Manoj Bajpayee बेटी अवा की इस हरकत से फील करते हैं शर्मिंदगी ! एक्टर बोले- बहुत परेशान हूं कि…
Manoj Bajpayee On Daughter Ava: बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) फिल्म एक ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ (Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai) को लेकर सुर्खियों में हैं. ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म जी 3 (ZEE5) पर रिलीज हुई है. जो कि टॉप ट्रेंड में है. आज हम आपको मनोज बाजपेयी की बेटी अवा (Manoj Bajpayee Daughter Ava ) के बारे में बात कर रहे हैं. क्या आप जानते हैं कि मनोज बाजपेयी अपनी बेटी अवा की एक आदत पर काफी शर्मिंदगी महसूस करते हैं.

दरअसल, मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) इन दिनों अपनी फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इस बीच एक्टर ने एक इंटरव्यू में अपनी बेटी अवा को लेकर खुलकर बात की. मनोज बाजपेयी ने अवा को लेकर खुलासा करते हुए बताया कि – ‘उनकी बेटी को हिंदी नहीं आती है, जो कि उनके लिए काफी शर्मिंदगी की बात है.’
मनोज बाजपेयी ने आगे यह भी बताया कि बेटी अवा की हिंदी टीचर भी उनसे काफी निराश हैं. क्योंकि मेरे काम को देखते हुए उन्हें उम्मीद थी कि अवा की हिंदी भाषा पर अच्छी पकड़ हो जाएगी. इतना ही नहीं एक्टर ने आगे बताया कि उसे अपने एक दोस्त के साथ सोप ओपेरा देखना पसंद है, लेकिन अवा को पापा मनोज बाजपेयी की फिल्में अच्छी नहीं लगती हैं.
View this post on Instagram
इसके अलावा मनोज बाजपेयी ने बेटी की इस आदत से जुड़ा किस्सा भी शेयर किया. उन्होंने बताया कि अवा पहली बार मेरे साथ फिल्म ‘बाघी 2’ के सेट पर आई थीं. जहां अहमद खान ने उनका स्वागत करते हुए एक सीन के लिए एक्शन बोलने के लिए भी कहा था. सभी ने बहुत प्यार दिया. लेकिन फिर वो वो मेरी वैन में आईं और बोलीं टाइगर श्रॉफ कहाँ है? मनोज बाजपेयी ने बताया कि अवा की ये बात सुनकर मैं दंग रह गया था. उन्होंने कहा हिंदी तो सीख नहीं रही हैं, लेकिन हिंदी फिल्मों के एक्टर इनको काफी पसंद हैं.
वहीं वर्कफ्रट की बात करें तो मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) इनदिनों ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’के प्रमोशन में लगे हुए है. उनकी इस फिल्म ने ओटीटी पर नया रिकॉर्ड कायम किया है. ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’जी5 पर पिछले 1 साल में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गई है. वहीं फिल्म में अपने शानदार अभिनय के लिए मनोज बाजपेयी चारों तरफ से खूब तारीफें बटोर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:- Shah Rukh Khan : जब Saif Ali Khan की वजह से शाहरुख ने Karan Johar को सुनाई थी खूब खरी-खोटी, फूट-फूट पर रोए थे …
Editor