Bollywood

Article 370 Review: एक्शन और इमोशन्स से भरपूर अंदाज में रिलीज हुई Yami Gautam की फिल्म, पढ़े हिन्दी रिव्यू…

Article 370 Review In Hindi: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) की मोस्ट-अवेटेड फिल्म ‘आर्टिकल 370’ (Article 370) आज बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी हैं. हाल ही में फिल्म की धमाकेदार ट्रेलर जारी की गई थीं. जिसे देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो रहे थें. वहीं आज यानी 23 फरवरी 2024 को फिल्म सिनेमाघरों में एन्ट्री कर चुकी हैं. यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ को देखने के लिए दर्शक की जबरदस्त लाइन थिएटर्स में नजर आ रही हैं. ये फिल्म एक रियल सटोरी पर अधारित है. अगर आप भी सिनेमाघरों में जाकर इस फिल्म देखने का प्लानिंग कर रहे हैं तो पहले यहां पढ़े फिल्म ‘आर्टिकल 370’ की रिव्यूज…

Film Article 370
Film Article 370

यामी गौतम (Yami Gautam), प्रियामणि (Priyamani), अरुण गोविल (Arun Govil) की मोस्ट-अवेटेड फिल्म ‘आर्टिकल 370’ आज फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी हैं. फिल्म ‘आर्टिकल 370’ काफी दिनों से चर्चाओं में चल रही थी. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था. फिल्म की ट्रेलर देखकर ही ऑडियंस यामी गौतम फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे थें. लेकिन अब दर्शकों का इंतजार खत्म हो चुका है. क्योंकि फिल्म ‘आर्टिकल 370’ आज थिएटर्स में रिलीज हो गई है. अगर आप यामी गौतम की फिल्म देखने जाने की प्लान रहे है. तो रिव्यु हिन्दी जरुर पढ़ें…

मुवी रिव्यू: आर्टिकल 370 (Article 370)

स्टार-कास्ट: यामी गौतम (Yami Gautam), प्रियामणि (Priyamani), अरुण गोविल (Arun Govil), किरन करमारकर (Kiran Karmarkar), राज जुत्शी (Rajendranath Zutshi), सुमित कौल (Sumit Kaul), वैभव तत्ववादी (Vaibhav Tatwawadi), स्कन्द ठाकुर (Skand Sanjeev Thakur) और इरावती हर्षे (Iravati Harshe)

लेखक: आदित्य धर (Aditya Dhar) और मोनल ठाकुर (Monal thakur)

निर्देशक: आदित्य सुहास जंभाले (Aditya Suhas Jambhale)

निर्माता: आदित्य धर (Aditya Dhar), लोकेश धर (Lokesh Dhar) और ज्योति देशपांडे (Jyoti Deshpande)

रिलीज डेट: 23 फरवरी 2024

रेटिंग: 4/5

फिल्म: आर्टिकल 370 (Article 370)

भाषा: हिन्दी (Himdi)

यह भी पढ़े:-Upcoming OTT This Week: इस विकेंड ‘Guntur Kaaram’ से लेकर ‘Bhakshak’ तक ओटीटी पर मचाएंगी धमाल, देखें लिस्ट…

Article 370 की स्टोरी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jio Studios (@officialjiostudios)

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) और प्रियामणि (Priyamani) की मोस्ट-अवेटेड एक्शन और इमोशन्स से भरपूर फिल्म ‘आर्टिकल 370’ आज रिलीज हो गई है. ये फिल्म कश्मीर में आर्टिकल 370 को हटाने के माहौल पर आधारित है. फिल्म ‘आर्टिकल 370’ में दिखाया गया है की कैसे कश्मीर के हालात को बदलने के लिए आर्टिकल 370 को हटाया गया था. कैसे कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाने के युद्ध लड़े गए थें. किस तरह से कश्मीर के हालात को बदलने के लिए आंदोलन हुए थे, इस फिल्म वो सब माहौल को दर्शाया गया है. यामी गौतम की इस फिल्म में कश्मीर की पूरी स्टोरी बयां किया गया है. फिल्म ‘आर्टिकल 370’ को एक रियल स्टोरी पर आधारित है, ये फिल्म जबरदस्त एक्शन और इमोशन्स से भरपूर है.

आदित्य सुहास जंभाले (Aditya Suhas Jambhale) के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘आर्टिकल 370’ में यामी गौतम दमदार काम की हैं. इस फिल्म एक्ट्रेस ने अपनी एक्शन और डायलॉग बहुत ही परफेक्टली की हैं. वहीं इस फिल्म में अभिनेता अरूण गोवील (Arun Govil) पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के किरदार में नजर आए हैं. इनके अलावा किरण करमारकर (Kiran Karmarkar) अमित शाह के किरदार में नजर आए हैं. इस फिल्म का पहला हाफ थोड़ा स्लो है, लेकिन धीरे-धरे फिल्म काफी इंटरेस्टिंग बनती चली जाती है. ये फिल्म एक रियल स्टोरी पर अधारित है. बता दें, इस फिल्म की शुटिंग के दौरान एक्ट्रेस प्रेग्नेंट थीं, इस फिल्म की शुरुआत होती है बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgan) के साथ, जिसमें वो अपने वॉइस ओवर से समझाते हैं की कैसे कश्मीर पर आर्टिस्ट 370 आया था, इसके साथ ही फिल्म आर्टिकल 370 की शुरूआत होती है.

‘आर्टिकल 370’ की फिल्म देखने लायक है या नहीं

यामी गौतम (Yami Gautam) और प्रियामणि (Priyamani) की मोस्ट-अवेटेड फिल्म ‘आर्टिकल 370’ का क्लाइमेक्स काफी शानदार है जो 30 मिनट की हैं. इस फिल्म बेशक कुछ डायलॉग थोड़ा सुने सुने लगते हैं, लेकिन कुछ ऐसे जबरदस्त लाइन्स और डायलॉग्स है जिसे सुनकर आप तारीफ किया बिना नहीं रह सकते हैं. यामी गौतम की की ये फिल्म ऑडियंस को कुर्सी से बांधे रहने के लिए मजबूर कर देगी, कुल मिलाकर, काफी इमोशन्स और एक्शन से भरपूर है. फिल्म को सोशल मीडिया पर ऑडियंस की ओर से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. तो आगर आप भी कोई रियल स्टोरी पर आधारित फिल्म देखना पंसद करते हैं, या आप भी बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम के फैन्स हैं तो ये फिल्म जुरूर देख सकते हैं. फिल्म ‘आर्टिकल 370’ आपको बहुत कुछ सीखा सकता है.

यह भी पढ़े:-Rani Chatterjee Reel Video: Sridevi के गाने पर रानी चटर्जी ने साड़ी पहनकर किया डांस, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *