Bollywood

Salaar Teaser Video: टीनू आनंद के दमदार डायलॉग संग प्रभास की ‘सालार’ का रोंगटे खड़े कर देने वाला टीजर रिलीज…

Salaar Teaser Released:‘आदिपुरुष’ के बाद प्रभास की फिल्म ‘सालार’ (Salaar) का टीजर रिलीज हो चुका है. मेकर्स ने प्रभास के एक्शन से भरपूर फिल्म का टीजर (Salaar Teaser Video) रिलीज कर दिया है.  ‘सालार’ के टीजर में टीनू आनंद का दमदार डायलॉग सबका ध्यान खींच रहा है. फिल्म के टीजर में प्रभास (Prabhas) की दमदार झलक देखी गई है. प्रभास की ‘सालार’ पैन इंडिया 28 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Salaar Teaser
Salaar Teaser

Salaar के साथ प्रभास ने की धमाकेदार एंट्री

फिल्म ‘आदिपुरुष’ के सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब अभिनेता प्रभास की नई फिल्म ‘सालार’ (Salaar) का टीजर रिलीज हो चुका है. एक बार फिर प्रभास (Prabhas) अपने फैंस के लिए फिल्म ‘सालार’ (Salaar) की पहली झलक लेकर आ चुके है. इस फिल्म को K.G.F के डायरेक्टर प्रशांत नील (Prashanth Neel) ने डायरेक्ट किया है.

फिल्म ‘Salaar’ में एक्टर ‘टीनू आनंद’ का दमदार डायलॉग

फिल्म ‘सालार’ (Salaar) के टीजर में मशहूर फिल्म एक्टर और डायरेक्टर टीनू आनंद (Tinu Anand) विदेशी गैंगस्टर्स से घिरे हुए हैं. फिल्म में सभी ने अपने हाथों में हथियार पकड़े हैं. टीनू आनंद बिना किसी खौफ के कार के पास खड़े है. वो काफी बुलंद आवाज़ में कहते हैं, सिंपल इंग्लिश, नो कन्फ्यूजन. लॉयन, चीता, टाइगर, एलिफेंट, वेरी डेंजरस, बट नॉट इन जुरासिक पार्क.” इसके बाद फिल्म में प्रभास की दमदार एंट्री होती है.

‘Salaar पाँच भाषाओं में इस तारीख को होगी रिलीज…

फिल्म ‘सालार’ (Salaar)में प्रभास (Prabhas) की (राइफल लिए दुश्मनों से लड़ाई करते हुए) एक छोटी सी झलक दिखाई गई है. हालांकि ‘पृथ्वीराज सुकुमारन’ को पूरी तरह से नहीं दिखाया गया है. इस फिल्म में ‘पृथ्वीराज सुकुमारन’ (Prithviraj Sukumaraan) विलेन के किरदार में नजर आएंगे. इनके अलावा ‘श्रुति हासन’ (Shruti Haasan), ‘ईश्वरी राव’ (Easwari Rao), ‘जगपति बाबू’ (Jagapathi Babu), ‘श्रेया रेड्डी’ (Sriya Reddy) के साथ कई और सितारे फिल्म में शामिल है. फिल्म सालार को पाँच भाषाओं तेलुगू, मलयालम, हिंदी, तमिल और कन्नड़ में रिलीज किया जायेगा. ये फिल्म 28 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़े:- Bawaal Teaser: प्यार, इमोशन्स और ब्रेकअप कैमिस्ट्री से भरपूर ‘बवाल’ का टीजर रिलीज, वरुण धवन-जाहन्वी की जोड़ी जीत लेगी दिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *