Ajay Devgan Love Triangle Story: जब अजय के लिए आपस में भिड़ गई थीं Karisma Kapoor Raveena Tandon, जानें दिलचस्प स्टोरी…
Karisma Kapoor Raveena Tandon Fight For Ajay Devgn: अजय देवगन (Ajay Devgn) 90 के दशक के टॉप एक्टर में से एक हैं. अजय देवगन ने अपने करियर में एक से एक हिट फिल्में दिए हैं. वहीं अजय की लव स्टोरीज भी खूब सुर्खियां बटोरती थीं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अजय देवगन को लेकर रवीना टंडन (Raveena Tandon) और करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) के बीच कैट फाइट हो गई थी. हालांकि अजय देवगन उन दोनों में किसी के नहीं हो सके. अजय देवगन का लव ट्रायंगल उस वक्त भी खूब चर्चाओं में बना रहता था और आज भी. हालांकि इन सबके बावजूद अजय देवगन ने काजोल से शादी कर ली थी. आइए जानते हैं इस लव ट्रायंगल के बारे में…

फैंस अपने पसंदीदा सेलिब्रिटीज की रियल लाइफ के बारे में जानने के लिए बहुत उत्सुक रहते हैं. अक्सर हम सेलिब्रिटीज को लेकर ये सुनते हैं कि वो आज किसी स्टार को डेट कर रहे हैं और फिर किसी और के साथ उनका नाम जुड़ने लगता है. ऐसे में कई बार एक ही एक्टर को लेकर एक्ट्रेस में कैट फाइट भी होने लगती हैं, और वहीं पर लव ट्राएंगल लव स्टोरीज बनती है. एक्ट्रेस चाहे वो अभी की हो या 90 की दशक की, अक्सर एक्ट्रेस के बीच कैट फाइट के चर्चे होते ही रहते हैं. ये ट्रेंड कई सालों से ऐसे ही चलता आ रहा है. कभी किसी फिल्म के किरदार को लेकर, कभी फिल्म में अपनी फीस को लेकर तो कभी अपने ब्वॉयफ्रेंड को लेकर.
करिश्मा-रवीना के बीच अजय देवगन के लिए शुरू हुई थी कैटफाइट
लव ट्रायंगल स्टोरीज 70 की दशक से ऐसे ही चलती आ रही है. ऐसा ही कुछ हुआ था अभिनेता अजय देवगन को लेकर रवीना टंडन और करिश्मा कपूर के बीच. इनके इस लव ट्रायंगल के चर्चे उस वक्त भी खूब हुए थे और आज भी खूब होते है. ये उस वक्त की बात है जब अभिनेता अजय देवगन रवीना टंडन को डेट कर रहे थे और रवीना को छोड़कर करिश्मा कपूर के दीवाने हो चुके थे.
जब रवीना को छोड़ Ajay Devgn हुए थे करिश्मा कपूर के दीवाने
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जाता है कि करिश्मा कपूर से पहले अजय देवगन और रवीना टंडन एक दूसरे से प्यार करते थे, और एक दुसरे को डेट कर रहे थे. उस वक्त अजय देवगन और रवीना टंडन ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया था. उसी दौरान दोनों में प्यार हो गया था. एक वक्त ऐसा आया जब अजय देवगन करिश्मा कपूर के साथ फिल्में करने लगे तो वो करिश्मा कपूर के करीब आ गये थे. उसी दौरान मीडिया में अजय देवगन और करिश्मा कपूर की डेटिंग की खबरे आने लग लग गई थी. इस बात की खबर जब रवीना टंडन मिली तो उन्हें ये बात बर्दाश्त नहीं हुई और उन्हें करिश्मा कपूर से जलन होने लगी थीं.
View this post on Instagram
जब Ajay Devgn के लिए दोनों एक्ट्रेस ने दाव पर लगाया अपना करियर
उसी दौरान करिश्मा कपूर और रवीना टंडन साथ में एक फिल्म साइन कर चुकी थीं. उस फिल्म का नाम था ‘अंदाज अपना-अपना’ (Andaz Apna Apna). कहा जाता है कि फिल्म ‘अंदाज अपना-अपना’ के शूटिंग के दौरान दोनों एक्ट्रेस एक साथ बात करना तो दूर एक-दुसरे को देखना भी पसंद नहीं करती थीं. दोनों के ही बीच काफी नफरत भरी हुई थी. जिसकी वजह से फिल्म के डायरेक्टर को फिल्म की शूटिंग पूरी करने के लिए अच्छी-खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. उस वक्त ये खबरें मीडिया मे खूब सुर्खिया बटोर रही थी. बताया जाता है कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों एक्ट्रेस एक गाने की शूटिंग कर रही थीं. उस गाने के शूटिंग के दौरान दोनों एक्ट्रेस में हाथापाई हो गई. हालांकि, इस पुरी लव ट्रायंगल स्टोरी में सबसे दिलचस्प बात यह थी कि अभिनेता अजय देवगन ने कभी भी इन खबरों को हवा नहीं दी और ना कभी स्वीकार उन्हें किया. उन्होंने हमेशा करिश्मा कपूर और रवीना टंडन दोनों अभिनेत्रियों को अपना अच्छा दोस्त ही बताया. इसके बाद अजय देवगन ने एक्ट्रेस काजोल के साथ 24 फ़रवरी 1999 को सात फेरे लिए.
यह भी पढ़े:- Animal First Look: Ranbir Kapoor के ‘एनिमल’ लुक के साथ फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा, इस दिन देख सकेंगे टीजर…
