Mission Raniganj Starcast Salary: Akshay Kumar से लेकर Parineeti Chopra तक, फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ फीस सुनकर चौंक जाएंगे…
Akshay Kumar Parineeti Chopra Mission Raniganj Starcast Salary: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की मोस्ट अवेटेड (Most Awaited) फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ (Mission Raniganj) 6 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है. फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अक्षय कुमार की ये फिल्म एक्शन, सैस्पेंस, और रोमांस से भरपूर होने वाली फिल्म है. अक्षय कुमार और परिणीति की चोपड़ा की इस जोड़ी ने साल 2019 में आई फिल्म ‘केसरी’ (Kesari) में अपनी बेहतरीन केमिस्ट्री से दर्शंकों का दिल जीत लिया था. वहीं एक बार फिर ये जोड़ी बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाली है. ऐसे में फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ में फिल्म की स्टारकास्ट (Akshay Kumar, Parineeti Chopra ) से लेकर (Ravi Kishan, Kumud Mishra) तक ने भारी भरकम फीस वसूली है. किस स्टार ने फिल्म के लिए कितनी फीस चार्ज की है. आइए जानते हैं…

अक्षय कुमार की ये फिल्म एक्शन, सैस्पेंस, और रोमांस से भरपूर होने वाली फिल्म है. अक्षय कुमार और परिणीति की चोपड़ा इस जोड़ी ने साल 2019 में आई फिल्म ‘केसरी’ (Kesari) में अपनी बेहतरीन केमिस्ट्री से दर्शंकों का दिल जीत लिया था. वहीं एक बार फिर ये जोड़ी बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाली है. ऐसे में फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ में उनकी फीस कितनी रही आइए जानते हैं.
जानिए Miaaion Raniganj की स्टारकास्ट की फीस
अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म का यानी 6 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है. अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा एक बार फिर पर्दे पर रोमांस करती नजर आएंगे. बता दें, ये फिल्म ‘माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल’ के लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है. साल 1989 में पश्चिम बंगाल (West Bengal) के रानीगंज कोयले की खान में फंसे 65 मजदूरों को जसवंत सिंह ने बाहर निकालकर उनकी जान बचाई थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि, फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ (Mission Raniganj) के स्टार-कास्ट कितनी फीस चार्ज की है. आइए जानते हैं…
Akshay Kumar ने Mission Raniganj के लिए वसूले इतने करोड़
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ (Mission Raniganj) में जसवंत सिंह गिल (Jaswant Singh Gill) का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म के लिए अक्षय कुमार ने जितनी फीस वसूली है वह सुनकर ही आपके होश उड़ जायेंगे. इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार ने 110 करोड़ रूपए चार्ज हैं.
View this post on Instagram
Parineeti Chopra: (Mission Raniganj)

परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ‘मिशन रानीगंज’ (Mission Raniganj) में जसवंत सिंह गिल (Jaswant Singh Gill) की पत्नी निर्दोष कौर (Nirdosh kaur) का किरदार में निभा रही हैं. इस फिल्म के लिए परिणीति चोपड़ा ने लगभग 3 करोड़ रुपये फीस चार्ज की हैं.
Ravi Kishan (रवि किशन)

फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ (Mission Raniganj) में भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन (Ravi Kishan) भी एक अहम किरदार में नजर आने वाले हैं. ऐसे में इस फिल्म के लिए भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन ने 55 लाख रुपये बतौर फीस चार्ज की हैं.
कुमुद मिश्रा (Kumud Mishra)

एक्टर कुमुद मिश्रा (Kumud Mishra) भी फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ (Mission Raniganj) में नजर आने वाले हैं. कुमुद मिश्रा सपोर्टिंग एक्टर के रूप में कई फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग करते नजर आ चुके हैं. इस फिल्म के लिए कुमुद मिश्रा ने 30 लाख रुपये बतौर फीस ली है.
दिव्येंदु भट्टाचार्य (Dibyendu Bhattacharya)

अभिनेता दिव्येंदु भट्टाचार्य (Dibyendu Bhattacharya) ने फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ (Mission Raniganj) में एक महत्वपूर्ण किरदार निभाया हैं. बता दें, दिव्येंदु भट्टाचार्य पिछले कुछ समय में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बतौर विलेन कई फिल्में और सीरीज करते नजर आए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म के लिए दिव्येंदु भट्टाचार्य ने लगभग 20 करोड़ रुपये फीस चार्ज किया हैं.
Pavan Malhotra (पवन मल्होत्रा)

पवन मल्होत्रा (Pavan Malhotra) फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ में एक मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म के लिए उन्होंने 15 लाख रुपये बतौर फीस चार्ज किया हैं.
Rajesh Sharma राजेश शर्मा (Mission Raniganj)

अभिनेता राजेश शर्मा (Rajesh Sharma) फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ में एक साइड रोल के किरदार में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म के लिए राजेश शर्मा ने 25 लाख रुपये फीस चार्ज किए हैं.
वरुण बडोला (Varun Badola)

टेलीविजन जगत से बड़े पर्दे पर अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता वरुण बडोला (Varun Badola) भी फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ (Mission Raniganj) में बतौर साइड एक्टर नजर आने वाले हैं. मीडिया में छपी एक रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म के लिए वरुण बडोला ने लगभग 10 लाख रुपये तक फीस चार्ज किया है.
