OTT September 2023: इस सितंबर Wheel of Time Season 2 से लेकर Friday Night Plan तक, ये वेब सीरीज और फिल्में होंगी रिलीज….
OTT September 2023 Web Series And Movies: प्राइम, (Amazon Prime) डिज़्नी हॉटस्टार, (Disney + Hotstar) नेटफ्लिक्स, (Netflix) सोनी लिव, (Sony Liv) इन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई धमाकेदार वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होने वाली है. ये फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भरपूर रोमांस और कॉमेडी का तड़का लगाने वाली है. (Upcoming Web series)

पिछले कुछ समय से ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का लोग भरपूर लाभ उठा रहे हैं. इन प्लेटफॉर्म्स पर दिखाए जाने वाली फिल्में और वेब-सीरीज ने दर्शकों के दिलों में अपनी अलग जगह बनाई है, अब जो लोग सिनेमाघरों में जाकर फिल्में नहीं देख पाते हैं. अब वह कोई भी वेब-सीरीज हो या फिल्म उसे घर में बैठकर इसका आनंद उठाते हैं. इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की डिमांड इतनी बढ़ चुकी है कि बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी फिल्में और वेब-सीरीज मेकर्स इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज कर रहे हैं. अक्सर कोई ना कोई फिल्म या वेब सीरीज हर महीने रिलीज होती रहती हैं. ऐसे ही कुछ नई वेब-सीरीज और फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर आ रही हैं. तो आइये आपको बताते है कि सितम्बर में कौन सी मूवी और वेब सीरिज किस प्लेटफार्म पर आ रही है…
Wheel of Time Season 2

इस सितंबर Amazon Prime पर ‘द व्हील ऑफ टाइम सीजन 2’ (The Wheel of Time) आ रही हैं. इस फैंटेसी एडवेंचर वेब सीरीज का पहला सीजन साल 2021 में रिलीज हुआ था. अब इसका दूसरा सीजन की रिलीजिंग डेट सामने आ गई हैं. बता दें कि इस फैंटेसी एडवेंचर सीरीज का पहला सीजन ‘प्राइम’ पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज में एक हैं. जानकारी के अनुसार, (The Wheel of Time Season 2) को 1st सितंबर को ‘प्राइम’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा. ये फैंटेसी एडवेंचर सीरीज करीबन 240 से अधिक देशों में एक साथ ही रिलीज की जाएगी. ये सीरीज ‘रॉबर्ट जॉर्डन’ (Robert Jordan) के सबसे ज्यादा बिकने वाली नॉवेल के उपर आधारित है.
OTT September 2023: Scam 1992

फिल्म मेकर्स हंसल मेहता (Hansal Mehta) अपनी जबरदस्त सीरीज स्कैम (Scam) 1992 की सफलता के बाद, अब ‘स्कैम 2003ः द तेलगी स्टोरी’ के साथ लौट आए हैं. ये कहानी 30 हजार करोड़ का स्टैंप पेपर घोटाले के उपर बेस्ड स्टोरी हैं. इस सीरीज को ‘सोनी लिव’ (Sony Liv) पर 2 सितंबर को रिलीज किया जा रहा हैं.
OTT September 2023: Friday Night Plan

जूही चावला (Juhi Chawla) और बाबिल खान (Babil Khan) स्टारर कॉमिक फिल्म ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ (Friday Night Plan) 1 सितंबर को ‘नेटफ्लिक्स’ (Netflix) पर रिलीज की जाएगी. इसकी जानकारी नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया पेज पर दी हैं. फिल्म ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ में बाबिल खान, (Babil Khan) अहम रोल में नजर आएंगे. बता दे, इस फिल्म को फरहान अख्तर, (Farhan Akhtar) और रितेश सिधवानी (Ritesh Sidhwani) ने ‘प्यार और हंसी की मेमोरेबल जर्नी’ के रूप में बनाया गया है. ये फिल्म ‘कॉमेडी-ड्रामा’ पर बेस्ड है. फिल्म की कहानी में दो भाइयों के अटूट रिश्ते को दिखाया जाएगा.
Film: Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani
View this post on Instagram
हाल ही में रिलीज हुई रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की सुपरहिट फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ बाक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के साथ-साथ अब ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘अमेज़ॅन प्राइम’ पर सितंबर में रिलीज होने के लिए तैयार है. ये उन दर्शकों के लिए खुशी की बात है, जिन्होंने अभी तक यह फिल्म नहीं देखी हैं.
‘The Freelancer’ (Disney + Hotstar)

‘द फ्रीलांसर’ (The Freelancer) वेब-सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो चुका हैं, और अब ये सीरीज 1 सितंबर को डिज़्नी हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) पर रिलीज होने वाली हैं. इस सीरीज की स्टोरी भारत से सीरिया गई लड़की की कहानी के उपर आधारित हैं. ये सीरीज दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है. बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार अनुपम खेर (Anupam Kher) सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मोहित रैना, (Mohit Raina) इस सीरीज के अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे. बता दें, ‘द फ्रीलांसर’ सीरीज में ये दिखाया जाएगा कि कैसे एक आईएस ऑफिसर (IAS Officer) अपने देश की लड़की को अपने देश भारत में वापस लाएँगें.
यह भी पढ़े:- Sridevi Birth Anniversary: Google ने खास अंदाज में एक्ट्रेस को किया याद, खूबसूरती देख नहीं हटेगी निगाहें…
