Kailash Kher: ‘तमीज सीखो..होशियार बन रहे हो…’ ‘खेलो इंडिया’ इवेंट में गुस्से से लाल हुए कैलाश खेर, Video Viral
Kailash Kher Angry At Khelo India Event Video : लखनऊ में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 (Khelo India Games 2023) इवेंट में मशहूर सिंगर कैलाश खेर (Kailash Kher) को गुस्सा आ गया. इतना ही सिंगर इतना भड़क गए कि उन्होंने मैनेजमेंट की क्लास तक लगा दी. इवेंट में गुस्से से लाल कैलाश खेर बोले – तमीज सीखो..होशियार बन रहे हो…आइए जानते हैं आखिर ऐसा क्या हुआ जिससे कैलाश खेर गुस्से से अपना आपा खो बैठे…
Kailash Kher
Kailash Kher जाम से हुए परेशान, मैनेजमेंट टीम पर भड़के
दरअसल, Khelo India games 2023 यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में कैलाश खेर (Kailash Kher) को परफॉर्मेंस करने के लिए बुलाया गया था और प्रोग्राम शुरू हो चुका था जिसमे कैलाश खेर का नाम बार बार पुकारा जाने लगा. लेकिन कैलाश खेर यूनिवर्सिटी के बाहर करीब 1 घंटे जाम में फंसे रहे. इस वजह से वह टाइम पर कार्यक्रम में नही पहुंच पाये. 1 घंटे बाद जब वह स्टेज पर पहुंचे तो मैनेजमेंट की व्यवस्था में हो रही दिक्कतों की वजह से टीम पर भड़क गए. सिंगर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
कैलाश खेर ने टीम को दी तमीज सिखने की नसीहत
कैलाश खेर (Kailash Kher) जैसे ही मंच पर आये तो उन्होंने माइक पर ही मैनेजमेंट टीम को खूब लताड़ा. सिंगर ने गुस्से में कहा- “तमीज सीखो हमको 1 घंटा इंतज़ार करवाया उसके बावजूद तमीज़ नाम की कोई चीज़ नही है क्या है ये खेलो इंडिया” उन्होंने आगे कहा “खेलो इंडिया तब है जब हम खुश रहेंगे और घर वाले भी खुश होंगे तभी तो बाहर वाले खुश होंगे….
Kailash Kher Blasts organisers at Khelo India event in BBD University Lucknow.
“Hoshiyari dikha rahe ho, tameez seekho”
pic.twitter.com/JHBhjuvUkE— Ahmed Khabeer احمد خبیر (@AhmedKhabeer_) May 26, 2023
कैलाश यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे यह तक कह दिया- तमीज़ सीखो होशियारी झाड़ रहे हो किसी को काम करना आता नही है. अगर बोलना चाहेंगे तो इतना बोल देंगे कि छोड़ दीजिये सब… हम कलाकारों के लिए कुछ व्यवस्था की जानी चाहिए.”
सिंगर ने गुस्से को काबू कर किया प्रोग्राम
कैलाश खेर (Kailash Kher) ने आगे कहा कि वह अपनी मातृभूमि भारत और उसके नागरिकों की पूजा करते हैं. हर नागरिक के पैर धोकर पीना चाहते है अगर उन्हें परफॉर्मेंस करने के लिए यहां पर बुलाया गया है तो पूरा समय उनका होना चाहिए. इसके लिए मैनेजमेंट को उचित व्यवस्था करनी चाहिए नहीं तो कार्यक्रम में रूकावट होती रहेगी. हालांकि, इसके बाद कैलाश खेर ने अपने गुस्से पर कंट्रोल किया और एक से बढ़कर एक गाने गाए.
धन्यवाद हमारे पीएम @narendramodi जी खेल और संगीत को एक साथ जोड़ने की पहल कराने के लिए. दोनों विधाओं को देश में युगों युगों से हल्के में लिया जाता रहा है,
खेलों भारत @kheloindia के कुछ अविस्मरणीय पलों में महत्वपूर्ण रेखांकित ऐतिहासिक पल॥
जब हमारे निवेदन पर अतिरिक्त मुख्य सचिव… pic.twitter.com/PCWHRiufPh— Kailash Kher (@Kailashkher) May 25, 2023
Kailash Kher ने बांधे CM योगी के तारीफों के पूल
हालांकि इस भव्य प्रोग्राम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मोजूद रहे. इवेंट के दौरान कैलाश खेर (Kailash Kher) ने सीएम योगी की जमकर तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि “हम महाराज जी के पसीने है और महाराज जी ने हमे अपने पसीने से बनाया है उन्होंने आगे कहा कि “हम मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नवरतन है”.
यह भी पढें:- Salman Khan Flashback : जब बच्चे के लिए सलमान खान ने कराया था दर्दनाक बोन मैरो टेस्ट, सुनील शेट्टी का खुलासा
Editor