें:- Salman Khan Flashback : जब बच्चे के लिए सलमान खान ने कराया था दर्दनाक बोन मैरो टेस्ट, सुनील शेट्टी का खुलासा
Editor