Bollywood

Made In India: RRR की सक्सेस के बाद एसएस राजामौली ने किया अपनी नई फिल्म ‘मेड इन इंडिया’ का अनाउंसमेंट, भारतीय सिनेमा की बायोपिक होगी फिल्म, देखें VIDEO…

Director SS Rajamouli Announces New Film Made In India: बाहुबली 1, बाहुबली 2 (Baahubali) और आरआरआर (RRR) जैसी बड़ी फिल्मों का निर्देशन करने वाले फिल्म मेकर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) ने अपनी नई फिल्म की घोषणा कर दी है. उन्होंने मंगलवार को ‘मेड इन इंडिया’ (Made In India) का टीजर जारी कर दिया है. इस फिल्म का निर्देशन नितिन ककड़ कर रहे हैं. फिल्म के निर्माता राजामौली के बेटे एसएस कार्तिकेय  द्वारा किया जा रहा है. ‘मेड इन इंडिया’ हिंदी सिनेमा के जन्म और उत्थान को बड़े पर्दे पर लेकर आने वाली है. देखें टीजर VIDEO…

Made In India
SS Rajamouli Film Made In India

फिल्म मेकर्स ने ‘मेड इन इंडिया’ का टीजर जारी कर दिया है. फिल्म के टीजर में बताया जा रहा है कि भारतीय सिनेमा ने कई बायोपिक दी है यह फिल्म भारतीय सिनेमा की बायोपिक होगी. फिल्म का टीजर जारी कर एसएस राजामौली ने बताया कि कैसे इस फिल्म की कहानी सुनकर वह भावुक हो गये हैं.

दादा साहेब की बायोपिक होगी Made In India

राजामौली ने ट्विटर पर फिल्म का टीजर जारी करते हुए लिखा कि “जब मैंने इस फिल्म के बारे में सुना तो इसने मुझे इमोशनल रूप से इतना प्रभावित किया जितना किसी और चीज ने नहीं किया.बियोपिक बनाना अपने आप में ही बहुत मुश्किल है लेकिन भारतीय पिता के बारे में कल्पना करना और भी अधिक चुनौतीपूर्ण है. हमारे लड़के इसके लिए तैयार है. पूरे गर्व के साथ, प्रस्तुत करते हैं Made In India…” आपको बता दे, Father Of Indian Cinema के जनक ‘दादा साहेब फाल्के’ को कहा जाता है. दादा साहेब ने ही 1913 में राजा हरिश्चंद नाम की  पहली फीचर फिल्म बनाई थी. दादा साहेब ने लगभग 2 दशकों तक करीब 27 शॉर्ट्स फ़िल्में और 90 से अधिक पूरी फ़िल्में बनाई.

एसएस राजामौली की आरआरआर ने जीते सबसे अधिक अवार्ड

इस वीकेंड, एसएस राजामौली ने आरआरआर के लिए SIIMA 2023 में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवार्ड (तेलुगू) अपने नाम किया है. फिल्म ने हाल ही में मोस्ट एंटरटेनर फिल्म के लिए राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड भी जीता है. इसने एमएम कीरावनी ने सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन, कालभैरव ने सर्वश्रेष्ठ पुरुष पार्श्व गायक, सर्वश्रेष्ठ विशेष प्रभाव, सर्वश्रेष्ठ एक्शन निर्देशक और सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी पुरस्कार जैसी श्रेणियों में पांच और राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड भी अपने नाम किये हैं.

महाभारत पर क्या बोले एसएस राजामौली

एसएस राजामौली ने पिछले कुछ वर्षों में महाभारत पर अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के बारे में भी बात की है. उन्होंने हाल ही में मीडिया में खुलासा किया कि अगर वह इसे बनाएंगे तो इसके साथ पूरा न्याय करेंगे और इसे 10 भागों में बनाएंगे. उन्होंने कहा, ”अगर मैं महाभारत बनाने की बात पर पहुंच जाऊं तो देश में उपलब्ध महाभारत को पढ़ने में ही मुझे एक साल लग जाएगा. फिलहाल मैं केवल यह मान सकता हूं कि यह 10 भाग वाली फिल्म होगी. मैं जो भी फिल्म बनाता हूं. मुझे लगता है कि मैं अंततः महाभारत बनाने के लिए कुछ सीख रहा हूं. इसलिए यह मेरा सपना है और हर कदम उसी की ओर है.”

इन भाषाओं में Made In India होगी रिलीज

फिल्म ‘मेड इन इंडिया’ की स्टारकास्ट को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नही आई है. फिल्म को 6 भाषाओ में मराठी, तेलुगू, हिंदी, तमिल, मलयालम, और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया जायेगा.

यह भी पढ़े:- Ajay Devgan Love Triangle Story: जब अजय के लिए आपस में भिड़ गई थीं Karisma Kapoor Raveena Tandon, जानें दिलचस्प स्टोरी…

Chandani Chaurasia

Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *