BollywoodWebseries

Jaane Jaan Movie Review: जयदीप अहलावत की जबरदस्त एक्टिंग पर टिकी करीना-विजय वर्मा की फिल्म, पढ़ें ‘जाने जान’ रिव्यू…

Kareena Kapoor Jaane Jaan Film Review In Hindi: करीना कपूर, (Kareena Kapoor) विजय वर्मा (Vijay Verma) और जयदीप अहलाव (Jaideep Ahlawat) की फिल्म ‘जाने जाना’ (Jaane Jaan) आज 21 सितंबर को ‘नेटफ्लिक्स’ (Netflix) पर रिलीज चुकी है. इस फिल्म को सुजॉय घोष (Sujoy Ghosh) ने डायरेक्ट किया है. कैसी है करीना कपूर की ओटीटी डेब्यू फिल्म जाने जान, पढ़ें हमारा रिव्यू…(Jaane Jaan Movie Review)

Jaane Jaan
Jaane Jaan Review

आज करीना कपूर का जन्मदिन है. आज ही के दिन करीना कपूर ने अपना ओटीटी पर डेब्यू कर लिया है. आज उनके जन्मदिन पर फिल्म ‘जाने जाना’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर दस्तक (Released) दे चुकी है. ये फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री है जो रहस्य, रोमांच से भरपूर है.

फिल्म (Film) – जाने जान (Jaane Jaan)

कलाकार (Star Cast)– करीना कपूर, विजय शर्मा, जयदीप अहलावत, सौरभ सचदेवा, नायशा खन्ना, करमा टकामा और लिन लैशराम

लेखक (Writer)– सुजॉय घोष और राज वसंत

निर्देशक (Director)– सुजॉय घोष

निर्माता (Producer)– जय शेवकरमानी, अक्षय पूरी, ह्यानवु थॉमस किम, एकता कपूर

रिलीज तारीख (Release Date)– 21 सितम्बर 2023

ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform)– नेटफ्लिक्स (Netflix)

इस जापानी उपन्यास से प्रेरित है Jaane Jaan फिल्म

करीना कपूर की फिल्म जाने जान ‘हिगाशिनो’ के जापानी उपन्यास ‘द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ से इंस्पायर है. फिल्म की कहानी काफी मनोरंजक है. फिल्म के निर्देशक सुजॉय घोष की स्क्रिप्ट अपने दर्शकों को बांधने का काम करती है. सुजॉय घोष और राज वसंत ने फिल्म के डायलॉग लिखे हैं जो बहुत अच्छे है.

फिल्म Jaane Jaan की स्टोरी..

फिल्म ‘जाने जाना’ में करीना कपूर (माया डिसूजा) के किरदार में नजर आ रही हैं. इस फिल्म की स्टोरी माया डिसूजा (Kareena Kapoor) के इर्द-गिर्द घूमती नजर आ रही है. माया डिसूजा अपने अतीत से भाग कर अपनी बेटी (Naisha Khanna) के साथ वेस्ट बंगाल के कलिमपोंग में पहुंचती हैं. इस फिल्म में माया डिसूजा अपने हाथों से अपने पति इंस्पेक्टर अजीत महात्रे (सौरभ सचदेव) का खून कर देती है.

जिसका सच माया डिसूजा के पड़ोसी नरेन (Jaideep Ahlawat) जो एक मैथ के टीचर होते हैं उसे इस बात का पता चल जाता है. लेकिन नरेन को माया से प्यार हो जाता है. हालांकि वह अपनी फीलिंग माया से बताने से डरता है. सब कुछ ठीक चल रहा होता है. तभी इस केस से जुड़े जांच अधिकारी करण आनंद (Vijay Verma) इंस्पेक्टर अजीत महात्रे के खून की जांच करते-करते माया डिसूजा के घर तक पहुंच जाता है.

इसके बाद पुलिस ऑफिसर को पता चलता है कि माया डिसूजा का पड़ोसी नरेन, उसका (Vijay Verma) का कॉलेज फ्रेंड है. इस केस में नरेन् माया डिसूजा की मदद करने का फैसला कर लेते हैं. इधर जांच अधिकारी (विजय वर्मा) को कुछ गड़बड़ होने का एहसास होता है. वह फैसला करता है कि जब तक इस केस की सच्चाई पता नही कर लेता तब तक वह शांत नही बैठेगा. अब क्या नरेन अपने दोस्त पुलिस ऑफिसर को सच बताएगा? आखिर क्यों नरेन ने माया डिसूजा की मदद करने का फैसला किया है. इन सारे सवालों के जवाब जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी.

जयदीप अहलावत के कंधों पर Jaane Jaan की जिम्मेदारी

अगर बात करे जयदीप अहलावत की एक्टिंग की तो उन्होंने इस फिल्म से यह बता दिया है कि उनके लिए कुछ भी करना इम्पोसिबल नहीं है. अगर फिल्म में कुछ देखने के लायक है तो वह है जयदीप की एक्टिंग. उन्होंने एक ही फिल्म के अंदर अपनी एक्टिंग के सारे रंग दिखा दिए हैं. उनको देखकर पता चल जाता है कि जयदीप कितने शानदार कलाकार हैं. वैसे तो सारी फिल्म ही उनके कंधे पर है लेकिन फिल्म के आखिरी सीन में उनका काम सबसे बेहतरीन है.

निराश कर रही है करीना-विजय की एक्टिंग

जब वी मेट में गीत का यादगार किरदार निभाने वाली करीना कपूर इस फिल्म में कुछ खास कमाल नही दिखा पाई हैं. उन्हें देख कर लग रहा है कि करीना अपने ‘कभी खुशी कभी गम’ वाले किरदार से बाहर ही निकल पाई हैं. हालांकि उनके पास यह एक बहुत अच्छा मौका था जब वह अपनी ‘गीत’ और ‘पूह’ वाली इन छवियों से बाहर निकलकर कुछ अलग कर सकती थी.

 

उन्होंने पूरी कोशिश की है इस तरह के रोल करने कि लेकिन एक्ट्रेस ने मौका गवां दिया. विजय वर्मा इस फिल्म में एक्टिंग और एक्सप्रेशन देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि वह अपनी लस्ट स्टोरीज वाले रोल से बाहर ही नहीं निकलना चाहते हैं. करीना विजय की जोड़ी ने काफी निराश किया है.

‘कहानी’ जैसी नहीं है ‘जाने जान’ की कहानी

फिल्म की कहानी की शुरुआत बहुत धीमे होती है. फिर फिल्म में रोमांच शुरू होता है. जब फिल्म देखने पर लगता है कि अब आगे क्या होने वाला है तभी फिल्म खत्म हो जाती है. फिल्म में थ्रिल और मिस्ट्री का सही से इस्तेमाल नहीं किया गया है. सुजॉय घोष की मर्डर मिस्ट्री फिल्म को सुनने पर विद्या बालन की ‘कहानी’ फिल्म की याद आ जाती है.

फिल्म के ट्रेलर को देखकर लग रहा था कि इस फिल्म फिल्म की कहानी विधा बालन की ‘कहानी’ जैसी ही होगी लेकिन सुजॉय घोष की इस फिल्म को देखने के बाद सिर्फ डिसपॉइंटमेंट के आलावा कुछ नजर नही आता है.

Jaane Jaan देखें या नहीं…

अगर आप जयदीप और उनकी एक्टिंग के दीवाने हैं तो आप इस फिल्म को जरुर देखें. हालांकि यह फिल्म मर्डर मिस्ट्री देखने वाले फैंस को निराश कर सकती है.

यह भी पढ़ें:- Dev Anand Bungalow: क्या सच में 400 करोड़ में बिक रहा है देव आनंद का आलीशान बंगला? आइये बताते हैं इसके पीछे की सच्चाई…

Chandani Chaurasia

Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *