Sai Pallavi Marriage: साई पल्लवी ने गुपचुप तरीके से रचाई शादी? सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल, जानें पूरी स्टोरी…
South Actress Sai Pallavi Marriage Viral Photo: साउथ के मशहूर एक्ट्रेस साई पल्लवी (Sai Pallavi) की एक तस्वीरें सोशल मीडिया खूब वायरल हो रही है. उन तस्वीरों को देखकर ये बताया जा रहा है कि वो गुपचुप तरीके से शादी के बंधन में बंध चुकी हैं, क्या है पूरी सच्चाई आइये बताते हैं…
साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी (Secretly Married) की कुछ तस्वीर सोशल मीडिया (Photos Viral) पर लगातार वायरल हो रही है. फैंस इन तस्वीर को देखकर एक्ट्रेस को बंधाई दे रहे हैं. इस तस्वीर में साई पल्लवी एक शख्स के साथ खड़ी नजर आ रही हैं. साई पल्लवी और उनके साथ खड़ा हुआ शक्स दोनों के गले में शादी के वरमाला डाले दिखाई दे रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बताया जा रहा है कि साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी शादी के पवित्र बंधन में बंध चुकी है.
क्या सच में Sai Pallavi बंध चुकी है शादी के बंधन में?
दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर साई पल्लवी की वायरल हो रही तस्वीर को लेकर बताया जा रहा है कि अभिनेत्री साई पल्लवी शादी के बंधन में बंध चुकी है. उनकी इन तस्वीर को देखकर कहा जा रहा है कि उन्होंने शादी कर ली हैं. इस तस्वीर को देखकर फैंस ढेर सारी बधाई दे रहे है, और जमकर एक्ट्रेस साई पल्लवी की तारीफ कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ये बोल रहे हैं कि एक्ट्रेस ने सूरत नहीं देखी हैं, बल्कि अपने प्यार को चुना हैं.
Sai Pallavi की वायरल तस्वीरों की सच्चाई
Happy birthday dear @Sai_Pallavi92
You are the best and May God bless you with everything that’s best as always! I feel blessed to have you too by my side in this! Thank you for being there! #HappyBirthdaySaiPallavi pic.twitter.com/XTn2980ZjQ— Rajkumar Periasamy (@Rajkumar_KP) May 9, 2023
सोशल मीडिया पर अभिनेत्री साई पल्लवी अपनी शादी की तस्वीरों को लेकर खूब चर्चाओं में छाई हुई हैं लेकिन इन तस्वीर की सच्चाई उस वक्त सामने आई जब क्रिस्टोफर कनगराजी (Christopher Kanagaraj) ने अपने ट्विटर पर इस तस्वीर की पोस्ट शेयर कर बताया कि एक्ट्रेस साई पल्लवी की ये तस्वीर फिल्म SK21 के लॉन्च इवेंट के वक्त की है. इस तस्वीर में साई पल्लवी के साथ जो शख्स हैं, वो फिल्म डायरेक्टर राजकुमार हैं. और इनके गले में जो माला है, वो पूजा के वक्त उन दोनों को पहनाई गई थी.
फिल्म SK21 की स्टार-कास्ट…
साई पल्लवी की फिल्म SK21 साल 2024 में रिलीज की जाएगी, इस फिल्म में साई पल्लवी के अलावा एक्टर सिवकार्थिकेयन (Sivakarthikeyan), भुवन अरोड़ा (Bhuvan Arora), मीर सलमान (Mir Salman) जैसे कई कलाकार शामिल भी हैं.
यह भी पढ़ें:- Kangana Ranaut ने इंडियन बनाम भारत के मुद्दे पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- इंडियनस शब्द का मतलब केवल एक गुलाम…