Bollywood

Sunny Deol – Anil Kapoor : जब सनी देओल ने दबा दिया था अनिल कपूर का गला, अनिल ने एक्टर के मुंह पर थूक कर लिया था बदला !

Sunny Deol – Anil Kapoor fight: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल  (Sunny Deol) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) एक-दूसरे को देखना भी पसंद नहीं करते हैं. ये बात सुनकर शायद आपको यकीन करना मुश्किल होगा. लेकिन सनी देओल और अनिल कपूर (Sunny Deol Anil Kapoor Movie) के बीच चल रहा ये वॉर सालों पुराना है. इतना ही नहीं एक बार तो अनिल कपूर ने सनी देओल के मुंह पर तक थूक दिया था. आइए जानते हैं सनी देओल और अनिल कपूर के बीच के झगड़े से जुड़ा ये किस्सा …

Sunny Deol Anil Kapoor fight
Sunny Deol Anil Kapoor fight

Sunny Deol – Anil Kapoor ने साथ में किया है काम

सनी देओल (Sunny Deol) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) दोनों ही आज के समय में बड़े स्टार है। दोनों ही स्टार्स का एक बॉलीवुड (Bollywood) बैकग्राउंड है। सनी देओल धर्मेन्द्र (Dharmendra) के बेटे है तो अनिल कपूर बोनी कपूर (Bonny Kapoor) के भाई है। दोनों ही स्टार्स ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग ही पहचान बना राखी है। आज दोनों ही स्टार्स के बच्चे भी बॉलीवुड में अपने कदम जमा चुके है. दोनों ने साथ में 3 फिल्मे भी की है लेकिन 3 फिल्मो के बाद इन दोनों ने कभी एक साथ काम नही किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

Sunny Deol – Anil Kapoor  की लड़ाई की वजह बनी थी ये फिल्म

सनी देओल (Sunny Deol) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) की एक साथ 1989 में जोशीले (Joshilaay) फिल्म आई थी. इस फिल्म का पोस्टर आते ही दोनों में विवाद शुरू हो गया था। दरसल इस फिल्म में सनी देओल ने दमदार रोल निभाया था इसके बावजूद फिल्म के पोस्टर में अनिल कपूर का नाम सनी देओल से उपर लिखा गया था। कहा जाता है कि इस फिल्म के पोस्टर को अनिल के भाई बोन्नी कपूर (Bonny Kapoor) ने बनवाया था। यह बात सनी को बिलकुल पसंद नही आई थी और इस बात से धर्मेन्द्र (Dharmendra) भी काफी नाराज हुए थे।

Sunny Deol ने Anil Kapoor का जोर से दबा दिया था गला !

अनिल कपूर (Anil Kapoor) और सनी देओल (Sunny Deol) की पहली फिल्म ‘राम अवतार’ (Ram Avtar) थी. ये फिल्म साल 1988 में आई थी। फिल्म जोशीले (1989) से शुरू हुआ विवाद इस फिल्म में भी साफ साफ देखने को मिला था। दरअसल फिल्म के एक सीन में इन दोनों के बीच में (Sunny Deol Anil Kapoor) लड़ाई होती है, जिसमें सनी देओल को अनिल कपूर का गला दबाना था। इस सीन को करते हुए सनी देओल इतने जोश में आ गये थे कि उन्होंने अनिल कपूर का गला जोर से दबा दिया था।

अनिल कपूर ने मचा दिया था हंगामा

इसके बाद जैसे ही शूट खत्म हुआ तो अनिल कपूर ने सेट पर हंगामा मचा दिया। उन्होंने हल्ला मचा दिया कि सनी ने उनका गला जान बुझ कर दबाया था। इस बात से सनी नाराज हो गये थे और ये बात सुन कर वहा मोजूद सभी लोग हैरान हो गये. जब ये बात मीडिया में आई तो आग की तरह फेल गई। और इसके बाद जब अनिल ने ये बात मीडिया में रखी तो इस बात से सनी और भी ज्यादा नाराज हो गये थे और यहां से इन दोनों की लड़ाई शुरू हुई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anilskapoor (@anilskapoor)

जब Anil Kapoor ने Sunny Deol के मुंह पर थूका
इसके बाद इन दोनों ने इंतकाम (Intaqaam) फिल्म साइन की। गला दबाने के उस वाकया के बाद ये दोनों स्टार्स एक दुसरे के साथ काम नही करना चाहते थे। लेकिन ‘इंतकाम’ फिल्म के निर्देशक राजकुमार कोहली (Rajkumar Kohli) जो अनिल और सनी के बहुत अच्छे दोस्त थे। कोहली के कहने पर दोनों ने एक साथ काम करने का फैसला किया. फिल्म की शूटिंग के दौरान अनिल कपूर (Anil Kapoor) को सनी  के उपर जोर-जोर से चिल्लाना था।

Sunny Deol के समझाने पर भी नहीं माने Anil Kapoor

सीन करते वक्त अनिल कपूर सनी के मुह के इतने करीब आ गये थे कि डायलॉग बोलते वक्त उनका थूक सनी देओल (Sunny Deol) के मुह पर गिरने लगा। सनी ने अनिल को खूब समझाया कि अपने डायलॉग सही से बोले या धीरे बोले ताकि बोलते वक्त उनके मुह पर थूक न जाये। लेकिन अनिल कपूर उनकी बात को इग्नोर कर डायलॉग बोलते रहे।

Sunny Deol – Anil Kapoor ने साथ काम न करने की खाई थी कसम
सीन की शूटिंग के वक्त सनी (Sunny Deol) इतना गुस्सा हो गये थे कि उन्होंने अनिल कपूर (Anil Kapoor) का कॉलर पकड़ लिया। दोनों के बीच झगड़ा बढ़ता देख टीम मेम्बर को बीच में आकर दोनों को रोकना पड़ा। इस लड़ाई के बाद दोनों ने फिर कभी साथ में काम न करने का फैसला लिया। इतना ही नही इस झगडे़ के बाद धर्मेन्द्र (Dharmendra) ने खुद आकर सनी को फिर कभी अनिल कपूर के साथ काम नही करने की चेतावनी दी थी. इस वजह से दोनों ने 35 सालो से एक साथ काम नही किया है।

यह भी पढे:- Salman Khan Kissa : जब सलमान खान को सेट पर नहीं मिलती थी बैठने तक के लिए कुर्सी, मोहनीश के कानों में कही थी ये बात…

Chandani Chaurasia

Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *